UPSC CAPF AC भर्ती: सैलरी ₹1 lakh महीने, जल्द करें अप्लाई

केंद्रीय लोक सेवा आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों जैसे सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) में भर्ती के लिए Notification को जारी कर दिया गया है। इसके लिए आयोग 24-04-2024 से 14-05-2024 तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू करने जा रहा है।

UPSC CAPF Recruitment

Exam NameCentral Armed Police Forces Examination (CAPF Exam)
Exam Conducting AuthorityUPSC (Union Public Service Commission)
Exam LevelNational
Starting Date24-04-2024
Last Date to Apply14-05-2024
UPSC CAPF Exam Date04-08-2024

UPSC CAPF Exam

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हर साल ग्रेड ए अधिकारियों (सहायक कमांडेंट) के लिए पात्र व्यक्तियों की भर्ती के लिए हर साल सीएपीएफ एसी परीक्षा आयोजित करता है। इस एग्जाम के जरिये विभिन्न पदों पर भरी की जाती है।

UPSC CAPF Bharti Apply Online

UPSC CAPF Exam Pattern

UPSC BSF/SSB/CISF/CRPF/ITPP में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है। UPSC CAPF भर्ती के लिए चयन परीक्षा का आयोजन चार भागो में किया जायेगा।

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्सा मानक परीक्षण
  • साक्षात्कार
  • अंतिम मेधा सूची

सीएपीएफ लिखित परीक्षा के दौरान चयनित उम्मीदवारों को अगली परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा। जिसके बाद फिजिकल एंड मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए शार्ट लिस्ट किया जायेगा।

परीक्षा यूपीएससी द्वारा अधिसूचित परीक्षा पैटर्न के आधार पर आयोजित की जाती है। नीचे दी गई सारणी की मदद से आप UPSC CAPF AC Exam Pattern को समझ सकते हैं

प्रश्न पत्रप्रश्नपत्र का नामसमयअंक
पेपर- IGeneral Ability & Intelligence2 घंटे –
10:00 Am से 12:00 PM
250 अंक
पेपर- IIGeneral Studies, Essay & Comprehension3 घण्टे – 2:00 PM से 5:00 PM200 अंक

UPSC CAPF Interview/Personality Test

उम्मीदवारों का लिखित, शारीरिक और चिकित्सक तीनो परीक्षाओ में सफल होने के बाद साक्षात्कार या व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया जाता है, जो की 150 अंको का होता है। इस फाइनल टेस्ट के बाद एक List को तैयार किया जाता है। जिस से ये पता चलता है कि बीएसएफ,सीआरपीएफ, आईटीबीपी और एसएसबी, सीआईएसएफ जैसे सशस्त्र बलों में चयनित उम्मीदवारों की प्राथमिकता क्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *