UP Police Exam Dates : उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा स्थगित की गई परीक्षा के लिए नई तारीख को जारी कर दिया गया है। इस एग्जाम को पिछली बार फरबरी में आयोजित किया गया था, लेकिन गड़बड़ी के चलते परीक्षा को रद्द कर दिया गया। उत्तर प्रदेश में स्थगित की गई पुलिस भर्ती परीक्षा अब अगले महीने होगी.
इस परीक्षा के जरिये उत्तरप्रदेश विभाग में लगभग 60,244 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इसके लिए पिछले साल नवंबर-दिसंबर महीने में योगी सरकार ने परीक्षा के लिए सुचना जारी की थी। फरवरी में पुलिस के 60,244 पदों के लिए परीक्षा भी आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया था।
उत्तरप्रदेश सिपाही पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा की नई तारीख जारी
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने UP Police Bharti के लिए परीक्षा को छह महीने के भीतर कराने की घोषणा की थी. इसी वजह से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने भर्ती के लिए नई तारीख का ऐलान कर दिया है। परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को कराई जाएगी.
एक शिफ्ट में 12 लाख उम्मीदवार
यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों के लिए लगभग 48 लाख लोगो ने आवेदन किया था। परीक्षा के लिए राज्य सरकार ने 69 जिलों में लगभग 6500 परीक्षा केंद्र बनाये है।