Govt Schemes For Girl Child: बेटियों को नई दिशा देने के उद्देस्य से केंद्र और राज्य सरकारों दौरा कई तरह की सरकारी योजनाए चलाई जा रही है. इस योजना के जरिये बालिकाओ को आर्थिक, स्वस्थ्य जैसी सुविधाओं को प्रदान करना है. आज हम आपको सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही योजनाओ के बारे में बता रहे है.

इन सभी योजनाओ को खास कर बालिकाओ के लिए शुरू किया गया है. जिसका लाभ जन्म से लेकर स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाओ को मिलेगा. स्कीम का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आज हम आपको सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही है योजनाओं के बारे में बताएंगे.
लाडली लक्ष्मी योजना
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) को शुरू किया गया है. इस योजना के तहत राज्य की बेटियों को लाभ मिलेगा. इस योजना की शुरुआत वर्ष 2007 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी. इस योजना के तहत सरकार डरा बालिकाओ को स्कालरशिप भी प्रदान की जा रही है, जिसके तहत 6वीं कक्षा में प्रवेश पर 2,000 रुपये, 9वीं कक्षा के प्रवेश पर 4,000 रुपये और 12 वीं में प्रवेश पर 6,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही है.
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) एक स्मॉल सेविंग स्कीम है. जिसमे बच्ची के जन्म से लेकर 10 साल तक की बेटी के लिए निवेश करने की सुविधा मिलती है। जिसमे निवेश की गई राशि पर 7.6 फीसदी का ब्याज दिया जाता है. इसमें कम से कम 1 साल में 250 रूपए से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इस सरकारी स्कीम कम 18 साल के लिए निवेश करना होता है और जब बेटी 18 साल की हो जाती है तब स्कीम में से जमा राशि को ब्याज के साथ निकाल सकते है.
सीबीएससी उड़ान स्कीम
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Human Resource Development Ministry) के द्वारा सीबीएससी उड़ान स्कीम (CBSE UDAN SCHEME) को शुरू किया गया है. इस स्कीम के जरिये बालिकाओ को ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई की सुविधा प्रदान की जा रही है. इस स्कीम में विभाग द्वारा टैबलेट भी दिया जाता है, जिसमे फ्री स्टडी मटेरियल होता है.
इस योजना का लाभ मान्यता प्राप्त बोर्ड की ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्र आवेदन कर सकती है. इस योजना का लाभ केवल भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित (पीसीएम) स्ट्रीम वाले छात्र और छात्राओं को ही मिलेगा.
माजी कन्या भाग्यश्री योजना
महाराष्ट्र सरकार बेटियों को आर्थिक सहायता देने के लिए माजी कन्या भाग्यश्री योजना (Maji Kanya Bhagyashree Scheme) को शुरू किया गया है. इस योजना के तहत लाभार्थी लड़की और उसकी मां का ज्वाइंट बैंक अकाउंट खोला जाता है. जिसके बाद बेटी को 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और 5,000 रुपये का ओवर ड्राफ्ट (OverDraft) की सुविधा भी प्रदान की जा रही है.
बालिका समृद्धि योजना
बालिका समृद्धि योजना (Balika Samridhi Yojana) के जरिये बेटी के जन्म पर 500 रूपए की सहायता राशि दी जा रही है. योजना का लाभ लेने के लिए पोस्ट ऑफिस में बैंक अकाउंट खोलना होगा. जिसके बाद सरकार द्वारा राशि को बैंक खाते में भेजा जायेगा, सरकार द्वारा इस राशि पर ब्याज भी दिया जायेगा. बेटी के 18 साल पुरे होने पर राशि को निकाला जा सकता है.
सीबीएसई उड़ान योजना
सीबीएसई उड़ान योजना को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है, जो एक लोकप्रिय कल्याणकारी योजना है. इस योजना का मकसद वंचित छात्राओं को उचित मार्गदर्शन प्रदान करना है. इसके साथ ही उन्हें इंजीनियरिंग के क्षेत्र के साथ विभिन्न विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में मदद भी प्रदान की जाएगी.
देश की राज्य और केंद्र सरकार द्वारा महिलाओ के लिए विभिन्न तरह की योजनाओ को शुरू किया है. बालिकाओं के लिए विभिन्न सरकारी योजनाएं न केवल बालिकाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती हैं, बल्कि शिक्षा योजनाएँ भी सुनिश्चित करती हैं. इन योजनाओ का लाभ केवल महिलाओ को ही मिलता है.
मेरा नाम उत्तम यादव है और में मैं पिछले 1 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ। इसके साथ ही सामान्य विषयो पर भी लिखना पसंद करता हु।