केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2024 | Kedndriya Vidyalaya Admission Form

Sarkar Yojana Team
10 Min Read

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म (Kedndriya Vidyalaya Admission Form) को जारी कर दिया गया है। कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म केंद्र विद्यालय संगठन द्वारा जारी कर दिये गए हैं। इसके साथ सरकार द्वारा एडमिशन नोटिफिकेशन्स और गाइडलाइन्स को भी जारी किया गया है, जिसको आप केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस लेख में केंद्रीय विद्यालय एडमिशन से जुडी सभी जानकारी को आपके साथ साँझा कर रहे है।

नोटिफिकेशन्स और गाइडलाइन्स में एडमिशन से सम्बंधित निर्देश दिए जायेंगे, हर वर्ष इनमें कुछ न कुछ बदलाव किया जाता है, जिसके माध्यम से बच्चे एडमिशन ले पाएंगे। यदि आप कक्षा 11 में एडमिशन लेना चाहते है तो 10वी कक्षा के बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकते है।

Kedndriya Vidyalaya Admission Form

प्रवेशकेंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
संगठनकेंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS)
कक्षाएँकक्षा 1 से कक्षा 11
कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु6 साल
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटkvsangathan.nic.in

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन

केवीएस एडमिशन कक्षा 1(KVS admission to Class 1) में प्रवेश एक ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली और प्राथमिकता श्रेणी प्रणाली पर आधारित है। सभी कक्षाओं में एडमिशन (Kedndriya Vidyalaya Admission) के लिए अलग अलग प्रक्रिया है, इसमें लाटरी को निकाल कर बच्चो को एडमिशन दिया जाता है। केंद्रीय विद्यालय एक बहुत ही बड़ा संगठन है जिसमे देश के कुल 1245 और विदेश में 3 स्कूल KV स्कूल शामिल है।

KV में admission हेतु कक्षा a से लेकर 11 तक में एडमिशन ले सकते है, इसके लिए एडमिशन फॉर्म जल्द ही केंद्र विद्यालय संगठन द्वारा जल्द जारी कर दिए जायेंगे। हर साल इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा को आयोजित किया जाता है। इसमें केवल कक्षा 11 को छोड़कर सभी परीक्षाओ को ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाता है।

यदि आप भी अपने बच्चों को Kedndriya Vidyalaya में Admission करवाना चाहते है तो एडमिशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है। जिसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर विजिट करना होगा।

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म हेतु पात्रता

अगर आप भी केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन (Kedndriya Vidyalaya Admission) लेना चाहते है तो आप को दिए गए निर्देशों के अनुसार इसकी पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है। जिसके बाद आप आसानी से आवेदन फॉर्म को भर के दाखिला ले सकते है।

  • विदेशी नागरिको के बच्चे व भारतीय बच्चे
  • कक्षा 2 और 11वी के छात्र सीधा एडमिशन ले सकते है।
  • कक्षा 10वी व 12वी में एडमिशन लेना हेतु पहले वाली कक्षा में 55% से पास होना बहुत जरूरी है।
  • छात्र ने कक्षा 9 की परीक्षा में 6.5 CGPA से उत्तीर्ण किया हो।
  • विद्यार्थी कक्षा 11 हेतु तभी एडमिशन किया जा सकेगा जब 10वी का परिणाम घोषित हो जायेगा।
  • सीबीएसई बोर्ड से पढ़ने वाले विद्यार्थी पात्र हैं।

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन हेतु जरुरी दस्तावेज

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन लेते समय जरुरी दस्तावेज का होना जरुरी है, इसके साथ KV में एडमिशन के लिए केंद्र विद्यालय संगठन बोर्ड ने आयु सीमा भी निर्धारित की है।

  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आयु प्रमाण पत्र अनिवार्य
  • विकलांगता सर्टिफिकेट (जो भी बच्चे विकलांग हो)
  • कक्षा 1 में एडमिशन ले रहे बच्चे के लिए ऑथॉरिज़ेड अथॉरिटी से जारी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • जो भी अभिभावक सेना से जुड़े है उनका रिटायर होने का सर्टिफिकेट
  • SC/ST, पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए जातिप्रमाण पत्र
  • जिन छात्रों के माता पिता KV संघठन में काम कर रहे है उनके सम्बन्ध होने का सर्टिफिकेट अनिवार्य

केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश के लिए आयु सीमा

कक्षाप्रवेश वांछित वर्ष के 31 मार्च को न्यूनतम आयुप्रवेश वांछित वर्ष के 31 मार्च को अधिकतम आयु
कक्षा 16 वर्ष*8 वर्ष
कक्षा 26 वर्ष8 वर्ष
कक्षा 37 वर्ष9 वर्ष
कक्षा 48 वर्ष10 वर्ष
कक्षा 59 वर्ष11 वर्ष
कक्षा 610 वर्ष12 वर्ष
कक्षा 711 वर्ष13 वर्ष
कक्षा 812 वर्ष14 वर्ष
कक्षा 913 वर्ष15 वर्ष
कक्षा 1014 वर्ष16 वर्ष

NOTE – कक्षा 11 में एडमिशन के लिए कोई आयु सिमा नहीं है बसर्ते छात्र कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले वर्ष में प्रवेश ले रहा हो।

केंद्रीय विद्यालय प्रवेश तारीख 2024-25 (KVS Admission Schedule)

कार्यक्रमतारीख (संभावित)
केवीएस एडमिशन विज्ञापन जारी करने की डेटमार्च 2024
केवी एडमिशन कक्षा 1 शुरूआत की तारीख (Start of KV admission 2024 for Class 1)मार्च 2024
कक्षा 1 के लिए केवीएस प्रवेश पत्र जमा करने की अंतिम तिथिअप्रैल, 2024
पंजीकृत उम्मीदवारों की अनंतिम चयन और प्रतीक्षा सूची की घोषणाअप्रैल 2024 (पहली सूची)अप्रैल 2024 का अंतिम सप्ताह
अनारक्षित सीटों के लिए प्राथमिकता सेवा श्रेणी के अनुसार उम्मीदवारों की अनंतिम चयन सूची की घोषणाअप्रैल, 2024
ऑनलाइन मोड में पर्याप्त आवेदन प्राप्त नहीं होने पर आरटीई प्रावधानों, एससी / एसटी और ओबीसी (एनसीएल) के तहत किए जाने वाले प्रवेश के लिए ऑफ़लाइन पंजीकरण के लिए दूसरी अधिसूचना की विस्तारित तिथिअधिसूचना- मई 2024रजिस्ट्रेशन- मई 2024सूची और प्रवेश का प्रदर्शन – मई 2024
कक्षा-II से आगे (कक्षा XI के अलावा) के लिए पंजीकरण – ऑफलाइन मोड मेंअप्रैल 2024 के पहले सप्ताह से अप्रैल 2024 के दूसरे सप्ताह तक
कक्षा II के बाद की सूची की घोषणाअप्रैल 2024
कक्षा II और बाद की कक्षाओं में प्रवेश के लिएअप्रैल 2024
ग्यारहवीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश की अंतिम तिथिजून 2024
केवी छात्रों के लिए: 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए पंजीकरणदसवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के 10 दिनों के भीतर
केवी छात्र: कक्षा-XI के लिए प्रवेश सूची का प्रदर्शन और प्रवेशदसवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के 20 दिनों के भीतर
गैर-केवी छात्र: पंजीकरण, प्रवेश सूची का प्रदर्शन और ग्यारहवीं कक्षा में ग्यारहवीं कक्षा में केवी के छात्रों के प्रवेश के बाद
कक्षा – XI में प्रवेश की अंतिम तिथिसीबीएसई दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने की तारीख से 30 दिन तक

केन्द्रीय विद्यालय आरक्षण प्रणाली (Kendriya Vidyalaya Reservation System)

श्रेणीआरक्षित सीट
अनुसूचित जाति (एससी)15%
अनुसूचित जनजाति (एसटी)7.5 %
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी-एनसीएल)27%
शारीरिक रूप से अक्षम (पीएच)3%

केवी प्रवेश के लिए फीस (Kendriya Vidyalaya 2024 Fees)

प्रवेश शुल्क25.00 रूपये
पुन: प्रवेश शुल्क100.00 रूपये
ट्यूशन शुल्ककक्षा IX और X (बालक)200.00 रूपये
कक्षा XI और XII वाणिज्य और मानविकी (बालक)300.00 रूपये
कक्षा XI और XII विज्ञान (बालक)400.00 रूपये
कंप्यूटर फंडकक्षा 3 से आगे जहाँ भी कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जा रही है100.00 रूपये
कंप्यूटर विज्ञान शुल्क। (वैकल्पिक विषयों के लिए) + 2 चरण150.00 रूपये
विद्यालय विकास निधि (कक्षा I – XII)500.00 रूपये

FAQs

केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

केंद्रीय विद्यालय आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in है।

KV कक्षा 1 में एडमिशन की प्रवेश प्रक्रिया क्या है ?

केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसके बारे में सभी जानकारी विस्तार से प्रदान की गोई है।

केन्द्रीय विद्यालय में कितनी सीटें रिज़र्व की गयी हैं?

KV schools में जाती के आधार पर SC वर्ग के छात्रों के लिए 15%, ST वर्ग छात्रों के लिए 7.5%, OBC वर्ग के लिए 25% और विकलांग छात्रों के लिए 3 % सीटें रिजर्व की गयी हैं।

निष्कर्ष

Kendriya Vidyalaya Admission के लिए हर साल परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसके लिए विद्यालय संगठन द्वारा नोटिफिकेशन को जारी कर दिया जायेगा। जो भी माता पिता अपने बच्चो का एडमिशन करवाना चाहते है वे सभी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आज के लेख में केंद्रीय विद्यालय एडमिशन से जुडी सभी जानकारी को आपके साथ साँझा कर रहे है। आशा करते है की ये लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

आज के लेख में केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के बारे में विस्तार से बताया। आशा करते है की आपको इस लेख से सभी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप भी अपने बच्चो का KV School में admission करवाना चाहते है तो form को डाउनलोड कर सकते है।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट sarkari yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Share This Article
Leave a comment