Senior Citizen Card Registration : सीनियर सिटीजन कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन

Senior Citizen Card Registration: केंद्र सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीनियर सिटीजन कार्ड योजना की शुरुआत की है. इस कार्ड के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे और छूटों का लाभ उठाने का एक महत्वपूर्ण साधन है. बहुत से लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं है, ऐसे में विस्तार से बताएंगे, जैसे इसके लिए कैसे आवेदन करना है, क्या दस्तावेज़ चाहिए, और इसके लाभ क्या हैं.

Senior Citizens Card Benefits in India

इस स्पेशल आईडी कार्ड के जरिये वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं दी जाती है, जैसे की इनकम टैक्स रिटर्न भरने में राहत, एफडी करने पर सामान्य नागरिक से ज़्यादा ब्याज़ मिलेगा. इसके साथ सरकारी हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज की सुविधा और प्राइवेट हॉस्पिटल्स में रियायती दरों पर इलाज किया जाता है।

Senior Citizen Card

योजना का नामसीनियर सिटीजन कार्ड
लाभार्थीवरिष्ठ नागरिक, जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है
लाभकई सारी सरकारी सेवाओं में छूट
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटसभी राज्यों की अलग-अलग वेबसाइट है
होमपेजयहाँ क्लिक करें

सीनियर सिटीजन कार्ड क्या है?

सीनियर सिटीजन कार्ड को सरकार द्वारा जारी किया जाता है जो की प्रमाणित करता है कि नागरिक कि आयु 60 वर्ष या इससे अधिक है. इस कार्ड का इस्तेमाल सरकारी और निजी सुविधाओं में पहचान के रूप में किया जा सकता है. सीनियर सिटीजन कार्ड के जरिये किसी भी सरकारी कार्यालय, रेलवे स्टेशन, या अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों को विशेष लाभ दिए जाते है. इस कार्ड का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट या अपने राज्य के ‘सेवा केंद्र’ पर जाके 10 रुपये की जमा राशि के साथ एक आवेदन पत्र जमा करना होगा।

सीनियर सिटीजन की उम्र क्या होनी चाहिए?

आयकर अधिनियम, 1961 के मुताबिक, 60 साल से ज़्यादा उम्र और 80 साल से कम उम्र के लोगों को सीनियर सिटीजन माना जाता है. जो लोग 80 साल से ज़्यादा उम्र के है उन्हें सुपर सीनियर सिटीजन कहा जाता है. ट्रेनों में पुरुष सीनियर सिटीजन को 40 फीसदी और महिला सीनियर सिटीजन को करीब 50 फीसदी की छूट मिलती है।

वरिष्ठ नागरिक कार्ड के कुछ और फायदे

  • भारतीय रेलवे टिकटों पर छूट
  • आईआरसीटीसी काउंटर पर टिकट बुक करना आसान
  • उड़ानें और सार्वजनिक बस पास या टिकट बुक करते समय छूट
  • सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों, अदालतों आदि में प्राथमिकता वाली सेवाएं
  • उपयोगिता बिलों पर छूट
  • वृद्धाश्रम का लाभ
  • इनकम टैक्स में राहत
  • एमटीएनएल और बीएसएनएल इंस्टॉलेशन में प्राथमिकता

Senior Citizen Card राज्यवार लिस्ट और आवेदन लिंक

राज्यआवेदन लिंक
आंध्र प्रदेशhttps://apdascac.com/
अरुणाचल प्रदेशhttps://ardistricts.nic.in/
असमhttps://rtps.assam.gov.in/site/service-apply/issuance-of-senior-citizen-certificate
अंडमान और निकोबार द्वीपhttps://edistrict.andaman.gov.in/
बिहार
छत्तीसगढ़https://www.cgstate.gov.in/
चंडीगढ़http://sampark.chd.nic.in/
दादरा एवं नगर हवेली
दिल्लीhttp://seniorcitizen.delhipolice.gov.in/
गोवाhttps://goaonline.gov.in/
गुजरातhttps://www.digitalgujarat.gov.in/CitizenNew/CitizenServicesNew.aspx
हरियाणाhttps://saralharyana.gov.in/
हिमाचल प्रदेशhttps://himachalforms.nic.in/
झारखंडhttp://jharsewa.jharkhand.gov.in/
जम्मू और कश्मीरhttps://www.jk.gov.in/jammukashmir/?q=content/application-form-issue-identity-card-senior-citizen
कर्नाटकhttps://sevasindhu.karnataka.gov.in/
केरल
मध्य प्रदेशhttp://www.home.mp.gov.in/
लद्दाख
लक्षद्वीप
महाराष्ट्रhttps://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/
मणिपुरhttps://imc.mn.gov.in/
मेघालयhttps://eastkhasihills.gov.in/
मिज़ोरमhttps://serviceonline.gov.in/
नागालैंड
ओडिशाhttps://csc.lokaseba-odisha.in/
पंजाबhttp://edistrict.punjabgovt.gov.in/
पुदुचेरीhttps://oaps.py.gov.in/
राजस्थानhttps://rajasthan.gov.in/
सिक्किमhttps://eservices.sikkim.gov.in/
तमिलनाडुhttps://tnpds.org.in/
तेलंगानाhttps://ts.meeseva.telangana.gov.in/
त्रिपुराhttps://edistrict.tripura.gov.in/
उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश

सीनियर सिटीजन कार्ड के लिए पात्रता

सीनियर सिटीजन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए कुछ प्रमुख शर्तें हैं, जो कि सरकार द्वारा निर्धारित की गई है। अगर आप भी इन सभी धरतो को पूरा करते है रो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  • 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए
  • भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
  • आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए

Senior Citizen Card के लिए आवश्यक दस्तावेज

सीनियर सिटीजन आईडी कार्ड बनाने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है, जिसके बाद ही आप कार्ड बनाने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

  • जन्म प्रमाणपत्र
  • स्कूल प्रमाणपत्र
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सरकारी अस्पताल का प्रमाणपत्र

सीनियर सिटीजन कार्ड आवेदन कैसे करें? Senior citizen card online apply

  • अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या जन सेवा केंद्र (CSC) में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन की पुष्टि होने के बाद आपको कार्ड प्राप्त होगा।

सीनियर सिटीजन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका

  • भारत के राष्ट्रीय पोर्टल की वेबसाइट के होम पेज पर जाकर
  • सीनियर सिटीजन कार्ड सर्च करें और अपने राज्य के हिसाब से सेलेक्ट करें।
  • फिर New Registration के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में आधार नंबर और ओटीपी जैसी जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  • अब लॉगिन आईडी और ओटीपी के जरिए साइट में लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इसमें मांगी गई सारी डिटेल जैसे पर्सनल डिटेल और फोटो अपलोड कर दें।
  • अब सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट होने के कुछ दिनों के बाद आपके पते पर डिलीवर हो जाएगा।

सीनियर सिटीजन कार्ड सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू कि गई है. यदि आप 60 वर्ष या उससे अधिक के हैं, तो जल्द से जल्द सीनियर सिटीजन कार्ड को बनवा ले. जिसके बाद ट्रैवल, स्वास्थ्य सेवाओं, बैंकिंग और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें Facebook Page पर भी जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top