LIC Merchant Portal – Login Guide, Reset Password

Sarkar Yojana Team
6 Min Read
LIC Merchant Portal, Agent Login, Status

LIC Merchant Portal – बीमा पॉलिसी खरीदते समय किसी एजेंट या फिर पोर्टल की जरुरत होती है, जहा से प्रीमियम का भुगतान किया जा सकेगा। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने प्रीमियम भुगतान को सरल और सुविधापूर्वक बनाने के लिए एलआईसी मर्चेंट पोर्टल (LIC Merchant Portal) को विकसित किया है। यह पोर्टल अपने ग्राहकों से मजबूत संबंध बनाए रखने की अनुमति देता है, इसके साथ पंजीकरण, स्टेटस चेक, प्रीमियम की जानकारी प्रदान करता है।

अपने उपभोक्ताओं के साथ पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इस मर्चेंट पोर्टल को बनाया गया है जो की पूरी तरह से एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जहां सभी कार्य ऑनलाइन किए जाते हैं। इस से पहले नागरिको को पालिसी खरीदने और प्रीमियम भुगतान करने में परेशानिओ का सामना करना पड़ता था, लेकिन इसके माध्यम से सभी कार्यों को बिना किसी कठिनाई के पूरा कर सकते है। इस लेख में हम आपको एलआईसी मर्चेंट पोर्टल (Lic Merchant Portal) पंजीकरण से सम्बंधित सांकरी को साँझा कर रहे है। इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

LIC Merchant Portal

पोर्टल का नामएलआईसी मर्चेंट पोर्टल
द्वितीयक नाममर्चेंट प्रीमियम संग्रह पोर्टल
द्वारा शुरू किया गयाभारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
मुख्य मकसदमदद के लिए प्रीमियम समाधान या पुरालेख
के लिए शुरू किया गयामजबूत ग्राहक संबंध बनाए रखना
Lic Merchant Portal लॉगिन पंजीकरणउपलब्ध
आधिकारिक वेबसाइटhttps://merchant.licindia.in/

एलआईसी मर्चेंट पोर्टल

भारत में एलआईसी बीमा कंपनी सबसे प्रसिद्ध और पॉपुलर है और देश भर में इसके बहुत सारे ग्राहक हैं। देश के ज्यादातर नागरिको ने LIC की किसी ना किसी बिमा पालिसी को खरीद रखा है। बीमा योजना खरीदने के बाद हर महीने या साल के अनुसार भुगतान करना होता है। LIC ने इसके लिए बहुत सारे agent को नियुक्त किया है। जो की पालिसी को बेचने का काम करते है, हालाँकि पोर्टल के आने से अब इन policy को ऑनलाइन भी ख़रीदा जा सकेगा।

जो व्यक्ति ग्राहक भुगतान को सही करने के लिए औपचारिक रूप से अधिकृत हैं, वे सभी LIC Agency हैं। उनके पास प्रीमियम संग्रह के लिए एक अनूठी वेबसाइट है जिसे एलआईसी कंपनी द्वारा विकसित किया गया था। इसके लिए LIC Agenct के पास विशेष उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड और लॉगिन जानकारी होना जरुरी है। पोर्टल का एकमात्र कार्य प्रीमियम समाधानों के संग्रह को अधिक सुविधाजनक बनाना है। LIC Merchant Portal का उपयोग करके सेवा ऑनलाइन पूरी की जाती है।

एलआईसी मर्चेंट पोर्टल पंजीकरण के लिए गाइड

ऐसे बहुत से LIC Agenct Partner है, जो की policy को बेच कर महीने के लाखो रूपए कमा रहे है। यदि आप भी LIC Merchant Portal में registration करना चाहते है तो निचे बताये steps को follow करना होगा।

  • सबसे पहले एलआईसी मर्चेंट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट merchant.licindia.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के मुखपृष्ठ पर “ग्राहक पोर्टल” का बटन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया के लिए “नया उपयोगकर्ता” का चयन करे।
  • इसके बाद एक आवेदन पत्र खुलेगा, जिसमे सभी आवश्यक जानकारी जैसे पॉलिसी नंबर, मासिक किस्त योजना, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि को दर्ज़ करना होगा।
  • सभी जानकारी को दर्ज़ करने के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी पंजीकरण प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो गई है।

एलआईसी मर्चेंट पोर्टल पर लॉग इन करें

LIC Merchant Portal पर registration की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद Login ID और Password मिलेगा। जिसके जरिये पोर्टल पर लॉगिन किया जा सकता है। सभी एजेंट और पालिसी होल्डर अपने प्रीमियम का भुगतान समय रहते कर सकते है।

LIC Merchant Portal Login
  • सबसे पहले पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर “लॉगिन” बटन का पता लगाएं और उस पर क्लिक करे
  • लॉगिन फॉर्म में अपना ID और Password दर्ज़ करना होगा
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही login प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

लॉगिन करने के बाद LIC से जुड़े सभी कामो को कर सकते है। नागरिको के लिए सबसे उपयोगी वेबसाइट में से एक है, जहा से पालिसी को खरीदना बहुत ही आसान है।

FAQs

एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

भारतीय जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.licindia.in है, जहा से पालिसी को खरीद और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है।

एलआईसी में ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे?

LIC Bima Policy के भुगतान के लिए Merchat Portal को शुरू किया है।

निष्कर्ष

LIC Merchant Portal को ग्राहकों की सुविधा के लिए बनाया गया है। ये एलआईसी एजेंट व पॉलिसी खरीदने वालों को जोड़ने का काम करता है। इसके साथ कस्टमर को प्रीमियम कलेक्शन की जानकारी देने के साथ भुगतार का विवरण उपलब्ध कराता है।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Share This Article
Leave a comment