PM Kisan Khad Yojana 2025: भारत एक कृषि प्रधान देश है, जिस वजह से अधिकतर लोग खेती पर निर्भर है. किसान खेती करके अपना और अपने परिवार के साथ-साथ अन्य सभी लोगों का जीवन यापन कर रहे हैं. किसान की वजह से देश का आर्थिक विकास होता है, इसी वजह से किसानो के लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजनाओ को शुरू किया गया है, जिससे कि किसानों को कृषि करने में लाभ प्राप्त हो सके।

खेती करने के लिए खाद और बीज की जरुरत होती है, जो की महंगे होते है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने किसानों के लिए पीएम किसान खाद योजना को शुरू किया है. इसके माध्यम से सरकार किसानों को खाद खरीद पर सब्सिडी प्रदान कर रही है. इसका सबसे ज्यादा फायदा छोटे और सीमांत किसानो को अधिक अधिक पैदावार करने में मदद मिलेगी।
PM Kisan Khad Yojana क्या है?
पीएम किसान खाद योजना के जरिये लघु एवं सीमांत किसानों को खाद और बीज खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है. देश के किसान महंगाई की वजह से सही समय पर फसल नहीं बो पाते और समय के साथ बीज और खाद महँगी होती जा रही है. ऐसे में सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के तौर पर 11,000 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जा रही है. इस योजना का संचालन केंद्र एवं राज्य दोनों सरकारों के द्वारा किया जा रहा है।
योजना के तहत किसानो को मिलने वाली आर्थिक सहायता को दो किस्तों में दिया जायेगा. पहली किस्त की धनराशि 6000 रूपए किसानों को खाद बुवाई के समय मिलती है। इसके पश्चात 6 महीने के समय अंतराल के बाद अगली किस्त 5,000 रुपए दी जाती है.
PM Kisan Khad Yojana हेतु पात्रता
- इस योजना का लाभ केवल किसानों को प्राप्त होगा।
- इस योजना हेतु किसान भारत का नागरिक होना चाहिए।
- इसी के साथ किसान की न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष होनी चाहिए।
- इसी के साथ किसान लघु या सीमांत वर्ग से सम्मिलित होना चाहिए।
- किसान के पास स्वयं बैंक अकाउंट होना चाहिए। इसी के साथ आधार कार्ड होना आवश्यक है।
पीएम किसान खाद योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण
- किसान प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट
- फोटो
PM Kisan Khad Yojana हेतु आवेदन कैसे करे
- पीएम किसान खाद योजना का लाभ लेने के लिए सर्वप्रथम आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको बहुत से कृषि संबंधित विकल्प मिल जाएंगे।
- इनमें से आपको फर्टिलाइजर सब्सिडी से संबंधित विकल्प पर क्लिक करना है।
- जिससे कि आपके सामने फर्टिलाइजर सब्सिडी का आवेदन फार्म खुल जाएगा।
- इस आवेदन फार्म में किसान को पूछी गई जानकारी दर्ज करनी है। इसी के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी ऑनलाइन अपलोड कर देना है।
- इसके पश्चात आवेदन फार्म को सबमिट करने पर पीएम किसान खाद योजना हेतु आवेदन हो जाएगा।
- परंतु इस योजना का लाभ आवेदन फार्म सत्यापन होने के पश्चात ही मिलेगा।
- यदि आवेदन फार्म में अधिकारियों को किसान द्वारा दी गई जानकारी सही प्राप्त होती है, तो योजना का लाभ दिया जाएगा।
पीएम किसान खाद योजना के लाभ
इस योजना के तहत किसानों को खाद खरीदने हेतु अधिकतम 11,000 रुपए तक की सब्सिडी प्राप्त होगी. इसके जरिये किसानो क दो किश्तों में सहायता राशि प्रदान की जाएगी. पहली किस्त में किसानों को 6,000 दिए जाएंगे। इसी के साथ 6 महीने के अंतराल के बाद दूसरी किस्त की धनराशि 5,000 रुपए प्राप्त होगी. मिलने वाली राशि सीधे किसानो के बैंक खाते में भेजी जाएगी।