Unified Pension Scheme: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक कार्यक्रम के दौरान सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को स्वीकृति दे दी है. इस स्कीम के तहत सभी सरकारी कर्मचारियों को रिटायर होने के बाद पेंशन प्रदान की जाएगी.

सरकार ने की यूनिफाइड पेंशन स्कीम की घोषणा
केंद्र सरकार के कर्मचारियों की नई पेंशन योजना (एनपीएस) में सुधार की मांग की जा रही थी. अब सरकार द्वारा इस मांग को पूरा करते हुए Unified Pension Scheme को शुरू किया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके बारे में जानकारी प्रदान की.
केंद्र सरकार द्वारा एक समिति गठित की जिसके परामर्श और चर्चा के बाद समिति ने एकीकृत पेंशन योजना की सिफारिश पेश की है. अब केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसके लिए हामी भर दी है।
सरकारी अधिकारियो को रिटायरमेंट के बाद मिलेगी सुनिश्चित पेंशन
यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी एकीकृत पेंशन के तहत कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद सुनिश्चित पेंशन मिलने का प्रावधान है. यह राशि रिटायरमेंट के पहले के 12 महीने के एवरेज बेसिक पे की 50% होगी. इसके साथ ही 25 साल की सेवा के बाद ही इस पेंशन को पाने के पात्र होंगे.
यदि किसी पेंशनभोगी की मृत्यु हो जाती है तो इसके बाद मिलने वाली पेंशन का 60 फीसदी परिवार को दिया जाएगा. अगर कोई कर्मचारी ने 25 साल से कम सर्विस की है लेकिन 10 साल से ज्यादा है तो पेंशन की राशि समानुपातिक आवंटन के आधार पर तय की जाएगी.
न्यूनतम पेंशन राशि 10 हजार रूपए होंगी
यूनिफाइड पेंशन स्कीम की सबसे ख़ास बात कि कर्मचारी का कार्य-वर्ष चाहे जितना भी हो, उनकी पेंशन की न्यूनतम राशि 10 हजार रुपये से कम नहीं होगी. अश्विनी वैष्णव ने बताया की कर्मचारियों को नई पेंशन योजना (एनपीएस) में बने रहने या एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) में शामिल होने का अधिकार होगा। इसके साथ ही बताया की उन सभी लोगो पर लागु होगी, जो 2004 के बाद से एनपीएस के तहत पहले ही रिटायर हो चुके हैं.
1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होंगी नई पेंशन स्कीम
यूनिफाइड पेंशन स्कीम को 1 अप्रैल, 2025 से लागु किया जायेगा। एनपीएस की शुरुआत के समय से इसके तहत सेवानिवृत्त हुए सभी लोग और 31 मार्च, 2025 तक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी भी Unified Pension Scheme में शामिल किया जायेगा। इस पेंशन के तहत कर्मचारियों को अलग से अंशदान नहीं करना होगा।
- PM Daksh Yojana Registration : जाने पात्रता और रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- Ayushman Bharat Scheme: बिना आयुष्मान कार्ड के भी मिलेगा इलाज
- Shram Yogi Maandhan Yojana के लिए आवेदन शुरू
- PM Modi Yojana List : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजना
इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें Facebook Page पर भी जरूर फॉलो करे.

नेहा आर्य latestsarkariyojana.com वेबसाइट की संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखती हैं. इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है.