समग्र आईडी कैसे सर्च करें? Samagra ID Kaise Nikale 2024

Neha Arya
7 Min Read

Samagra ID Kaise Nikale – इस लेख में हम समग्र आईडी कैसे निकाले और इसको ऑनलाइन सर्च कैसे करे ये जानेंगे। मध्यप्रदेश के नागरिको को सभी सरकारी योजनाओ के लाभ लेने के लिए Samagra ID होना बहुत जरुरी है। वैसे तो समग्र आईडी को ऑनलाइन निकलना बहुत ही आसान होता है, लेकिन बहुत से लोगो को इसके बारे में नहीं पता। लेकिन इस लेख के माध्यम से Samagra ID के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आज हम इस आर्टिकल में सीखेंगे कि घर बैठे अपनी SSSM ID कैसे निकाले और परिवार कि समग्र आईडी कैसे सर्च करें? इसकी पूरी जानकारी देंगे।

Samagra ID

पोर्टल का नामसमग्र
विभागसमाज कल्याण विभाग
स्कीम का प्रकारराज्य सरकार योजना
रजिस्ट्रेशन का प्रकारऑनलाइन
आधिकार वेबसाइटhttp://samagra.gov.in/

समग्र आईडी क्या है?

जिस तरह से भारत के सभी निवासिओं के लिए आधार कार्ड होना जरुरी है, उसी तरह मध्य प्रदेश के लोगो के पास समग्र आईडी का होना भी आवश्यक है। Samagra ID 8 अंकों की एक संख्या होती है, और इसके तहत प्रदेश के निवासिओं कि बेसिक डिटेल्स सरकार के पास पहुंच जाती है। जिसकी मदद से जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जाता है। जब भी आपको किसी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो Samagra ID को निकलना पड़ता है।

समग्र आईडी दो प्रकार की होती है पहली परिवार समग्र आईडी और दूसरी सदस्य समग्र आईडी। आपको बता दें कि फैमिली समग्र कार्ड आठ अंकों का होता है, वहीं मेंबर समग्र कार्ड 9 अंकों का होता है। प्रदेश द्वारा चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओ और स्कालरशिप प्राप्त करने के लिए MP Samagra ID का इस्तेमाल किया जाता है।

समग्र आईडी कैसे निकाले? Samagra ID Kaise Nikale

MP Samagra ID परिवार के सभी सदस्यों को प्रदान की जाती है, इसके साथ पुरे परिवार के लिए अलग से एक परिवार समग्र आईडी दी जाती है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समग्र पोर्टल (Samagra Portal) को लांच किया गया है, जहा से आप रजिस्ट्रेशन कर सकते और समग्र आईडी को डाउनलोड (Samagra ID Kaise Nikale) कर सकते है। नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप  समग्र आईडी ऑनलाइन निकाल सकते हैं।

समग्र आईडी (Samagra ID Kaise Nikale) आप निम्न प्रकार से निकाल सकते हैं.

  • नाम से समग्र आईडी
  • परिवार आईडी से समग्र आईडी निकालना
  • सदस्य आईडी से समग्र आईडी निकालना
  • मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालना

परिवार समग्र आईडी से समग्र आईडी कैसे निकाले?

परिवार समग्र आईडी के माध्यम से घर में रहने वाले सभी लोगो की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए परिवार (Samagra ID Kaise Nikale) की SSMID होना जरुरी है।

parivar samagra id se samagra id kaise nikale
  • सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट http://samagra.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद आपको सबसे पहले दी गई वेबसाइट के ऊपर क्लिक करना है।
  • समग्र आईडी जानने के लिए समग्र पोर्टल पर ओपन करें।
  • समग्र आईडी की वेबसाइट ओपन करने पर आपको समग्र आईडी सर्च करने के बाद सारे ऑप्शन दिखाई देगी जो इस प्रकार हैं ज़ो इस प्रकार है.
    • नाम से समग्र आईडी
    • परिवार आईडी से समग्र आईडी निकालना
    • सदस्य आईडी से समग्र आईडी निकालना
    • मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालना
  • इन ऑप्शन में से आपको किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है उदाहरण के लिए समग्र परिवार आईडी की आईडी निकालना।
  • ऑप्शन सेट करने के बाद समग्र आईडी दर्ज करें एवं कैप्चा कोड को भर दें आप सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने परिवार की जानकारी दिखाई देने लगे आप इसे पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं।

सदस्य आईडी से समग्र आईडी कैसे सर्च करें?

samagra id kaise nikale in hindi
  • सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइटhttp://samagra.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद आपको सबसे पहले दी गई वेबसाइट के ऊपर क्लिक करना है।
  • समग्र आईडी जानने के लिए समग्र पोर्टल पर ओपन करें।
  • समग्र आईडी की वेबसाइट ओपन करने पर आपको समग्र आईडी सर्च करने के बाद सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमे से आपको सदस्य आईडी का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद आप की समग्र आईडी की संपूर्ण जानकारी ओपन हो जाए आप चाहे तो इसका स्क्रीनशॉट एवं पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं।

सभी नागरिको के पास samagra id का होना जरुरी है, इसके बिना किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा। इसके लिए आधिकारिक समग्र पोर्टल पर जाकर प्रदेश के नागरिक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

अगर आपके पास समग्र आईडी नहीं है तो Samagra ID Portal पर जाके अपना आईडी कार्ड बनवा सकते हैं। ये पुरी तरह से फ्री है, इसके लिए किसी को भी पैसे देने की जरुरत नहीं है।

FAQs

Samagra ID क्या है?

Samagra id card मध्यप्रदेश राज्य द्वारा सरकारी योजना का फायदा उठाने के लिए शुरू किया गया। जिसके जरिये सरकार हितग्राही के बारे में जानकारी प्राप्त कर सख्त है।

Samagra ID को कैसे अपडेट किया जा सकता है?

समग्र पोर्टल पर जाके अपने नाम, जेंडर, जन्म तिथि को अपडेट करवा सकते है। इसके लिए आपके पास Mobile Number और जरुई डाक्यूमेंट्स का होना बहुत जरुरी है।

परिवार की समग्र आईडी कैसे निकाले?

व्‍यक्ति स्‍वंय भी समग्र पोर्टल spr.samagra.gov.in,samagra.gov.in पर जाकर अपने एवं परिवार के सदस्‍य की समग्र यूनिक आईडी जान सकता हैं.

समग्र आईडी कैसे डाउनलोड करते हैं?

Samagra ID को समग्र पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है, इसके लिए आपके पास registered mobile number का होना जरुरी है।

समग्र आईडी कितने दिन में बन जाती है?

आवेदन करने के दो से तीन दिन में registered mobile number पर SMS के जरिये समग्र आईडी आ जाएगा।

निष्कर्ष

अब तो आप समझ ही गए होंगे की समग्र आईडी क्या है और Samagra ID कैसे निकाले। आशा करते है की इस से आपको सभी जानकारी मिल गई होगी। अगर इस से जुड़ा कोई सवाल हो तो कमेंट कर के पूछ सकते है।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट sarkari yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Share This Article
Leave a comment