प्रधानमंत्री वय वंदना योजना – PM Vaya Vandana Yojana 2024

Sarkar Yojana Team
12 Min Read

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana : प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई पेंशन योजना है, जिसमें आप 10 साल तक निवेश करके 8% प्रति वर्ष का निश्चित रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का लाभ सभी वरिष्ठ नागरिक उठा सकते हैं। इस योजना के तहत 60 साल या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक मासिक पेंशन का विकल्प चुनते हैं। आज के लेख के माध्यम से, प्रधान मंत्री वय वंदना योजना, आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, ब्याज दर, कैलकुलेटर, ऋण, आयु सीमा, पात्रता, अंतिम तिथि, आधिकारिक वेबसाइट, पात्रता, लाभार्थी, परिपक्वता लाभ, फ्री लुक अवधि जैसी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहा है। , दिशानिर्देश आदि

भारतीय जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in के माध्यम से आमंत्रित किये जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार एलआईसी शाखा में जाकर पीएमवीवीवाई पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत निवेश की अधिकतम सीमा पहले साढ़े सात लाख थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया गया है.

इस लेख में Pradhanmantri Mantri Vaya Vandana Yojana के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर रहे है, जिसमे आवेदन कैसे करे, पात्रता क्या है आदि के बारे में बता रहे है।

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana

Yojana NamePradhanmantri Vaya Vandana Yojana
योजना को लॉन्च किया गयाभारत सरकार के माध्यम से
योजना चलाई जा रही हैLife Insurance Corporation Of India
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यवरिष्ठ नागरिकों को 10 वर्ष की अवधि में निवेश की गयी राशि
के आधार पर पेंशन योजना का लाभ प्रदान करना
लाभप्रतिमाह पेंशन राशि का लाभ
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.licindia.in/

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का प्रमुख उद्देश्य बुजुर्ग व्यक्तियों को एकमुश्त राशि के रूप में पेंशन राशि प्रदान करना है। साथ ही वार्षिक एवं मासिक आधार पर उनकी सुविधा के अनुसार उन्हें पेंशन राशि का लाभ प्रदान करती है। इसके साथ ही अगर व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार वार्षिक पेंशन का चुनाव करता है तो उन्हें 8.3% के हिसाब से ब्याज दिया जायेगा।

अब व्यक्ति अपने बुढ़ापा जीवन को बिना किसी आर्थिक समस्या के आराम से व्यतीत कर सकते है। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान करके उनके जीवन निवार्ह करने के लिए एक महत्वपूर्ण स्किम है। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को अपने घर के किसी अन्य सदस्य पर आश्रित नहीं होना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को सरकार ने इसलिए शुरू किया है ताकि बुजुर्ग व्यक्तियों को एकमुश्त राशि मिल सके और वे अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर सके। वार्षिक औऱ मासिक के आधार पर राशि को जमा करने का चयन कर सकते है। इसके साथ सभी लोग अपने बुढ़ापे के लिए थोड़ी थोड़ी राशि को जमा करके अच्छा interest प्राप्त कर सकते है, इससे बुजुर्ग व्यक्ति बुढ़ापे में आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर हो पाएंगे।

PMVVY योजना की मुख्य विशेषताएं

इस योजना की बहुत सी विशेषताएं और लाभ है, जो की निवेश के लिए PMVVY को खास बनाती है। PMVVY में 60 साल या उससे ज्यादा का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है. PMVVY का टर्म 10 साल है इसके साथ इस योजना को सर्विस टैक्स और GST से छूट है.

  • 8% प्रतिवर्ष का लाभ 10 साल के लिए जिसका मासिक भुगतान भी लिया जा सकता है
  • पेंशनभोगी भुगतान की आवृत्ति के रूप में मासिक / तिमाही / अर्ध वार्षिक या वार्षिक विकल्प चुन सकता है।
  • इस पीएमवीवीवाई योजना के लिए कोई GST या सेवा कर लागू नहीं है।
  • पॉलिसी के तीन साल बाद व्यक्तियों के लिए खरीद मूल्य का 75% तक का ऋण उपलब्ध होगा।
  • 10 वर्षों के बाद, अंतिम किस्त के साथ खरीद मूल्य भुगतान होगा।

PM Vaya Vandana Yojana Eligibity

  • इस योजना में केवल 60 वर्ष वाले नागरिक ही इस योजना में निवेश कर सकते है।
  • भारत के मूल निवासी प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में आवेदन कर सकते है।
  • इस योजना में न्यूनतम 10 वर्ष की अवधि तक नागरिकों को योजना में निवेश करना होगा।
  • आवेदन हेतु व्यक्तियों की अधिकतम आयु सीमा को योजना के तहत निर्धारित नहीं किया गया है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के दस्तावेज़

LIC की इस scheme का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ documents की जरुरत होती है, जिसकी लिस्ट आपके साथ नीचे शेयर कर रहे है। जब भी आवेदन करे तो इनको अपने पास जरूर रखे।

  • आवेदन भारत का निवासी (Domecile Certificate) होना चाहिए.
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पेन कार्ड (PAN Card)
  • बैंक खाता की पासबुक (Bank Passbook)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना आवेदन कैसे करे

इच्छुक वरिष्ठ नागरिक PMVVY Scheme के तहत LIC इंडिया की वेबसाइट पर पेंशन प्लान (Pension Plan) खरीदने के लिए नीचे दिए गए चरणों का उपयोग करके ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आवेदकों को LIC इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाना है।
  • नीचे दिए गए चित्र के अनुसार “Buy Policies Online” के तहत “Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana” के बैनर पर क्लिक करना है।
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
  • कृपया अगले पृष्ठ पर “Buy Online” बटन पर क्लिक करें, अगले पेज पर एक आवेदन फॉर्म (Application Form) खुल जाएगा।
PMVVY Scheme Online Registration
  • PMVVY आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें और “Get Access ID” पर क्लिक करें। एक्सेस आईडी आपको ईमेल / SMS द्वारा प्राप्त होगी।
  • प्राप्त Access ID को फ़ार्म के दाईं ओर स्थित Access ID Box में दर्ज करें और “Proceed” पर क्लिक करें
  • अपनी पसंद की PMVVY पेंशन योजना का चयन करें और आवेदन के अगले चरण को पूरा करें।

आवेदन पूरा होने के बाद आपको एक स्वीकृति संख्या प्रदान होगी। जिससे आप भविष्य में अपने पीएमवीवीवाई पंजीकरण की स्थिति की ऑनलाइन जांच कर सकते हैं।

PMVVY Scheme Offline Regitration

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको एलआईसी ब्रांच (Local LIC Branch) से सम्पर्क करना होगा।
  • इसके बाद आप शाखा प्रबंधक से आवेदन हेतु फॉर्म लेना होगा।
  • अब आवेदन पत्र में दी गयी जानकारी को सावधानी से भरें। इसके साथ हीसभी महत्वपूर्ण जानकारी भरने के बाद व्यक्ति को अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना है।
  • शाखा प्रबंधक के पास आवेदन फॉर्म को जमा करना है।
  • इस प्रकार ऑफलाइन रूप में पंजीकरण करने की प्रक्रिया नारिक की पूर्ण हो जाएगी और वह अपने द्वारा चुने गए विकल्प के आधार पर प्रीमियम राशि का भुगतान कर सकते है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की ब्याज दरें

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) के जरिया अलग अलग ब्याज दरे है जो की मासिक, तिमाही, सालाना है। जिसकी लिस्ट आप निचे देख सकते है। जिस से निवेश करने वालो को अच्छा ब्याज मिल सके।

पेंशन विकल्पतय बियाज दर
मासिक7.40%
तिमाही7.45%
छमाही7.52%
सालाना7.60%

पेंशन लेने के विकल्प | PMVVY Scheme

Pension लेने के बहुत सारे विकल्प है, अपनी पसंद के अनुसार किसी का भी चयन कर सकते है। जिसके अनुसार ही आपको इन्स्टालमेन्ट pay करना होगा।

  • मासिक (Monthly)
  • तिमाही (Quaterly)
  • छमाही (Semi Annually)
  • सालाना आधार पर लेने का विकल्प है

किसानो के लिए केंद्र सरकार की Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत Free में फसलों का बिमा करवा सकते है। जिस से फसल के नुक्सान पर सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।

Key Points of PM Vaya Vandana Yojana

आयु60 वर्ष (पूर्ण)कोई सीमा नहीं
पालिसी अवधि10 वर्ष
पेंशन मोडमासिक, तिमाही, छमाही तथा वार्षिक रूप से (रुपये में)
खरीदी मूल्य1,50,000 मासिक
1,49,068 तिमाही
1,47,601 छमाही
1,44,578 वार्षिक
15,00,000 मासिक
14,90,683 तिमाही
14,76,015 छमाही
14,45,783 वार्षिक
पेशन राशि1,000/- मासिक
3,000/- तिमाही
6,000/- छमाही
12,000/- वार्षिक
10,000/- मासिक
30,000/- तिमाही
60,000/- छमाही
1,20,000/- वार्षिक

आप अपनी इच्छानुसार कोई भी विकल्प चुन सकते है. पेंशन का भुकतान एनईएफटी (NEFT) द्वारा या आधार सक्षम भुकतान प्रणाली के माध्यम से किया जायेगा. हर महीने आपको एक निश्चित राशि जमा करना होगा, जिस से आपकी बचत भी होगी। एक उम्र के बाद आपको सारा पैसा acche interest के साथ return कर दिया जाता है।

इस योजना में पालिसी टर्म्स 10 वर्ष की है ऐसे में 10 साल तक पेंशनर के जिन्दा रहने पर हर महीने पेंशन दी जाएगी। लेकिन यदि पेंशनर की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को साड़ी राशि वापस कर दी जाएगी। यदि कोई व्यक्ति पालिसी लेने के बाद समय पर प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पा रहा है, या फिर उसको पैसे की जरुरत है या किसी अन्य कारण से वह पालिसी छोड़ना चाहता है, तो इस परिस्तिथि में भुगतान की गई रकम का 98% राशि लौटा दी जाएगी।

FAQs

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है?

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना केंद्र सरकार के द्वारा LIC की सहायता से शुरू की गई एक पेंशन योजना है 

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

पीएम वय वंदना योजना के लिए आवेदन कोई भी भारतीय नागरिक कर सकता है जिसकी उम्र 60 या 60 वर्ष से अधिक है

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं?

आधार कार्ड (Aadhar Card), पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo), बैंक अकाउंट पासबुक (Bank Account Passbook), पैन कार्ड (Pan card),मोबाइल नंबर (Mobile Number) साधारण जानकारी।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में आपने Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY Scheme) प्रधानमंत्री वय वंदना योजना योजना के बारे में जाना। इस योजना को 60 साल और उससे अधिक लोगों के लिए शुरू किया गया है। जिसमे 15 लाख तक का निवेश करने पर व्यक्ति को 9250 की मासिक पेंशन प्रदान की जाती है। वरिष्ठ नागरिकों के निवेश करने के लिए सबसे अच्छी scheme है।

सरकारी योजना से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Latest Sarkari Yojana को सब्सक्राइब करे, इसे साथ facebook page को follow भी करे, जिस से आपको समय रहते सभी जानकारी प्राप्त होती रहे।

Share This Article
1 Comment