One Nation One Ration Card Yojana: The main objective of this central government scheme is to make food available to the citizens of the country. At present, this facility has started in about 14 states where POS machines have been installed. For now, such a person can buy his ration from the ward or panchayat from which his card is made.
भारत के वर्तमान केंद्र सरकार (Central Government) ने 2020 मे “वन नेशन वन राशन कार्ड” योजना (Ration Card) शुरू की औरबता दें कि पहले वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को 1 जनू 2020 से देशभर में लागू करने की बात कही जा रही थी.

इस सरकारी योजना के अंतर्गत देश के 23 राज्यों को 67 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। पीडीएस योजना (PDS Yojana) के 83 फीसदी लाभार्थी इससे जोड़े जाएंगे।
Table of Contents
एक राष्ट्र एक राशन कार्ड | One Nation One Ration Card Scheme
इस योजना का लाभ देश के सभी लोगो को मिलेगा जिनके पास राशन कार्ड है अब वह किसी भी सरकारी राशन (Sarkari Ration Ki Dukan) की दूकान से राशन खरीद सकेंगे। इस योजन के माध्यम से किसी प्रकार का घोटाला नहीं हो पायेगा और सभी को लाभ मिलेगा।

इस योजना के तहत उन लोगो को लाभ मिलेगा जो लोग किसी एक राज्य से दूसरे राज्य मैं नौकरी करने के लिए जाते तो वह उस राज्य से फ्री में राशन प्राप्त कर सकते है। इस समय यह सुविधा में आंध्र प्रदेश, हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों में शुरू हो चुकी है जहाँ सरकारी राशन दुकानों पर 100 फीसदी पीओएस मशीनें लगाई जा चुकी है।
One Nation One Ration Card Scheme के मुख्य तथ्य
योजना का नाम | एक देश एक राशन कार्ड योजना |
उद्देश्य | कोई भी व्यक्ति सब्सिडी वाले खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रहे |
योजना की समय सीमा | 30 जून 2030 |
लाभार्थी | अखिल भारतीय राशन कार्ड धारक |
नोडल एजेंसी | भारतीय खाद्य निगम |
क्या है One Nation One Ration Card
यह योजना एक प्रकार से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) की तरह है. जिस तरह आप बिना अपना नंबर बदले देशभर के किसी भी कोने से एक ही नंबर से बात करते हैं. इस प्रकार इस योजना में आपका राशन कार्ड नहीं बदलेगा. और आप आसानी से एक राज्य से दूसरे राज्य में जा कर भी आप अपने राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन राज्य में चल रही है आईएमपीडीएस सुविधा
जानकारी के अनुसार Integrated Management For Public Distribution System (आईएमपीडीएस) के तहत यह सुविधा शुरू हो चुकी है जिसमे कोई भी व्यक्ति किसी भी जिले से राशन खरीद सकता है। इतना ही नहीं इस सुविधा को अन्य राज्यों में जल्द ही लागु किया जायेगा।
राज्य/ केंद्रशासित प्रदेश जहां वर्तमान में योजना चल रही है
वर्तमान में कुल 17 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां यह योजना वर्तमान में लागू है। अन्य राज्य 1 जून से इस योजना को लागू किये जायेंगे
- आंध्र प्रदेश
- बिहार
- दमन एंड दुइ (UT)
- गोवा
- गुजरात
- हरियाणा
- हिमाचल प्रदेश
- झारखंड
- कर्नाटक
- केरल
- महाराष्ट्र
- मध्य प्रदेश
- पंजाब
- राजस्थान Rajasthan
- तेलंगाना
- त्रिपुरा
- उत्तर प्रदेश
एक देश एक राशन कार्ड योजना 2020 के लाभ
- इस योजना का लाभ मुख्य रूप से वे लोग गरीब है और रोजगार की तलाश में एक राज्य से दूसरा राज्य में जाते है वह एक देश एक राशन कार्ड योजना का लाभ उठा सकते है।
- उपभोक्ता अपने हिस्से के अनाज को किसी भी पीडीएस दुकान से पारदर्शिता और बड़ी ही आसानी से खरीद सकता है |
- देश के बहुत से राज्यों में पीडीएस प्रणाली के एकीकृत प्रबंधन की शुरुआत बड़ी ही तेज़ी से चल रही है
प्रमुख बिंदु
- ‘One Nation One Card Yojana’ योजना में अब तक कुल 24 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को जोड़ा जा चुका है।
- शेष राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को मार्च 2021 तक इस योजना के तहत एकीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है।
FAQ’s
अगस्त 2019 में इसका आधिकारिक उद्घाटन किया गया और इसे जनवरी 2020 में 12 राज्यों में लागू किया गया।
हां, यह योजना मध्य प्रदेश में लागू की जा रही है, और जल्द ही आप अपने बिहार राशन कार्ड का उपयोग मध्यप्रदेश में कर सकते हैं।
IMPDS यानी पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट एक ऑनलाइन पोर्टल है जो सभी राज्यों के सभी पीडीएस विवरण रखता है
Bihar Ration Card List 2020: बिहार राशन कार्ड सूची (EPDS) – New List | Apply Online
Punjab Mera Kam Mera Abhiman Scheme 2020 | मेरा काम मेरा अभिमान
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कोनसी बीमारी होती है कवर?
लाडली दिल्ली योजना 2020 | Ladli Yojana Delhi 2020
नोट :- आज के इस आर्टिकल में आपने One Nation One Ration Card Scheme एक देश एक राशन कार्ड योजना के बारे में जाना।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूले
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….