MSME Business Loan के लिए पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, जाने पूरी जानकारी

MSME Business Loan : आज के लेख में हम आपको MSME Loan से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है, जिससे आपको ये पता चल सके की MSME लोन किया है, इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते है। अगर आप भी अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है या फिर बिज़नेस को बड़ा करने की सोच रहे है तो इसके लिए पैसे की जरुरत होती है।

MSME Loan Yojana Apply Online

बैंक से बिज़नेस लोन लेने पर काफी अच्छा ब्याज देना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा MSME Loan प्रदान किया जा रहा है। लोन के जरिये युवा अपना बिज़नेस शुरू करके आजीविका कमा सकते है।

MSME Business Loan

Yojana NameMSME Business Loan
Departmentमाइक्रो, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
Launched Date8 अप्रैल 2015
लोन ब्याज दरब्याज दर 17 से 21 %
आवेदन की विधिऑनलाइन
कहां करें आवेदनUdyan Portal पर Register कंपनी में
मिलने वाली राशि2 करोड़
लोन कब तक चुकाया जा सकता है12 से 60 महीने के भीतर
Toll-Free Number011-23063288

MSME Business Loan क्या है

MSME लोन को भारत सरकार के माइक्रो, लघु और मध्यम उधम मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है। जिसके तहत खुद का व्यवसाय शुरू करने वालो को सस्ती दर पर लोन उपलब्ध कराया जायेगा। कोई भी व्यक्ति अपने वर्तमान व्यवसाय या फिर नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए लोन ले सकता है। इस लोन को लेने के किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता और केवल 1 घंटे में ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

MSME Business Loan के लिए जरूरी दस्तावेज़

यदि आप भी अपने व्यवसाय के लिए MSME से लोन लेना चाहते है तो आपके पास यह सभी जरूरी दस्तावेज़ होने आवश्यक है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • प्रॉपर्टी के कागज
  • बैंक का विवरण
  • केंसल चेक
  • कंपनी रजिस्ट्रेशन अथार्थ खरीद या बिक्री का बिल
  • व्यवसाय का पता प्रमाण

MSME रजिस्ट्रेशन के लाभ

  • MSME रजिस्ट्रेशन आपको सरकारी टेंडर प्राप्त करने मे मदद करता है।
  • ISO प्रमाण पत्र खर्च का मुआवजा
  • कम ब्याज दर प्राप्त करने मे मदद करता है।
  • बैंक लोन के तहत पूरी तरह ऑटोमैटिक मशीनरी पर 15% इम्पोर्ट सब्सिडी
  • डायरेक्ट टैक्स के कानूनों के तहत छूट भी मिलती है।
  • व्यापार के क्षेत्र के बाद लाइसेन्स, अप्रूवल प्राप्त करना आसान हो जाता है।

MSME रजिस्ट्रेशन के लिए प्रदान की जाने वाली जानकारी की लिस्ट

  • आधार नंबर
  • सामाजिक शेर्णी (SC/OBC/ST)
  • लिंग
  • उधम का नाम
  • संगठन का प्रकार
  • पैन कार्ड
  • कार्यालय का पता
  • मोबाइल नंबर
  • व्यवसाय शुरू होने की तारीख
  • कर्मचारियो की संख्या
  • प्लांट और मशीनरी मे निवेश राशि
  • बैंक खाता और IFSC कोड
  • देश, राज्य, जिला, शहर, तहसील पिन कोड आदि।

MSME के रूप मे रजिस्ट्रेशन कैसे करें

लोन लेने से पहले MSME में रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है, इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट msme.gov.in पर जाके आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के बाद MSME प्रमाण पत्र मिल जायेगा जो की मेन्यूफैक्चरिंग और सर्विस दोनों ऊधमों के लिए मान्य है।

MSME लोन के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट @msme.gov.in पर जाना है।
  • जहा पर अपने ID और Password से लॉगिन करना होगा
  • इसके बाद लोन के लिए आवेदन कर सकते है
  • जिसके बाद एक नामित प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा
  • इसके बाद पात्रता का निर्धारण करने के लिए सभी दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जायेगा
  • सब कुछ सही होने पर अपने ऋण को मंजूरी दे दी जायगी और लोन से मिलने वाली राशि बैंक कहते में भेज दी जाएगी

खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसे की जरुरत तो सभी को होती है कुछ तो इसके लिए लोन लेते है जिसके बदले उन्हें काफी अच्छा ब्याज देना होता है। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही MSME Loan Yojana का लाभ ले सकते है।

सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top