आज के प्रतिस्पर्धी समय में किसी भी परीक्षा की तैयारी करने में बहुत पैसा खर्च हो जाता है। इस तरह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करना एक महंगा कार्य है, खासकर उनके लिए जिनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं। यूपीएससी कोचिंग संस्थानों की फीस लाखो में होती है, जो की निम्न आय वर्ग के लोगो के लिए बहुत होती है। जिस वजह से बहुत से छात्र इसकी पढ़ाई नहीं कर पाते और अपने सपनो की अधूरा ही छोड़ देते है।
गरीब परिवारों को इस समस्या को हल करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एक फ्री यूपीएससी कोचिंग योजना शुरू की है। जिस से वह UPSC Coaching की पूरा कर पाएंगे और अधिक पैसा भी खर्च नहीं होगा।
MP Free UPSC Coaching Scheme क्या है?
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक तंगी की वजह से गुणवत्ता वाली यूपीएससी कोचिंग प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए एक नई योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत एसटी उम्मीदवारों को यूपीएससी कोचिंग के लिए शिष्यवृत्ति प्रदान करेगी। योजना के जरिये उम्मीदवारों को कोचिंग शुल्क, पुस्तकों की खरीदारी, और अन्य आवश्यक संसाधनों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जानी है।
इस योजना के तहत केवल SC और ST के छात्र ही आवेदन कर सकते है, ताकि वे यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर सकें और अपने सपनों को साकार कर सकें। राज्य सरकार का मकसद उम्मीदवारों को कोचिंग से जुड़ी विभिन्न खर्चों के लिए सहायता प्रदान करना है। इस तरह से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को भी सिविल सेवा की तैयारी का समान अवसर मिल सके।
MP Free UPSC Coaching Scheme की विशेषताएँ
इस योजना के तहत, उम्मीदवारों को यूपीएससी कोचिंग करने के लिए मासिक शिष्यवृत्ति प्रदान की जानी है। उम्मीदवार को प्रदान की जाने वाली राशि कोचिंग की भाषा पर निर्भर करती है। हिंदी माध्यम में कोचिंग करने वाले उम्मीदवारों को 1,25,000 रुपये, जबकि अंग्रेजी माध्यम के उम्मीदवारों को 1,50,000 रुपये की शिष्यवृत्ति दी जानी है।
प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के साथ ही साक्षात्कार की तैयारी के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जानी है। साक्षात्कार कोचिंग के लिए 20,000 रुपये दिए जाने है।
एमपी फ्री यूपीएससी कोचिंग योजना शुल्क विवरण
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा यूपीएससी कोचिंग की तैयारी करने के लिए अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता कुछ इस प्रकार से है.
चरण | धनराशी |
शिष्यवृत्ति प्रतिमाह | 12500 रुपेय। |
हिंदी माध्यम कोचिंग शुल्क | 125000 रुपेय। |
अग्रेजी माध्यम कोचिंग शुल्क | 150000 रुपेय। |
पुस्तक खरीदने के लिए धनराशी | 15000 रुपेय। |
साक्षात्कार कोचिंग शुल्क | 20000 रुपेय। |
MP Free UPSC Coaching हेतु आवश्यक दस्तावेज
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- फोटो
- हस्ताक्षर
MP Free UPSC Coaching के लिए आवेदन कैसे करे
- सबसे पहले आपको MPTAASC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने पंजीकरण फार्म खुलकर आएगा, जिसमे सभी जानकारी को दर्ज़ करना है।
- सभी जानकारी भर देने के बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपको जनजातीय कार्यविभाग मध्य प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- यहाँ आपको UPSC सिविल सेवा कोचिंग के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा।
- आपको इस आवेदन फार्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर देना है।
- इसके बाद आपको सभी मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
- इतना करने के बाद आपको आवेदन सबमिट कर देना है जिसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लेना है। इस तरह से आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। फॉर्म में सभी जानकारी को सही तरीके से दर्ज़ करना है।