Saur Sujala Yojana : छत्तीसगढ़ सरकार देंगी फ्री सोलर पंप

Saur Sujala Yojana Chhattisgarh: इस योजना का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में कृषि और ग्रामीण विकास को मजबूत करना है। इस योजना से न केवल किसान अपनी जमीन पर खेती करने में अधिक सक्षम होंगे बल्कि इससे बिजली की भी बचत होगी। इस योजना की तरह, किसानों को बहुत कम लागत पर सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे सिंचाई का काम बहुत आसानी से हो सकेगा और किसान अपनी फसल की पैदावार बढ़ा सकेंगे।

Saur Sujala Yojana Apply Online

आज के इस लेख में हम आपको छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे, इस योजना में लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज और आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है। अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस योजना की पूरी जानकारी पढ़ें।

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana

Yojana NameSaur Sujala Yojana
StateChattisgardh
PurposeProviding solar pumps to farmers
Type of planState government scheme
Officia Websitehttp://www.creda.in/
5HP capable pump10,000-20,000 के बीच
3HP capable pump7,000-18,000 के बीच

सौर सुजला योजना

भारत एक कृषि प्रधान देश है जहाँ कृषि की खेती सबसे अधिक की जाती है। ज्यादातर खेती ग्रामीण इलाकों में की जाती है, लेकिन अभी भी कई ऐसे गांव हैं जहां बिजली बहुत कम है, जिसके कारण खेती करना बहुत मुश्किल है। बिजली नहीं है तो फसल को पानी कैसे दें यह सबसे बड़ी समस्या है।

Saur Sujala Yojana in Hindi

इसी वजह से सरकार ने इस किसान हितैषी योजना की शुरुआत की. इस योजना के माध्यम से किसानों को सौर सिंचाई पंप उपलब्ध कराया जाना है, ताकि बिजली न होने पर भी खेतों की सिंचाई का काम आसानी से किया जा सके और वे अपनी जीविका चला सकें।

इस योजना के तहत सरकार सभी किसानों को 2, 3 और 5 एचपी के सोलर पंप देगी। जिससे किसान अपना काम आसानी से कर सकेंगे। किसानों को उनकी क्षमता के आधार पर अलग-अलग तरह के सोलर पंप दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को इसमें पंजीकरण कराना होगा।

सौर सुजला पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

सरकार की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए दस्तावेज बहुत जरूरी होते हैं। सौर सुजला योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों का विवरण नीचे दिया गया है।

  • Photo Copy of Voter Identity Card
  • Address Proof
  • Photo Copy of Aadhar Card
  • Bank Account Passbook Photo Copy
  • The applicant will also have to compulsorily provide his mobile number.

छत्तीगढ़ सौर सुजला योजना के लिए पात्रता

आवेदन करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि आपके पास इसके लिए कोई लेटर है या नहीं. जिसकी सारी जानकारी नीचे दी गई है.

  • आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • किसान के पास अपनी कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए
  • आवेदक किसान के पास सभी दस्तावेज सही होने चाहिए।
  • परिवार में केवल एक ही व्यक्ति को योजना का लाभ मिलेगा।
  • छोटे/मध्यम/बड़े किसान इस योजना के लिए पात्र हैं।

Contribution in Chhattisgarh Saur Sujala Yojana

2HP Solar Pump

वर्गअंशदान की राशिप्रोसेसिंग शुल्क
Scheduled Castes and Scheduled Tribes5000 रूपए1600 रूपए
Most backward class9000 रूपए1600 रूपए
General class16000 रूपए1600 रूपए

3HP Solar Pump

वर्गअंशदान की राशिप्रोसेसिंग शुल्क
Scheduled Castes and Scheduled Tribes7000 रूपए3000 रूपए
Most backward class12000 रूपए3000 रूपए
General Class18000 रूपए3000 रूपए

5HP Solar Pump

वर्गअंशदान की राशिप्रोसेसिंग शुल्क
Scheduled Castes and Scheduled Tribes1000048000
Most backward class150004800
General Class200004800

Saur Sujala Yojana Chhattisgarh Registration

सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया – यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य में सौर सुजला योजना में ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए कुछ आसान चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
Saur Sujala Yojana chhattisgarh Registration
  • इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
Saur Sujala Yojana Registration form

इसके बाद आपको इस आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेना होगा। इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें। इसके बाद इसके साथ जरूरी दस्तावेज संलग्न करें और नजदीकी संबंधित विभाग में जमा कर दें।

Saur Sujala Yojana Offline Application

इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। इसके लिए आपको किसी भी कृषि कार्यालय में जाकर ऑनलाइन फॉर्म लेना होगा. इस फॉर्म को अपने दस्तावेज़ों के साथ सही-सही भरें। इसके बाद आप इस फॉर्म को कृषि कार्यालय में जमा कर दें. फिर कृषि कार्यालय आपके फॉर्म का सत्यापन करता है और यदि आप इसके लिए पात्र हैं तो आपको सोलर पंप प्रदान किया जाता है।

आज हमने आपको सौर सुजला योजना के बारे में बताया। अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताएं. हम आपकी हर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे. ऐसी ही नई सरकारी योजना की जानकारी पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरूर फॉलो करें। इसके साथ हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करना न भूलें।

मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा, अगर आप इस योजना से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं। इसी तरह की sarkari yojana की जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरूर फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *