List of All Prime Minister of India: भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची (1947-2025)

List of All Prime Minister of India: भारत का प्रधानमंत्री देश में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार प्रमुख नेता होता है. प्रधानमंत्री अपने साथ एक कैबिनेट का चयन करता है जो विभिन्न विभागों का संचालन करते है. हालांकि किस मंत्री को कौन सा मंत्रालय दिया जायेगा, इसका फैसला प्रधानमंत्री करता है. प्रधानमंत्री को पद ग्रहण करने से पहले राष्ट्रपति द्वारा गोपनीयता की शपथ दिलाई जाती है।

List of All Prime Minister of India

अब ये जानकारी होना जरुरी है कि अब तक भारत में कितने प्रधानमंत्री रह चुके है. भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू इस पद पर सबसे अधिक समय तक रहे थे. जबकि सबसे कम अवधि तक रहने वाले प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नंदा हैं जो महज 13 दिनों तक पद पर रहे थे।

भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची – List of All Prime Minister of India

  नाम                              ऑफिस            टिप्पणी 
जवाहर लाल नेहरू15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 (16 साल, 286 दिन)भारत के पहले प्रधानमंत्री और सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले व्यक्ति
लाल बहादुर शास्त्री9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 (1 वर्ष, 216 दिन)इन्होंने 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय “जय जवान जय किसान” नारा दिया था
गुलजारी लाल नंदा11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 – 13 दिनसबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहे
इंदिरा गांधी24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 (11 साल, 59 दिन)भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री
मोरारजी देसाई24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979 (2 साल, 126 दिन)सबसे वृद्ध (81वर्ष) प्रधानमंत्री और पद से इस्तीफ़ा देने वाले पहले प्रधानमंत्री
चरण सिंह28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 (170 दिन)अकेले ऐसे पीएम जिन्होंने संसद का सामना नहीं किया
इंदिरा गांधी14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984 (4 साल, 291 दिन)प्रधानमंत्री पद दूसरी बार संभालने वाली पहली महिला
राजीव गांधी31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989  (5 साल, 32 दिन)सबसे युवा प्रधानमंत्री (40 वर्ष)
विश्वनाथ प्रताप सिंह2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990 – 343 दिनपहले PM जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पास होने से पद छोड़ा था
चंद्रशेखर10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 – 223 दिनसमाजवादी जनता पार्टी से सम्बंधित
पी. वी. नरसिम्हा राव21 जून 1991 से 16 मई 1996 (4 साल, 330 दिन)दक्षिण भारत से पहले PM
अटल बिहारी वाजपेयी16 मई 1996 से 1 जून 1996 (16 दिन )केवल 1 वोट से सरकार गिरी थी
एच. डी. देव गौड़ा1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 (324 दिन)जनता दल से सम्बंधित थे
इंदर कुमार गुजराल21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998 (332 दिन)व्यक्तिगत रूप से भारत के 13वें PM
अटल बिहारी वाजपेयी19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 (6 साल, 64 दिन)पहले गैर-कांग्रेसी PM जिन्होंने कार्यकाल पूरा किया
मनमोहन सिंह22 मई 2004 से 26 मई 2014 (10 साल, 2 दिन)पहले सिख प्रधानमन्त्री
नरेंद्र मोदी26 मई 2014 से  26 मई 2019दूसरे गुजराती PM जिन्होंने लगातार अपना कार्यकाल किया है
नरेंद्र मोदी 26 मई 2019 से 8 जून 2024विभिन्न महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई
नरेंद्र मोदी9 जून 2024 से अब तक ——

अब तक कई लोग भारत के प्रधानम्नत्री का पद संभाल चुके है. इन सभी ने देश कि तक्कै में अहम् योगदान दिया है। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा कि तैयारी कर रहे है तो इसके बारे में जानकारी होना जरुरी है।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top