Rajasthan Jail Prahari Syllabus Pdf: राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा का नया सिलेबस और Exam Pattern

Rajasthan Jail Prahari Syllabus Pdf Download : राजस्थान कारागार विभाग में जेल वार्डर भर्ती की जाती है, ऐसे में अभ्यर्थियों को exam pattern, syllabus के बारे में जानकारी होना आवश्यक है. सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक सभी आवेदक इसकी तैयारी करते है. जो उम्मीदवार जेल प्रहरी पद के लिए आवेदन किए हैं, उन्हें अब पाठ्यक्रम डाउनलोड करके अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

rajasthan jail prahari syllabus pdf and exam pattern in hindi

इस भर्ती के लिए दसवीं पास युवा भी आवेदन कर सकते है. राजस्थान जेल प्रहरी सिलेबस को पोर्टल पर अपडेट कर दिया गया है उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से इसको डाउनलोड कर सकते है और Jail Prahari Exam Pattern चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को राजस्थान जेल प्रहरी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की संपूर्ण जानकारी होना आवश्यक है ताकि वे प्रभावी रणनीति बनाकर अपनी तैयारी कर सकें.

Rajasthan Jail Prahari

संगठन का नामराजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB)
पद का नामजेल प्रहरी 
परीक्षा मोडऑनलाइन
प्रश्नों की संख्या100
मार्किंग स्कीमप्रति प्रश्न 4 अंक
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षण
आधिकारिक वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Jail Prahari Syllabus

राजस्थान जेल प्रहरी एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले इसके एग्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी होना आवश्यक है. प्रहरी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझने से आसानी से प्रश्नो को हल कर सकते है. इसके लिए कारागार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

इस परीक्षा का आयोजन में लिखित परीक्षा कुल 400 अंको के लिए आयोजित की जाती है, वही 100 अंको के लिए Physical Exam का आयोजन किया जाता है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नकारात्मक अंकन (Negative Marking) भी है. इस प्रकार से परीक्षा में कुल 500 अंक होते है. इस सिलेबस की मदद से आप अपनी परीक्षा को काफी आसान बना सकते है।

Rajasthan Jail Prahari Exam Pattern

SubjectQuestionsMarks
Reasoning & Logical Ability45180
General Knowledge/General Science/ Social Science/Current Affairs25100
History, Culture, Art & Geography of Rajasthan30120
Total Que/Marks100400

Part A – 180 Marks

  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • कैलेंडर
  • पानी की छवियां
  • दर्पण छवियां
  • पहेली परीक्षण
  • गैर-मौखिक सादृश्य और वर्गीकरण
  • घन और पासा
  • रक्त संबंध
  • सादृश्य
  • बैठने की व्यवस्था
  • श्रृंखला पूर्णता
  • वर्णमाला परीक्षण
  • गणितीय संक्रीयाएं
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • बिंदु स्थिति
  • घड़ी परीक्षण
  • दिशा बोध परीक्षण
  • वर्गीकरण इत्यादि।

Part B – 100 Marks

  • विज्ञान के सामान्य मूल सिद्धांत
  • रोजमर्रा का विज्ञान
  • मानव शरीर
  • आहार और पोषण, स्वास्थ्य
  • प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की मुख्य बातें एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं (18वीं शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक)।
  • भारतीय संविधान
  • राजनीतिक व्यवस्था
  • शासन और संवैधानिक विकास
  • भारत की भौगोलिक विशेषताएं
  • पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकी परिवर्तन और उनके प्रभाव।
  • समसामयिक राष्ट्रीय घटनाएं इत्यादि।

Part C – Geography, History, Art And Culture Of Rajasthan

  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं।
  • राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था:
  • राज्यपाल
  • राज्य विधानसभा
  • उच्च न्यायालय
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग
  • जिला प्रशासन
  • राज्य मानवाधिकार आयोग
  • राज्य चुनाव आयोग
  • लोकायुक्त
  • राज्य सूचना आयोग
  • लोक नीति।
  • सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दे
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • जन जागृति
  • राजनीतिक एकीकरण
  • लोक कलाएं
  • चित्रकला
  • हस्तशिल्प
  • वास्तुकला
  • मेले
  • त्यौहार
  • लोक संगीत
  • लोक नृत्य।
  • राजस्थानी संस्कृति
  • राजस्थानी विरासत
  • राजस्थानी साहित्य
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन
  • प्रमुख संत और लोक देवता
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
  • राजस्थान की प्रमुख हस्तियां (व्यक्तित्व) इत्यादि।

Rajasthan Jail Prahari Syllabus Pdf Download

राजस्थान जेल प्रहरी सिलेबस डाउनलोड करने के लिए कारागार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट पर “Recruitment and Result” में जाना होगा। अब आपके सामने “Prahari Syllabus” खुल जायेगा। इसके बाद राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती सिलेबस को RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे. इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top