How to Get Education Loan: विदेश जाकर पढाई का सपना देख रहे लोगो के लिए खुशखबरी है. दरअसल पैसे की कमी की वजह से लोग विदेश में पढ़ने का सपना छोड़ देते है. विदेश में पढाई करने से बढ़िया जॉब पाना आसान हो जाता है. इसी कारण लोग विदेशों में जाकर एजुकेशन लेने का प्लान बनाते है.

विदेशो में शिक्षा कहेंगी होने और रहन-सहन का खर्चा काफी अधिक होता है. इन सभी खर्च को पूरा करने के लिए अधिकतर स्टूडेंट छात्रवृति के लिए आवेदन करते है. हालाँकि सभी इसमें सफल नहीं होते, जिस वजह से वो एजुकेशन लोन लेते है. ऐस एकै बैंक है जो बैंक स्टूडेंट्स को विदेशों में पढ़ने के लिए education loan प्रदान करते है.
विदेशों में एजुकेशन के लिए लोन लेना
एजुकेशन लोन लेने से पहले स्टूडेंट को यह अनुमान लगा लेना चाहिए कि उनको शिक्षा पूरी करने के लिए कितने रुपए की आवश्यकता है. ऐसे में उनको कई तरह के लोन को देखना चाहिए और जरुरत के अनुसार सही लोन का चयन करे. अगर आप लोन की पात्रता को पूरा करते है तभी लोन मिलेगा. इसके बाद मांगे गए दस्तावेज़ों को तैयार कर लोन के लिए आवेदन करना है. सब कुछ सत्यापन होने के बाद लोन स्वीकृत हो जाता है।
एजुकेशन लोन में जरूरी दस्तावेज
- पहचान का प्रमाण
- पते का प्रमाण
- शिक्षा से प्रमाण (स्कूल, कॉलेज के प्रमाणपत्र)
- आय का प्रमाण
- बैंक की स्टेटमेंट
- फोटो
- पैनकार्ड
- कोलेटरल दस्तावेज (आवश्यकता होने पर)
- वीजा के प्रमाण पत्र
- आइलेट/ टोफेल के स्कोर
- रिकोमैंडेशन की चिट्ठी
- स्टेटमेंट ऑफ पर्पज (SOP)
- रिज्यूम/ CV
एजुकेशन लोन से पुरे होंगे खर्च
एजुकेशन लोन से ट्यूशन फीस, रहने-खाने और बुक्स आदि का खर्चा पूरा होता है. इसी वजह से एजुकेशन लोन लेकर विदेश में पढ़ने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है. स्टूडेंट को ऐसे संस्थान से लोन लेना चाहिए जो कोलेटरल की डिमांड न करें।
एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कैसे करे
विदेश में पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेने के 2 तरीके है. पहला ऑनलाइन है, जिसमे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके आवेदन करना होता है. दूसरा ऑफलाइन तरीका, जिसमे बैंक में जाके ऑफलाइन आवेदन करना होता है. लाओं आवेदन करने के लिए छात्रों को प्रोसेसिंग शुल्क देना होता है, जोकि बैंको के मुताबिक अलग हो सकता है।