Tamil Nadu Udyogini Yojana : सरकार बिना गारंटी दे रही 3 लाख रुपए

Tamil Nadu Udyogini Yojana: तमिलनाडु सरकार द्वारा महिलाओ को बिज़नेस करने के लिए प्रेरित करने के उद्देस्य से उग्योगिनी योजना को शुरू किया है. इस योजना के तहत महिलाओ को खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है. ऐसी कई महिलाये है जो की बिज़नेस शुरू करना चाहती है, लेकिन पैसे की कमी की वजह से नहीं कर पा रही. वे सभी इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है और स्कीम का लाभ ले सकेंगी.

Tamil Nadu Udyogini Yojana

इस योजना का लाभ तमिलनाडु की सभी महिलाओ को मिलेगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में अगर आप भी Udyogini Yojana Scheme का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आवेदन कर सकती है. इस आर्टिकल में बताया की उद्योगिनी योजना क्या है? पात्रता, उद्देश्य, लाभ और आवेदन कैसे करना है।

Tamil Nadu Udyogini Yojana

योजना नामउद्योगिनी योजना
ब्याज दरविशेष श्रेणी की महिलाओं के लिए सब्सिडीयुक्त एवं ब्याज मुक्त ऋण
ऋण राशि3 लाख रुपये तक
पुनर्भुगतान अवधि7 वर्ष तक
सब्सिडी50% तक
प्रक्रमण संसाधन शुल्कशून्य
आय सीमाविधवा या विकलांग महिलाओं के लिए शून्य

उद्योगिनी योजना क्या है?

महिलाएं जो अपना खुद का व्यापार शुरू करना चाहती हैं, लेकिन आर्थिक स्तिथि कमजोर होने के कारण व्यवसाय शुरू करने में परेशानी आ रही है. उनके लिए तमिलनाडु सरकार द्वारा 3 लाख रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है. इस राशि के माध्यम से महिलाओ को प्रत्साहन मिलेगा और वह बिना किसी परेशानी के आसानी से बिज़नेस शुरू कर पाएंगी.

इस लोन की राशि पर बहुत ही कम ब्याज देना होगा, इसके साथ योजना के तहत महिलाये बिना किसी ब्याज के 3000 रूपए तक का लोन ले सकेंगी. इस तरह से महिलाओ को आत्मनिर्भर होने में मदद मिलेगी और देश के विकास में महिलाये अपना योगदान से सकेंगी.

Tamilnadu Udyogini Yojana Scheme में कितने बिज़नेस रजिस्टर्ड है?

  • बुक बाइंडिंग एंड नोट बुक्स बनाने का बिजनेस
  • मसाले बनाने का बिजनेस, रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस
  • रिबन बनाने का काम
  • रियल इस्टेट का काम
  • नायलॉन बटल बनाने का कारोबार
  • मिठाई की दुकान, सिलाई
  • कढ़ाई और बुनाई का कारोबार
  • साड़ी पर कढ़ाई का काम
  • साबुन का तेल बनाने का काम
  • कॉफी और चाय पाउडर बनाने का बिजनेस
  • कॉडन थ्रेड मैन्यूफैक्चरिंग का बिजनेस
  • पौधों की नर्सरी का बिजनेस
  • ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
  • चूड़ियां बनाने का बिजनेस
  • बेडशीट और टॉवल बनाने का बिजनेस
  • नालीदार बॉक्स बनाने का बिजनेस
  • फिश स्टॉल का बिजने
  • फूलों का बिजनेस
  • गिफ्ट आर्टिकल की दुकान
  • इर्धन की लकड़ी का बिजनेस
  • हाउस होल्ड आर्टिकल की रिटेल दुकान
  • जूट कालीन का बिजनेस
  • स्याही बनाने का कारोबार
  • सामुदायिक लाइब्रेरी का बिजनेस
  • माचिस बॉक्स बनाने का कारोबार
  • पुराने कागज से लिफाफे बनाने का कारोबार
  • चाय की दुकान
  • सब्जी की दुकान
  • ऊनी वस्त्र बनाने का काम
  • कट पीस कपड़ा का बिजनेस
  • डेयरी और पोल्ट्री से जुड़े बिजनेस
  • खाद्य तेल की दुकान
  • अगरबत्ती बनाने का कारोबार
  • ऑडियो और वीडियो कैसे की दुकान
  • बेकरी का बिजनेस
  • आटा चक्की की दुकान
  • सिंदूर बनाने का काम
  • फोटो स्टूडियो की दुकान
  • कैंटीन और कैटरिंग का बिजनेस
  • सफाई पाउडर बनाने का बिजनेस
  • जेम जैली और अचार बनाने का बिजनेस
  • टाइपिंग और फोटोकॉपी की दुकान
  • कपड़े की छपाई और रंगाई का काम
  • रेडियो और टीवी सर्विसिंग स्टेशन का बिजनेस
  • साबुन, वाशिंग पाउडर बनाने का काम
  • लकड़ी का सामान बनाने का कारोबार आदि।

Tamil Nadu Udyogini Yojana के लिए पात्रता

तमिनाडु उद्योगिनी योजना का लाभ केवल पत्र महिलाओ को ही मिलेगा, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते है, जिसमे पात्रता के बारे में विस्तार से बताया है।

  • इस योजना का लाभ सिर्फ तमिलनाडु की महिलाओं को ही मिलेगा।
  • योजना का लाभ लेने वाले परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख से होना चाहिए।
  • विधवा या विकलांग महिलाओं को इस योजना में वार्षिक आय निर्धारित नहीं किया गया है।
  • आवेदन करने के लिए महिला की उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इसका लाभ लेने के लिए महिला के पास इसके पूर्व किसी प्रकार का ऋण नहीं होना चाहिए।

Tamil Nadu Udyogini Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • बैंक डिटेल्स
  • BBL कार्ड
  • जन्म सर्टिफिकट
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदिका का पासपोर्ट फोटो

ऋण राशि और सब्सिडी विवरण

उद्योगिनी योजना के तहत, महिला उद्यमी सब्सिडी और ब्याज रियायतों सहित अनुकूल शर्तों पर वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकती हैं. सब्सिडी का प्रतिशत और राशि विशिष्ट राज्य दिशानिर्देशों और कार्यान्वयन एजेंसियों के आधार पर भिन्न हो सकती है।

वर्गसब्सिडी प्रतिशतअधिकतम सब्सिडी राशिआय सीमा
एससी/एसटी महिलाएं50%1.5 लाख रुपये2 लाख रुपये प्रति वर्ष तक
विशेष श्रेणी (विधवा, विकलांग)30%रु. 90,000कोई आय सीमा नहीं
सामान्य श्रेणी महिला30%रु. 90,0001.5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक

Tamil Nadu Udyogini Scheme के लिए आवेदन कैसे करे?

  • आवेदन करने के लिए राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहा से स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लेना है।
  • अब अपने नज़दीकी बैंक में जाके योजना से सम्बंधित फॉर्म प्राप्त करना है।
  • फॉर्म को प्ऱप्त करने के के बाद आवश्यक जानकारी दर्ज़ करने के साथ दस्तावेज़ों को संलग्न करे।
  • अब फॉर्म को सम्बंधित अधिकारी के पास जाके जमा कर देना है।

इस तरह से आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. बैंक द्वारा आवेदक के दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जायेगा और सब कुछ सही पाए जाने पर लोन दे दिया जायेगा. लोन की तहत मिलने वाली राशि को सीधे बैंक खाते में भेज दिया जायेगा।

सरकार ने महिला उद्यमियों को उनके व्यवसाय में सहायता करने के लिए उद्योगिनी योजना शुरू की है. यह योजना रोजगार के अवसर और विकास पैदा करके लघु उद्योग (एसएसआई) क्षेत्र को प्रोत्साहित करती है. उद्योगिनी योजना के तहत महिला उद्यमी को अधिकतम 3 लाख रुपये तक की ऋण राशि प्रदान की जाती है।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें Facebook Page पर भी जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top