New Aadhaar App Launch : अब फोटोकॉपी की जरूरत नही, QR कोड से होगा सारा काम

New Aadhaar App Launch: किसी भी सरकारी स्कीम या वित्तीय सेवा का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी जरुरी होती है. लेकिन अब आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी की झंझट को ख़त्म कर दिया गया है. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा एक नया आधार मोबाइल ऐप (New Aadhaar App Launch) लांच किया गया है. जिसके जरिये आपकी डिजिटल पहचान हो सकेगी और यह पूरी तरह से सुरक्षित भी है।

New Aadhaar App Launch

केंद्रीय IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक कार्यक्रम के दौरान इस जानकारी को साँझा किया और नए आधार ऐप के बारे में जानकारी दी. इसके जरिए QR स्कैन और Face Id Authentication से यूजर वेरिफिकेशन प्रक्रिया अधिक आसान और पूइर तरह से डिजिटल हो जायेगी. सबसे अच्छी बात की अब किसी भी जगह ID दिखने की जरुरत नहीं होगी।

फिलहाल अभी इसके बीटा वर्जन को टेस्ट किया जा रहा है और UIDAI इसकी टेस्टिंग कर रहा है. सब कुछ सही पाए जाने पर यह ऐप सभी के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसके बाद यूजर्स आसानी से अपनी पहचान डिजिटल रूप से कहीं भी प्रमाणित कर सकेंगे।

New Aadhaar App Launch

इस नए Aadhar App के जरिये आधार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पहले की तुलना में कही ज्यादा आसान और सुरक्षित हो जाएगी. इसका इस्तेमाल करने से आपको न तो फिजिकल डॉक्यूमेंट रखने की जरूरत पड़ेगी और ना ही किसी जगह फोटोकॉपी देने का झंझट रहेगा।

केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि New Aadhaar App में फेस आईडी ऑथेंटिकेशन और QR कोड स्कैनिंग जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल है. सबसे अच्छी बात कि ऐप यूजर की अनुमति के बिना कोई भी जानकारी शेयर नहीं करता है।

जाने न्यू आधार ऐप के खास फीचर्स और फायदे

  • इसमें Face Id Authentication फीचर उपलब्ध है जो जानकारी की सुरक्षा देता है।
  • यूजर्स जिस तरह UPI पेमेंट के लिए QR कोड स्कैन करते है उसी तरह अब यूजर्स QR कोड स्कैन कर पाएंगे।
  • इस ऐप के आने के बाद अब लोगो को फिजिकल आधार कार्ड या फोटोकॉपी रखने की जरूरत नही पड़ेगी।
  • यूजर डिजिटली रूप से अपने आधार की जानकारी को सत्यापित कर पाएंगे।
  • यूजर के अनुमति के बिना डिजिटल वेरिफिकेशन और जानकारी शेयर नहीं होगी।
  • New Aadhaar App का इस्तेमाल करने से स्कैमर्स, हैकर्स, आपके जानकारी को चुरा नही पाएंगे।
  • यूजर्स केवल आवश्यक जानकारी शेयर कर पाएंगे इससे पर्सनल जानकारी पर उनका पूरा नियंत्रण रहेगा।
  • होटल, एयरपोर्ट, दुकानों में पहचान सत्यापन के लिए आधार फोटोकॉपी अब नही देना होगा।

नया आधार ऐप कैसे काम करेगा?

इस नए आधार ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले पने मोबाइल में New Aadhaar App को इंस्टॉल कर लेना है. इसके बाद जहा पर वेरिफिकेशन कि जरुरत होगी वह पर आपको उस QR कोड को स्कैन करना है. उसके बाद Face Id Authentication के जरिये अपनी सेल्फी लेना है. इस तरह से आपका आधार वेरिफिकेशन सफलतावूर्वक हो जायेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top