LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2024 Benefits, Eligibility

Sarkar Yojana Team
8 Min Read

LIC Aam Aadmi Bima Yojana – एलआईसी द्वारा जनता के लिए बहुत सी schemes को शुरू किया है जिसके तहत गरीब लोगो को सुरक्षित निवेश का विकल्प प्रदान करती है। इसी को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है जिसका नाम एलआईसी आम आदमी बीमा योजना (LIC Aam Aadmi Bima Yojana) है। इस योजना के तहत देश के सभी नागरिक जो की गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन व्यापन कर रहे है और असंगठित क्षेत्र से संबंध रखते है वे सभी सिर्फ 100 रूपए निवेश करके 75 हजार रुपये के बिमा कवर का लाभ उठा सकते है।

इस योजना को आम आदमी के लिए शुरू किया गया है, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है। इस योजना में बीमा कवर के अलावा कई अन्य बहुत सी सुविधाएं भी दी जाती हैं, जिसके माध्यम से उन्हें व उनके परिवार को सुरक्षा मिल सकेगी। LIC की official website पर जाके आवेदन कर सकते है। इस लेख में आपको इस से जुडी सभी जानकारी जैसे LIC आम आदमी बीमा योजना क्या है, इसमें आवेदन कैसे करे, स्कीम से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता आदि के बारे में बताने जा रहे है। तो आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

LIC Aam Aadmi Bima Yojana

Scheme NameLIC Aam Aadmi Bima Yojana
Started Byभारत बीमा कंपनी निगम
लाभ लेने वालेराज्य के नागरिक
उद्देश्यलोगों को जीवन बीमा का लाभ प्रदान करना
योजना की श्रेणीकेंद्र सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटlicindia.in

Aam Aadmi Bima Yojana

भारत सरकार की यह अद्भुत एलआईसी आम आदमी बीमा पॉलिसी ( LIC Aam Aadmi Bima Policy ) उन परिवारों के लिए है जो बीमा कराने में असमर्थ हैं। इस योजना के जरिये ऐसे लोगो को लाभ दिया जायेगा जो मछुवारे, कृषि, श्रमिक, गांव क्षेत्रों में रह रहे है। इस बिमा सेमे में महज 100 रुपये हर महीने के जमा करके 75000 का बिमा प्राप्त कर सकते है। देश के सभी 18 साल से लेकर 60 साल के नागरिक इस स्कीम में निवेश कर सकते है।

Aam Aadmi Bima Yojana

इसमें प्रीमियम का आधा पैसा सरकार द्वारा दिया जाता है। मान लीजिये यदि आपका कुछ प्रीमियम 200 है तो आपको मात्रा 100 रूपए ही देना होगा वाकई का राज्य सरकार द्वारा भुगतान किया जायेगा। यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 3000 रूपए दिए जायेंगे इसके साथ अगर दुर्घटना से मृत्यु होती है तो परिवार वालो को 75 हजार रुपये दिए जायेंगे। यह पॉलिसी स्कॉलरशिप बेनीफिट भी देती है।

योजना के अंतर्गत दी जाने वाली मदद राशि

इस योजना के तहत विभिन्न परिस्थितियों के दौरान अलग अलग धनराशि दी जाएगी, जिसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी निचे दे रहे है।

दुर्घटना के कारण आंशिक रूप से दिव्यांग नागरिकों को37500 रुपये
एक्सीडेंटल दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर75000 रुपये
नेचुरल डेथ होने के कारण30000 रुपये
स्थायी विकलांग होने पर75000 रुपये
स्कालरशिप के लिए1000 रुपये

AABY में दिया जाने वाला प्रीमियम

इस योजना के तहत यदि 30000 रिपाय का जीवन बिमा करवाते है तो उसके लिए 200 रुपये हर साल का प्रीमियम देना होगा। जिसमें से 50% सामाजिक सुरक्षा निधि से राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा, लेकिन आपको कुछ आधी राशि ही देना होगा।

LIC Aam Aadmi Bima Yojana के लाभ

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना की बहुत सारी विषेशताएं और लाभ है, जिसके बारे में हम आपको निचे बता रहे है।

  • इस योजना के जरिये असंगठित क्षेत्रो/ग्रामीण क्षेत्रो के गरीब लोगो को प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ विकलांग भी प्राप्त कर सकते है।
  • इस बीमा योजना के तहत उस परिवार के पढ़ने वाले बच्‍चों को 300 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • सदस्य की प्राकृतिक रुप से मृत्‍यु होने पर 30,000 रूपये की धनराशि दी जाएगी
  • पंजीकृत व्‍यक्ति की मृत्‍यु एक्‍सीडेंट से होती है तो पॉलिसी के हिसाब से नॉमिनी को 75,000 की राशि प्रदान की जाएगी .

आम आदमी बीमा योजना की पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता होना जरुरी है, जिस से आवेदन करते समय परेशानी का सामना न करना पड़े। पात्रता और शर्तो को आप निचे देख सकते है। अधिक जानकारी के लिए LIC द्वारा जारी official notification को जरूर देखे।

  • आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 से 60 वर्ष में बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास गरीबी रेखा से नीचे का प्रमाण होना जरुरी है BPL Ration Card हो तो वो भी चलेगा
  • भूमिहीन रामिन ही इस योजना के लिए पत्र होंगे
  • परिवार की कमाई 5 lakh से कम होना चाहिए।
  • परिवार में कमाई करने वाला एक ही व्यक्ति होना चाहिए।

एलआईसी आम आदमी बीमा के दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • सरकारी विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • जन्‍म प्रमाण पत्र
  • विद्यालय प्रमाण पत्र के साक्ष्‍य
  • वोटर आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

बहुत से गरीब लोग पैसो की कमी की वजह से अपना बीमा नहीं करवा पाते, उसको ध्यान में रखकर LIC ने एक नई bima scheme को शुरू किया है जो की आम आदमी को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इस स्कीम का नाम Aam Aadmi Bima Yojana है, जिसके जरिये गरीब व्यक्ति भी मात्रा 100 रुपये में अपना बीमा करवा सकते है।

FAQs

आम आदमी बीमा योजना क्या है?

एलआईसी आम आदमी के चलाई जा रही एक बीमा योजना है, जिसके अंतर्गत मृत्यु के साथ-साथ विकलांग होने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अंतर्गत लाभार्थी के परिवार को 30000 रुपए से लेकर ₹75000 रुपए तक की धनराशि प्रदान की जाएगी।

बीमा करवाने से क्या होता है?

बीमा पॉलिसी के जरिये दुर्घटनाओं, बीमारी और प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा प्रदान करती है।

आशा करते है की इस स्कीम के जरिये कोई भी व्यक्ति बीमा का लाभ ले सकता है। मात्रा 100 रुपये के प्रीमियम से 70000 का बीमा करवाया जा सकता है, जो की nominee को मिलता है।

If you have any question related to this scheme, then definitely tell by commenting. To get information about similar sarkari scheme, definitely follow our Facebook page.

Share This Article
Leave a comment