रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) और कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया है। इसके लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 2 दिसंबर से 12 दिसंबर 2024 के बीच होनी है। इस वर्ष लगभग 15.38 लाख उम्मीदवारों ने RPF के 4660 पदों के लिए आवेदन किया है। इसमें से 4208 पद पर कांस्टेबल और 450 पदों पर सब-इंस्पेक्टर की भर्ती की जानी है।
परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। जिसको 29 नवंबर 2024 को रिलीज़ किया जायेगा, सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://rpf.indianrailways.gov.in के माध्यम से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए उम्मीदवार को अपना पंजीकरण संख्या और पासवर्ड/जन्म तिथि की जानकारी दर्ज़ करना होगा।
RPF एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करे
परीक्षा से कुछ दिनों पहले एडमिट कार्ड की जारी किया जाता है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
- सबसे पहले https://rpf.indianrailways.gov.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए “RPF एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपनी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करें।
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने एडमिट कार्ड का लिंक आ जायेगा।
- लिंक पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
- एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकालें और इसे परीक्षा केंद्र पर ले जाएं।
एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी की जांच करें
उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड में निम्नलिखित जानकारी महत्वपूर्ण होती है, जिसे ध्यान से देखना चाहिए:
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर
- पंजीकरण संख्या
- परीक्षा का नाम
- परीक्षा की तिथि और समय
- परीक्षा केंद्र का पता
- उम्मीदवार की फोटो और हस्ताक्षर
- महत्वपूर्ण निर्देश
अगर एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की गलती हो, तो उम्मीदवार को तुरंत RPF के संबंधित विभाग से संपर्क करना चाहिए जिस से समय रहते admit card के मौजूद जानकारी को सही किया जा सके।
इस परीक्षा में जिस किसी ने भी आवेदन किया है वह अपनी पढाई पर अधिक ध्यान दे। सफल होने के लिए सामान्य ज्ञान, गणित, और अंग्रेजी जैसे विषयों पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है।