आज के समय में स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन पैसे कमाना (Work from Home Jobs For Students) बहुत ही आसान हो गया है। इंटरनेट और कंप्यूटर की मदद से, छात्र पढ़ाई के साथ कुछ घंटे काम करके ऑनलाइन एअर्निंग कर सकते है। हम आपको कुछ ऐसे काम बताएंगे जो आप घर बैठे करके रोजाना 900 से 1600 रुपये तक कमा सकते हैं।
ऑनलाइन ट्यूशन (Online Tuition)
ऑनलाइन ट्यूशन छात्रों के बीच सबसे पॉपुलर विकल्प है। अगर आप किसी विषय में expert है तो online Tuition के जरिये भी पैसे कमा सकते है। ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म है जैसे Byju’s, Vedantu और Zoom जहा पर ऑनलाइन क्लासेज के जरिए आप छात्रों को पढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही खुद का YouTube Channel भी शुरू करके फ्री या पेड ट्यूटोरियल भी दे सकते हैं। Also Read – बंद हो जाएँगी मुफ्त राशन, बिजली और फ्री की योजनाएं
फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग (Freelance Content Writing)
आजकल वीडियो कंटेंट की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से सबटाइटल की मांग भी बढ़ गई है। अगर आप हिंदी और इंग्लिश लिखने में अच्छे है तो Content Writing के माध्यम से भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए Fiverr और Upwork जैसे फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते है। इसके जरिये हर दिन 1000 रूपए कमा सकते है।
दूसरों के लिए रील्स बनाना (Making Reels for Others)
सोशल मीडिया पर reels का ट्रेन्स चल रहा है, बड़े बड़े ब्रांड्स और लोग रील्स के माध्यम से पैसे कमा रहे है। आप भी कंपनी के लिए professional reels बनाने में मदद करके हर दिन लगभग ₹900 से ₹1200 तक कमा सकते हैं। इसके लिए आपको वीडियो एडिटिंग की जानकारी होना आवश्यक है। Also Read – LIC की जबरदस्त स्कीम, सिर्फ एक बार 50,000 लगाकर छोड़ दो मिलेंगे रु43 लाख
फोटो/वीडियो एडिटिंग (Photo/Video Editing)
फोटो और वीडियो एडिटिंग का काम भी काफी लोकप्रिय हो रहा है। समय के साथ इसकी डिमांड भी बढ़ती जाएगी क्युकी YouTubers, Instagram Influencers और विभिन्न बिजनेस प्रमोशन करने के लिए सोशल मीडिया पोस्ट्स का सहारा लेते है। अगर आपको Photoshop, Premiere Pro या Final Cut Pro जैसे टूल्स को अच्छे से चलाना आता है तो आसानी से घर बैठे इस काम को कर सकते है। रोजाना ₹900 से ₹1600 तक की कमाई करने के लिए छोटे प्रोजेक्ट्स से शुरुआत कर के अपनी स्किल्स को बढ़ाएं।
थंबनेल डिजाइनिंग (Thumbnail Designing)
यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर वीडियोस पोस्ट करते समय थंबनेल को भी add करना होता है। अगर आपको photo design का काम अच्छे से आता है तो आप थंबनेल डिजाइनिंग में हाथ आजमा सकते हैं। अब तो Canva जैसे प्लेटफार्म के माध्यम से एक थंबनेल के लिए ₹300 से ₹800 तक चार्ज कर सकते है।