डेली करेंट अफेयर्स 2024: Today Current Affairs in Hindi

Prateek Verma
6 Min Read

डेली करेंट अफेयर्स 2024 (Today Current Affairs in Hindi): प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने में Daily Current Affairs बहुत काम आते है। किसी भी सरकारी पद पर भर्ती के लिए एग्जाम को पास करना जरुरी है, जिसमे रेलवे, बैंकिंग, पुलिस, आर्मी, आदि आते हैं। इन सभी के लिए हर साल एग्जाम का आयोजन किया जाता है और पास करने वाले प्रतियोगी को ही नौकरी मिलती है।

किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए प्रतियोगी परीक्षा देना जरुरी है और इसके लिए Daily Current Affairs के बारे में पता होना काइये। ज्यादातर नौकरी में इसी से जुड़े सवाल आते है। हम आपके लिए लेटेस्ट करेंट अफेयर्स लेकर आये है, जिन्हे हर दिन अपडेट किया जाता है।

Daily Current Affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi

डेली करेंट अफेयर्स 2024: Today Current Affairs in Hindi

प्रश्न – हाल ही में DRDO ने कब अपना 66वा स्थापना दिवस मनाया ?
उत्तर – 1 जनवरी

प्रश्न – हाल ही में भारत के पहले पूर्ण गर्ल्स सैनिक स्कूल का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
उत्तर – उत्तरप्रदेश

प्रश्न – हाल ही में किसने स्कॉटिश जूनियर ओपन अंडर 19 खिताब जीता है ?
उत्तर – अनाहत सिंह

प्रश्न – हाल ही में भारत और किस देश के बीच डेजर्ट साइक्लोन 2024 सैन्य अभ्यास आयोजित किया जा रहा है ?
उत्तर – UAE

प्रश्न – किस राज्य ने एक साथ 108 स्थानों पर सामूहिक सूर्यनमस्कार का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया है ?
उत्तर – गुजरात

प्रश्न – हाल ही में किस राज्य के हट्टी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिला है ?
उत्तर – हिमाचल प्रदेश

प्रश्न – हाल ही में किसने पावर ग्रिड के CMD के रूप में कार्यभार संभाला है ?
उत्तर – आर के त्यागी

प्रश्न – हाल ही में किसे केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) का महानिदेशक नियुक्त किया है ?
उत्तर – अनीस दयाल सिंह

प्रश्न – हाल ही में 82वे भारतीय इतिहास कांग्रेस का आयोजन किस राज्य में किया गया ?
उत्तर – तेलंगाना

प्रश्न – हाल ही में किसे राजस्थान के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – सुधांशु पंत

प्रश्न – हाल ही में किसे एम एस स्वामीनाथन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – बी आर कांबोज

प्रश्न – हाल ही में नेशनल स्ट्रीट फ़ूड फेस्टिवल 2023 कहाँ संपन्न हुआ है ?
उत्तर – नई दिल्ली

प्रश्न – हाल ही में किस राज्य सरकार ने बाहरी लोगो द्वारा कृषि भूमि खरीदने पर प्रतिबन्ध लगाया है ?
उत्तर – उत्तराखंड

प्रश्न – हाल ही में किस राज्य सरकार ने एक नई ई गवर्नेंस पहल K-स्मार्ट को लांच किया है ?
उत्तर – केरल

प्रश्न – हाल ही में किसने 2024 BRICS की अध्यक्षता संभाली है ?
उत्तर – रूस

प्रश्न – हाल ही में से 16वे वित्त आयोग का चेयरमैन बनाया गया है ?
उत्तर – अरविन्द पनगढ़िया

प्रश्न – हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के किस खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा की है ?
उत्तर – डेविड वार्नर

प्रश्न – हाल ही में किस देश में सुनामी का हाईएस्ट अलर्ट जारी किया गया है ?
उत्तर – जापान

प्रश्न – हाल ही में से राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – संजीव खन्ना

Current Affairs दिसंबर 2023

प्रश्न – हाल ही में किसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – अक्क्ला सुधाकर

प्रश्न – हाल ही में विकलांगता पर केंद्रीय सलाहकार बोर्ड की बैठक कहाँ हुई है ?
उत्तर – नई दिल्ली

प्रश्न – हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा प्रजा पालन कार्यक्रम शुरू किया गया है ?
उत्तर – तेलंगाना

प्रश्न – हाल ही में Hyundai Motor India ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है ?
उत्तर – दीपिका पादुकोण

प्रश्न – हाल ही में किस देश ने नए साल के जश्न पर पाबंदी लगा दी है ?
उत्तर – पाकिस्तान

प्रश्न – हाल ही में 12वे कला मेले 2023 का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
उत्तर – सूरत

प्रश्न – हाल ही में किस देश ने अपने नेवी चीफ को नया रक्षा मंत्री बनाया है ?
उत्तर – चीन

प्रश्न – हाल ही में किस देश राजनैतिक दिग्गज वोल्फगांग शैउबल का निधन हुआ है ?
उत्तर – जर्मनी

Current Affair की जानकारी को आप वर्तमान में News Paper से भी प्राप्त कर सकते है। जनरल नॉलेज के साथ डेली करेंट अफेयर्स के बारे में भी पता होना चाहिए, तभी आप प्रतियोगी परीक्षा को पास कर पाएंगे। UPSC जैसी परीक्षा में ज्यादातर सवाल इसी तरह के पूछे जाते है।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट sarkari yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Share This Article
Leave a comment