उत्तरप्रदेश राज्य के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओ के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (Chief Minister Self Employment Scheme) को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत पात्र युवाओ को 25 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। योजना का लाभ लेकर पात्र युवा न सिर्फ रोजगार कर सकेंगे, बल्कि अपना शिक्षा स्तर भी बढ़ा सकेंगे.
ऐसे बहुत से युवा है जो की पढ़े लिखे है लेकिन फिर भी रोजगार नहीं मिल पा रहा है। ऐसे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने युवाओं के लिए खजाने का मुंह खोला दिया है। अगर आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी है और पढ़े लिखे होने के बाद भी बेरोजगार है तो सरकार की योजना के तहत खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए लोन ले सकते है।
स्कीम को दो भागों में किया विभाजित
सरकार ने सीएम स्वरोजगार योजना (CM Yuva Swarojgar Yojana) के तहत मिलने वाले कर्ज को 2 भागों में बांटा गया है. अगर आप सर्विस सेक्टर में काम शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते है तो आपको 10 लाख रुपए मिलेंगे. इसके साथ ही अगर व्यापार के लिए लोन लेते है तो 25 लाख रुपए का अमाउंट प्रदान किया जाता है। दरअसल इस लोन के लिए सरकार ने कई शर्तें भी रखी हैं. जैसे यह कर्ज एक जिला एक उत्पाद का लाभ लेने वालों को ही सरकार देगी. यही नहीं सरकार ने कुछ शर्तों को पूरा करने के बाद इस लोन पर सब्सिडी का प्रावधान भी किया है.
लोन नियम व शर्तें क्या है?
प्रदेश की योगी सरकार द्वारा युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (CM Yuva Swarojgar Yojana) को शुरू किया है। इसमें सरकार के द्वारा सर्विस सेक्टर और व्यापार करने लोगो के लिए शुरू किया गया है। योजना के तहत युवा अपना रोजगार शुरू करने के लिए लोन ले सकेंगे और इस पर कुछ सालो तक उन्हें कोई ब्याज नहीं चुकाना है.
योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा नियम और शर्तो को निर्धारित किया गया है। इसके लिए आवेदक का मैट्रिक पास होना अनिवार्य है, इसके साथ ही परिवार से केवल एक ही व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
आवेदन का तरीका
सीएम स्वरोजगार योजना (CM Yuva Swarojgar Yojana) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट upsdc.gov.in पर जाके आवेदन करना होगा। आवेदन करने के साथ ही दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा। आवेदन करने के 10 से 20 दिनों के अन्दर ही वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा किया जायेगा और बाद में लोन की राशि प्रदान की जाएगी।