UPSC IFS Mains 2025 DAF II: यूपीएससी ने जारी किए आईएफएस मेन्स डीएएफ II फॉर्म

UPSC IFS Mains 2025 DAF II

UPSC IFS Mains 2025 DAF II Form Released: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा के लिए विस्तृत आवेदन पत्र II (Detailed Application Form II) जारी कर दिया है। इन फॉर्म्स को यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाके डाउनलोड कर सकते है। अधिसूचना के अनुसार, UPSC IFS Mains 2025 DAF II Form भरने की अंतिम तिथि 27 जनवरी (शाम 6 बजे) तक है।

UPSC IFS Mains 2025 DAF II

UPSC IFS Mains 2024 DAF II फॉर्म कैसे भरे

  • फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाएं
  • What’s New में देखें, DAF – II: Indian Forest Service (Mains) Examination पर क्लिक करें।
  • Click here पर क्लिक करें।
  • फॉर्म भरें और सबमिट करें।
  • डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट लें।

ज्यादा यूजर होने की वजह से वेबसाइट खोलने पर ‘Website is too busy Please try again later’ दिखाई दें, ऐसे में आपको कुछ देर बाद यूपीएससी की साइट खोलने की कोशिश करे।

आवेदन करने के लिए फॉर्म को डाउनलोड करके और जानकारी दर्ज़ करने के बाद ऑनलाइन जमा करना होगा। फॉर्म भरने के बाद प्रतिभागियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के ई-समन पत्र नियत समय में उपलब्ध करा दिए जाएंगे. इसको डाउनलोड करने के लिए आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.in से डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top