Sanchar Kranti Yojana 2023 छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना एप्लीकेशन फॉर्म

Neha Arya
7 Min Read
Chattisgarh Sanchar Kranti Yojana Kya Hai

Chhattisgarh Sanchar Kranti Yojana – छत्तीसगढ़ सरकार ने संचार क्रांति योजना के तहत राज्य में स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का फैसला किया है। इस योजना के तहत राज्य सरकार राज्य के करीब 55 लाख लोगों को स्मार्टफोन देने जा रही है. ये स्मार्टफोन हाई क्वालिटी वाले स्मार्टफोन हैं, जिनसे युवाओं को कई मौके मिल सकते हैं। साथ ही भारत के डिजिटलाइजेशन में भी योगदान मिलेगा. यह योजना दो चरणों में पूरी होगी.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको फ्री स्मार्टफोन योजना के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। ताकि आप भी इस योजना में आवेदन कर सकें और इसके लिए पात्रता के साथ इसमें कौन से दस्तावेज की जरूरत होगी, इन सबके बारे में हम विस्तार से बताने जा रहे हैं.

Chhattisgarh Sanchar Kranti Yojana, Sanchar Kranti yojana in Hindi, CG Sanchar Kranti yojana list, संचार क्रांति योजना | CG Free Smartphone Scheme | संचार क्रांति योजना

Sanchar Kranti Yojana

Scheme NameChhattisgarh Sanchar Kranti Yojana
Stateछत्तीसगढ़
Started Byरमन सिंह
Start Dateमई, 2018
योजना का उद्देश्यराज्य के लोगों को डिजिटल दुनिया से जोड़ना
कौन होंगे लाभकर्तागरीबी रेखा से नीचे वाले परिवार
कितने फोन बांटे जाएंगे55 लाख
कौन होगा योजना का सुपेर्विसेरछत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव
Official Websitehttps://chips.gov.in/

छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना क्या है?

आज के समय में स्मार्ट फोन हर किसी की जरूरत बन गया है। इसकी मदद से हम घर बैठे हर तरह का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में बहुत से ऐसे ग्रामीण लोग हैं जो स्मार्टफोन के बारे में जानते तक नहीं हैं। यहां तक ​​कि कई छात्रों के पास स्मार्टफोन नहीं है, जिसके कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना की शुरुआत की। इससे महिलाओं और युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा.

Free Smartphone Scheme

इस योजना का लाभ मुख्य रूप से महिलाओं और युवाओं को मिलेगा। दिए जाने वाले स्मार्ट फोन दो चरणों में बांटे जाएंगे। अगर आप भी इस योजना के अनुसार स्मार्ट फोन पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस योजना के लिए नियमानुसार आवेदन करना होगा, उसके बाद ही आप सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के माध्यम से स्मार्ट फोन प्राप्त कर सकते हैं।

राज्य के ऐसे गांव जहां की जनसंख्या 1000 से कम है उन गांव के नागरिकों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना का संचालन जिला कलेक्टर द्वारा किया जायेगा और पंचायत भवन और अन्य स्थानों पर मोबाइल का वितरण किया जायेगा। इसके साथ कॉलेज में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मोबाइल को बात जायेगा।

इस योजना के तहत रमन सिंह सरकार अपने राज्य के गरीब परिवारों को मोबाइल फोन देगी। सरकार के मुताबिक वह इस योजना को दो चरणों में शुरू करेगी और कुल 55 लाख स्मार्टफोन बांटेगी. नगर निगम, शहरी निकाय, ग्राम पंचायतों में यह सूची जारी कर ग्रामीणों से फॉर्म भरवाया गया है।

First Fase – Sanchar Kranti Yojana

पहले चरण में केवल उन्हीं गांवों में फोन बांटे जाएंगे जहां लोगों की जनसंख्या यानी आबादी 1,000 से ज्यादा होगी. वहीं, गांवों के किन गरीब परिवारों को ये फोन दिए जाएंगे, इसकी जिम्मेदारी पंचायत को सौंपी गई है। पहले चरण में गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवार की महिला मुखिया को करीब 40 लाख रुपये दिए जाएंगे.

Second Fase – Sanchar Kranti Yojana

दूसरे चरण में उन्हीं गांवों के गरीबों को फोन दिये जायेंगे, जहां रहने वाले लोगों की आबादी एक हजार से कम है. दूसरे चरण के तहत कुल पांच लाख फोन बांटे जाएंगे.

Required Document

योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना बहुत जरूरी है। जो इस प्रकार है:-

  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है
  • आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है
  • आवेदक के पास उस कोर्स का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है जिसमें वह पढ़ रहा है।

Feature Of Chhattisgarh Sanchar Kranti Yojana

इस योजना (Sanchar Kranti Yojana) के तहत जिन फोन की बात की जाएगी वो काफी अच्छी क्वालिटी के होंगे। आपको जिस स्मार्टफोन के बारे में बताया जाएगा उसमें नीचे बताए गए सभी स्पेसिफिकेशन मौजूद हैं।

  • स्मार्टफोन में 1GB रैम होगी.
  • इस मोबाइल फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर लगाया गया है।
  • स्मार्टफोन की स्टोरेज क्षमता 8GB है।
  • स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
  • स्मार्टफोन की स्क्रीन 4 इंच की होगी.
  • राज्य सरकार इस योजना के तहत कुछ महीनों के लिए मुफ्त इंटरनेट सुविधा भी प्रदान करेगी।
  • इस स्मार्टफोन में आप फेसबुक व्हाट्सएप भी चला सकते हैं।
  • दोस्तों यह फोन एंड्रॉइड वर्जन का होगा।

CG Sanchar Kranti Yojana Mobile Details

The divisionNumber of smartphones
Surguja7.29 Lakh
Bastar4.79 Lakh
Bilaspur13.60 Lakh
Durg9.95 Lakh
Raipur10.51 Lakh
The total46.14 Lakh

छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना हेल्पलाइन नंबर

If you are facing any problem related to this scheme or have any question in your mind then you can contact on given helpline number

  • Phone: +91 (771) 4014158 /4023123
  • Email: ceochips@nic.in

FAQ – Chhattisgarh Sanchar Kranti Yojana

संचार क्रांति योजना क्या है?

छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण स्तर पर गरीब लोगों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए “मुफ्त मोबाइल फोन योजना (सीजी संचार क्रांति योजना)” शुरू की।

संचार क्रांति योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको https://chips.gov.in पर जाना होगा

Conclusion

आज हमने आपको संचार क्रांति योजना (Sanchar Kranti Yojana) के बारे में सारी जानकारी के बारे में बताया। अगर आपके पास इससे जुड़ी कोई अन्य जानकारी या सवाल है तो आप नीचे कमेंट के जरिए हमसे पूछ सकते हैं। इसके साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें.

अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमारी वेबसाइट sarkari yojana पर बने रहें। नई योजनाओं की अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें। धन्यवाद

Share This Article
Leave a comment