Krishi Anudan Yojana : हमारे देश की अधिकतर जनसँख्या किसान है, ऐसे में किसान देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान निभाते है. इसी के तरह किसानो के लिए समय-समय पर योजनाओ को शुरू किया जाता है, जिस से किसानो का लाभ हो सके. वर्तमान में सरकार द्वारा कई योजनाओ का संचालन किया जा रहा है।

किसानो को खेती करने के लिए उपकरण की जरुरत होती है, जो की महंगे होते है। माध्यम वर्ग के किसान इस तरह के यंत्र को खरीदने में सक्षम नहीं होते, इसी वजह से सरकार द्वारा किसानो के लिए कृषि अनुदान योजना ( Krishi anudan Yojana ) को शुरू किया है। इस योजना के तहत किसानो की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
कृषि यंत्र खरीदने पर अनुदान दिया जा रहा है
सरकार की कृषि अनुदान योजना के जरिये किसानो की विभिन्न प्रकार के कृषि उपकरणों, जैसे ट्रैक्टर, कंबाइन, ट्रॉली, बुलडोजर, वीडर, खेती के उपकरण, बीज बोने के उपकरण, सिंचाई उपकरण आदि को खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है। अगर आप भी इस स्कीम का लाभ लेने चाहते है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Krishi Anudan Yojana आवेदन हेतु राज्य अनुसार लिंक्स
- उत्तर प्रदेश: http://upagriculture.com
- महाराष्ट्र: https://www.mahaagri.gov.in
- बिहार: http://krishi.bih.nic.in
- मध्य प्रदेश: http://mpkrishi.mp.gov.in
- राजस्थान: http://www.krishi.rajasthan.gov.in
- गुजरात: https://ikhedut.gujarat.gov.in
- पंजाब: http://agripb.gov.in
- हरियाणा: https://agriharyana.gov.in
- तमिलनाडु: https://www.tnagrisnet.tn.gov.in
- कर्नाटक: https://raitamitra.karnataka.gov.in
- आंध्र प्रदेश: https://apagrisnet.gov.in
- तेलंगाना: https://www.agriculture.telangana.gov.in
- पश्चिम बंगाल: https://matirkatha.net
- ओडिशा: http://agriodisha.nic.in
- झारखंड: https://www.jharkhand.gov.in/agriculture
- केरल: http://www.keralaagriculture.gov.in
- असम: http://diragri.assam.gov.in
- उत्तराखंड: http://uttarainformation.gov.in
- छत्तीसगढ़: http://agriportal.cg.nic.in
- हिमाचल प्रदेश: http://hpagriculture.hp.gov.in
सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं कृषि यंत्र
किसानो को खेती करने के लिए सरकार द्वारा सस्ती कीमत पर कृषि यंत्र एवं मशीनें उपलब्ध कराये जा रहे है। इसके लिए सभी किसान कृषि यंत्र अनुदान योजना (krishi yantra anudan yojana) के तहत आवेदन कर सकते है। अलग-अलग राज्यों में कृषि यंत्रों एवं मशीनों की खरीद अलग-अलग नियम इ तहत अनुदान दिया जायेगा।
छोटे किसान भी खरीद सकते हैं कृषि उपकरण
इस योजना का लाभ होते और सीमांत किसान भी ले सकते है। इस योजना को आर्थिक रूप से कमजोर किसानो के लिए ही शुरू किया गया है, जो की कृषि उपकरण खरीदने में असमर्थ होते है। इस योजना के तहत किसानों को कृषि उपकरण खरीदने के लिए अनुदान दिया जाता है.
- Unified Pension Scheme: केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दी
- PM Daksh Yojana Registration : जाने पात्रता और रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- Shram Yogi Maandhan Yojana, मजदूरों को हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये
- PM Modi Yojana List : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजना
इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें Facebook Page पर भी जरूर फॉलो करे.

नेहा आर्य latestsarkariyojana.com वेबसाइट की संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखती हैं. इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है.