किसान विकास पत्र योजना (KVP) 2024 | Kisan Vikas Patra Interest Rates

Sarkar Yojana Team
11 Min Read
Kisan Vikas Patra Yojana Benefits Registration

Kisan Vikas Patra Yojana: देश में किसानों के लिए बहुत सारी योजनाए चलाई जा रही है। जिसमे से एक योजना किसान विकास पत्र योजना भी है। इस स्कीम में तहत निवेश करके लॉन्ग टर्म में अच्छा पैसा कमा सकते है। हालाँकि इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए किसान भाइयों को लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करना होगा जिसके बाद इसकी मेचोयोरिटी होने पर आपको दोगुनी राशि प्रदान की जाएगी। यह योजना एक तरह की बचत योजना है।

आज के लेख में हम Kisan Vikas Yojana से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे है जैसे किसान विकास पत्र योजना क्या है?, इसका उद्देश्य, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, विशेषताएं, लाभ, आवेदन प्रक्रिया आदि। इससे सम्बंधित अन्य सभी जानकारियों के लिए हमारे लिखे गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

Kisan Vikas Patra Yojana

योजनाकिसान विकास पत्र योजना
के द्वाराकेंद्र सरकार
लाभ लेने वालेराज्य के किसान व नागरिक
उद्देश्यबचत हेतु प्रेरित करना
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजना
आवेदन प्रकियाऑफलाइन मोड
निवेश की अवधि10 साल 4 महीने
मिनिमम निवेश1000 रुपये
इंट्रेस्ट रेट6.9%
अधिकतम निवेशकोई लिमिट नहीं
आधिकारिक वेबसाइटindiapost.gov.in

किसान विकास पत्र योजना क्या है?

किसानो की मदद के लिए बहुत साड़ी योजनाए चलाई जा रही है, जिसमे क़र्ज़ माफ़ी से लेकर फसल बिमा योजना शामिल है। हालाँकि ऐसी कम ही योजनए है जिसमे निवेश कर के किसान पैसे कमा सके। इसी कड़ी में किसान विकास पत्र योजना (Kisan Vikas Patra Yojana) को शुरू किया गया, जिसका लाभ लेने के लिए पैसे को निवेश करके अच्छा इंटरेस्ट प्राप्त कर सकते है। यह योजना किसानों के साथ-साथ अन्य सभी नागरिकों के लिए भी बनायीं गयी है। इस स्कीम में 10 साल और 4 महीने तक निवेश करना होगा यानी की लगभग 124 महीने। जैसे ही ये समय पूरा होगा उसके बाद आपको 6.9% इंटरस्ट रेट के अनुसार पैसे मिल जायेंगे।

अगर कोई इन्वेस्टर निवेश करने के बाद Certificate को वापस लेता है तो इस परिस्तिथि में उसे ब्याज नहीं मिलेगा, इसके साथ जुरमाना भी भरना पड़ेगा। हालाँकि यदि आप सर्टिफिकेट लेने के 1 साल बाद पैसे निकाल रहे है तो इससे आपको जुर्माना नहीं भरना पड़ेगा और इंटरेस्ट भी मिलेगा जिसका Interest rate बहुत कम होगा। इसके साथ यदि 2.5 साल बाद निकासी करते है तो 6.9 % के हिसाब ही से ब्याज दिया जायेगा।

किसान विकास पत्र योजना (Kisan Vikas Patra Yojana) देश के सभी डाकघरों और बैंक्स में उपलब्ध है। इस योजना को खास कर किसानो के लिए शुरू किया गया है, जिसमे लम्बे समय तक निवेश करके पैसे बचा सकते है। इसमें निवेश की राशि की कोई तय सीमा नहीं है, इसमें न्यूनतम निवेश 1000 रुपये का होता है.

योजना को शुरू करने का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य किसानों व अन्य नागरिकों को सेविंग के लिए प्रेरित करना है ताकि उन्हें भविष्य में जब भी पैसे की जरुरत हो तो वह आसानी से अपनी सेविंग्स का इस्तेमाल कर सके। इसके साथ जो भी निवेश करना चाहते है तो इसके जरिये अच्छा खासा interest प्राप्त कर सकते है।

भारत सरकार ने किसान विकास पत्र की मैच्योरिटी की अवधि 123 महीने से घटाकर 120 महीने कर दिया था. अब इसे और घटाकर 115 महीने कर दिया गया है. इसका मतलब अब निवेश की राशि महज 115 महीने में ही दुगनी हो जाएगी। इसके साथ मिलने वाले ब्याज दर को 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी सालाना कर दिया है।

किसान विकास पत्र के प्रकार

यह प्रमाणपत्र किसान व आम नागरिक के लिए किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस से प्राप्त किया जा सकता है। इसको कैश, चेक या डिमांड ड्राफ्ट के जरिये खरीद सकते है। केवीपी के तहत उपलब्ध प्रमाणपत्र के प्रकार निम्नलिखित हैं.

एकल धारक प्रकार का प्रमाणपत्र – इस प्रकार का प्रमाणपत्र किसी एक व्यक्ति को स्वयं के लिए या किसी नाबालिग की ओर से या किसी नाबालिग को आवंटित किया जाता है।

संयुक्त प्रकार (ए) प्रमाणपत्र – जैसा कि नाम से पता चलता है, इस प्रकार के किसान प्रमाणपत्र को दो व्यक्तियों के द्वारा संयुक्त रूप से ख़रीदा जा सकता है। इसका लाभ खाताधारक या उत्तरजीवी दोनों को दिया जाता है।

संयुक्त प्रकार (बी) प्रमाणपत्र – प्रकार (बी) प्रमाणपत्र दो व्यक्तियों को संयुक्त रूप से आवंटित किए जाते हैं लेकिन लाभ धारक या नामांकित व्यक्ति को देय होते हैं।

केवीपी न्यूनतम और अधिकतम निवेश सीमा

KVPY में निवेश करने हेतु किसान को केवक Kisan Vikas Praman Patra को खरीदना होगा। इसका मिनिमम इन्वेस्ट 1000 रुपये से शुरू होता है, इसमें किसी भी तरह की सीमा निर्धारित नहीं है। अपनी मर्ज़ी के अनुसार कितना भी निवेश कर सकते है। लेकिन यदि आप 50 हजार से ज्यादा निवेश करते है तो पैनकार्ड की जानकारी देना अनिवार्य है।

किसान विकास पत्र योजना हेतु पात्रता

अगर कोई व्यक्ति या किसान इसमें निवेश करना चाहता है तो निचे बताई सभी पात्रताओं को पूरा करना जरुरी है। केवीपी योजना में निवेश करने के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं:

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • केवीपी को कोई नाबालिग नहीं खरीद सकता। हालाँकि, 18 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति नाबालिग की ओर से केवीपी प्रमाणपत्र खरीद सकता है।
  • केवीपी को किसी ट्रस्ट द्वारा खरीदा जा सकता है।
  • एनआरआई (भारत के अनिवासी) और हिंदू अविभाजित परिवार केवीपी में निवेश नहीं कर सकते।

योजना हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

इस योजना में आवेदन करने के लिए कुछ जरुई दस्तावेज होना जरुरी है। जिससे आसानी से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। दस्तावेज इस प्रकार से है:

आधार कार्ड2 पासपोर्ट साइज फोटोमूल निवास प्रमाणपत्र
जन्मप्रमाणपत्रकेवीपी एप्लीकेशन फॉर्मराशन कार्ड की फोटो कॉपी
पहचान पत्ररजिस्टर्ड मोबाइल नंबरआय प्रमाणपत्र

KVP Withdrawal पर कितना रिटर्न मिलता है

Pre Mature KVP Withdrawal का समयप्राप्त होने वाली राशि (ब्याज सहित)
2.5 वर्ष लेकिन 3 वर्ष से कम₹ 1,176
3 वर्ष लेकिन 3.5 वर्ष से कम₹ 1,215
3.5 वर्ष लेकिन 4 वर्ष से कम₹ 1,255
4 वर्ष, लेकिन 4.5 वर्ष से कम₹ 1,296
4.5 वर्ष लेकिन 5 वर्ष से कम₹ 1,339
5 वर्ष लेकिन 5.5 वर्ष से कम₹ 1,383
5.5 वर्ष लेकिन 6 वर्ष से कम₹ 1,429
6 वर्ष लेकिन 6.5 वर्ष से कम₹ 1,476
6.5 वर्ष, लेकिन 7 वर्ष से कम₹ 1,524
7 वर्ष लेकिन 7.5 वर्ष से कम है₹ 1,575
7.5 वर्ष लेकिन 8 वर्ष से कम₹ 1,626
8 वर्ष लेकिन 8.5 वर्ष से पहले₹ 1,680
8.5 वर्ष लेकिन 9 वर्ष से कम₹ 1,735
9 वर्ष लेकिन मैच्योरिटी से पहले₹ 1,793

Kisan Vikas Patra कैसे ख़रीदे

किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट को खरीदना बहुत ही आसान है, इसको खरीदने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

kisan vikas patr form
  • KVPP को खरीदने के लिए सबसे पहने नज़दीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको पोस्ट ऑफिस के अधिकारी से किसान विकास प्रमाण पत्र को प्राप्त करना होगा।
  • फॉर्म मर मांगी गई सभी जानकारी को भरना होगा और फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेज़ों को जोड़ दे।
  • इसके बाद फॉर्म को जमा कर दे। इसके बाद आपके द्वारा निवेश की गई राशि के हिसाब से सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जायेगा।

Kisan Vikas Patra Yojana से मिलने वाले लाभ

इस योजना के बहुत सारे लाभ और विशेषताएं है जो की इसे निवेश करने के लिए सबसे अच्छी योजना बनाती है।

  • इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है।
  • किसान के साथ साथ देश का कोई भी नागरिक इसमें निवेश कर सकता है।
  • इस योजना के तहत 1204 महीने के लिए निवेश करना होगा।
  • KVP Certificate को बैंक या पोस्ट ऑफिस से खरीद सकते है।
  • योजना में निवेश करके 1 साल बाद पैसे निकल सकते है।
  • किसान पत्र को 1000, 5000, 10000, 50000 रुपये में भी खरीद सकते है।
  • कैश, चेक के माध्यम से किसान विकास पत्र फॉर्म को लिया जा सकता है।

किसान विकास पत्र में निवेश करना सबसे ज्यादा लाभदायक है। अगर निवेश करके पैसा कमाना चाहते है तो ये स्कीम सबसे अच्छा तरीका है। KVP में Income Tax पर भी छुट प्रदान की जाती है।

FAQs

किसान विकास पत्र की परिपक्वता अवधि क्या है?

केवीपी की वर्तमान परिपक्वता अवधि लगभग 10 वर्ष या 124 महीने है। इस स्कीम की न्यूनतम निवेश राशि रु. 1,000/- है

अब तो आप समझ ही गए होंगे की किसान विकास पत्र योजना क्या है, इसमें निवेश कैसे करे, इंटरेस्ट रेट क्या है। आशकरते है की इस लेख से सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट sarkari yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Share This Article
Leave a comment