अधिकतर लोग अपना पैसा बैंक में सेव करके रखते है, जिस पर बहुत कम ब्याज मिलता है। लेकिन SIP में निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। सरकार द्वारा बहुत सी निवेश स्कीम को शुरू किया गया है, जिसमे निवेश कर सकते है। लेकिन इन सभी से अच्छा तरीका SIP है, जहा पर पैसा सुरक्षित रहेगा और साथ ही उसे अच्छा रिटर्न भी मिलेगा।

निवेश तो सभी करते है लेकिन अच्छा रिटर्न नहीं ले पाते। हालाँकि SIP में नियमित रूप से निवेश करते है तो करोड़पति भी बन सकते है। SIP में औसत रिटर्न 12 फीसदी के आस-पास माना जाता है और कम्पाउंडिंग का फायदा मिलने के कारण इस स्कीम से आप लम्बे समय में मोटा पैसा कमा सकते है।
कितनी रकम करनी होगी निवेश
अगर आप 25 साल के SIP में हर महीने 15 हजार रूपए निवेश करते है तो करोड़पति बन जायेंगे। 15 साल तक लगातार निवेश करते है तो रकम 25 लाख रूपए होती है। अगर इस पर 115 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है तो 15 साल में ब्याज की रकम 74,52,946 रुपए होगी। जो की कुल रकम 1,01,52,946 रुपए होगी, यानी की 15 साल में ही करोड़पति बन जायेंगे।
SIP में निवेश करने के लिए अपनाएं यह फार्मूला
अगर आप हर महीने 20,000 रुपए SIP में निवेश करते है, तो 15 सालों में लगभग कुल राशि 36,00,000 रुपए होती है। इस राशि पर 12 फीसदी व्याज दर के हिसाब से 64,91,520 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे। जब यह SIP पूरी हो जाती है तो आपको कुल 1,00,91,520 रुपए प्राप्त होंगे।
प्रतीक वर्मा सरकारी नौकरियों, योजनाओं और परिणामों से जुड़ी सटीक और नवीनतम जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। वह अभी स्नातक कर रहे हैं। लेटेस्ट सरकारी योजना ब्लॉग के माध्यम से वे लोगों को सरकारी अपडेट के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।