LIC Bima Sakhi Yojana: बीमा सखी को मिलेंगे कितने पैसे? इन महिलाओं को मिलेगा लाभ

LIC Bima Sakhi Yojana: LIC के द्वारा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए एक नई योजना को शुरू किया है. इस योजना के तहत शिक्षित महिलाओं को 3 साल की ट्रेनिंग कराई जाएगी और इस दौरान उन्हें कुछ पैसे भी दिए जायेंगे.

LIC Bima Sakhi Yojana

भारतीय जीवन बीमा निगम की बिमा सखी स्कीम के जरिये 18 से 70 साल की उन महिलाओं को सशक्त बनाना है। योजना में प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को ₹2 लाख से अधिक की वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसके लिए सरकार ने प्रारंभिक तौर पर ₹100 करोड़ का बजट आवंटित किया है.

LIC Bima Sakhi Yojana

योजना का नामLIC Bima Sakhi Yojana
उद्देश्यमहिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण और वित्तीय साक्षरता बढ़ाना
आयु सीमा18 से 70 वर्ष
शैक्षणिक योग्यतान्यूनतम 10वीं पास
बजट आवंटन₹100 करोड़
लाभमहिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान मासिक वजीफा मिलेगा
मासिक वजीफापहले वर्ष: ₹7,000- दूसरे वर्ष: ₹6,000- तीसरे वर्ष: ₹5,000
कुल वजीफा₹2 लाख से अधिक, साथ ही कमीशन
ऑफिसियल लिंक https://licindia.in/test2

बीमा सखी योजना क्या है?

बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) को LIC द्वारा लांच किया गया है. इसके तहत महिलाओ को बीमा करवाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. बीमा सखी योजना के लिए 18 से 70 साल के बीच की 10वीं पास महिलाएं पात्र हैं. इस योजना के जरिये महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना और

योजना का मकसद आधी आबादी को आर्थिक तौर पर सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है. ट्रेनिंग के दौरान महिलाओ को बीमा एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाती है, जिसके बाद मैट्रिक पास ये महिलाएं एलआईसी में बीमा एजेंट के रूप में काम कर सकेंगी.

क्या है योजना का उद्देश्य

  • महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करना.
  • बीमा और वित्तीय सेवाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना.
  • महिलाओं की वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना, साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है.

बीमा सखी का क्या है काम?

बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को बीमा सखी के रूप में काम करना होगा। जिसके जरिये वह अपने आस-पास के इलाको में बीमा बेच सकेंगी. इस योजना के जरिये महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी.

बीमा एजेंट का काम: बीमा सखियाँ के तहत महिला करियर एजेंट बनकर बीमा पॉलिसियाँ बेचेंगी, जिसमें वे अपने समय के अनुसार कार्य कर सकती हैं और इसके बदले उन्हें अच्छा पैसा भी मिलेगा.

पॉलिसी बिक्री: इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक बीमा सखी को साल में कम से कम 24 पॉलिसियाँ बेचना होगी। इसके साथ ही पहले साल में हर महीने एक पॉलिसी, दूसरे साल में दो, और तीसरे साल में तीन पॉलिसियाँ बेचने का काम दिया जा सकता है.

LIC Bima Sakhi Yojana: किसे मिलेगा लाभ

  • 18 से 70 साल की उम्र की शिक्षित महिलाओं को
  • कम से कम 10वीं पास शिक्षित महिलाओं को 3 साल तक दी जाएगी ट्रेनिंग
  • ट्रेनिंग के दौरान मिलेंगे पैसे
  • ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 10वीं पास महिलाएं एलआईसी एजेंट यानी बीमा एजेंट बन सकेंगी.
  • बैचलर पास बीमा सखियों के पास एलआईसी में विकास अधिकारी बनने का होगा मौका

आवेदन पत्र के समय इन दस्तावेजों को पड़ेगी जरूरत

बीमा सखी योजना के लिए आवेदन करना बेहद ही आसान है, हालाँकि इसके लिए कुछ दस्तावेज़ों की जरुरत होगी। जिसके बारे आप यहाँ देख सकते है।

  • 10वीं पास सर्टिफिकेट (Matric Certificate/10+2 Pass Marksheet/Bachelar Degree)
  • PAN
  • आधार कार्ड
  • लेटेस्ट फोटो और हस्ताक्षर
  • कैंसल चेक

बीमा सखी को मिलेंगे कितने पैसे

इस योजना के तहत चयनित बीमा सखी अपने इलाके के लोगों को बीमा करने में मदद करेंगी. इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी और इस दौरान पहले साल 7000 रुपये, दूसरे साल 6000 रुपये और तीसरे साल 5000 रुपये मंथली स्टाइपेंड दिया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *