Earnings Through Social Media – सरकार युवाओ के लिए पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा मौका (Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme) लेकर आई है, पहली बार सरकार ने सोशल मीडिया चलाने वालो के लिए पैसे देने का ऐलान किया है। ऐसे बहुत से लोग है जो की फेसबुक, इंस्टाग्राम ट्विटर और यूट्यूब पर पॉपुलर है। इन सभी को विज्ञापन के बदले सरकार पैसे देगी। इसके जरिये लाखो रूपए कमा सकते है, आइये जानते है की कितना पैसा मिलेगा और कैसे मिलेगा, इसके लिए क्या क्या करना होगा और पात्रता क्या है।
हाल ही में राजस्थान सरकार ने घोसना की थी की जो युवा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले युवाओ को अब सरकार पैसे देगी। हालाँकि बहुत से लोग इन platform का उपयोग मनोरंजन के लिए करते है, लेकिन अब इसके जरिये पैसे भी कमा सकते है। इसके लिए आपकी social media पर अच्छे followers होना जरुरी है। मिलने वाला पैसा आपके followers और profile पर निर्भर करेगा।
कैसे मिलेगा पैसा
वैसे तो बहुत से यूट्यूब, फेस, आउट इंस्टाग्राम पर रील और वीडियो को अपलोड करते है। लेकिन अब इसके बदले आपको पैसे भी मिलेंगे, अर्थात सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को हर महीने लाखो रूपए विज्ञापन के दिए जायेंगे। जिस किसी के भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 10 हजार से ज्यादा फोल्लोवेर्स होंगे उनको सरकार द्वारा विज्ञापन दिया जायेगा।
Social Media के माध्यम से मिलने वाली राशि
सोशल मीडिया से पैसे मिलने वाली राशि को 4 भागो के बात गया है। जो की सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स के आधार पर विभाजित है, जिसकी लिस्ट को आप निचे देख सकते है।
केटेगरी | सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स | विज्ञापन राशि | विज्ञापन राशि एक रील या एक पोस्ट के हिसाब से |
श्रेणी ए | कम से कम 10 लाख | 5 लाख रूपये प्रतिमाह | 10,000 रूपये |
श्रेणी बी | कम से कम 5 लाख | 2 लाख रूपये प्रतिमाह | 5,000 रूपये |
श्रेणी सी | कम से कम 1 लाख | 50,000 रूपये प्रतिमाह | 3,000 रूपये |
श्रेणी डी | कम से कम 10,000 | 10,000 रूपये प्रतिमाह | 1,000 रूपये |
विज्ञापन पोलिसी के लाभ लेने के नियम
इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम तय किये गए है, जिसके तहत विज्ञापन दिया जायेगा जोकि इस प्रकार है। इन नियमो को पूरा करने वालो को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों को अपनी एकिटविटी प्रोफाइल दिखानी होगी। जिस से इन्फ्लुएंसरों की श्रेणी के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। First category के लोगो के profile पर पिछले 6 महीने में कम से कम 100 वीडियो या 150 पोस्ट प्रकाशित होने चाहिए.
- सोशल मीडिया पर reels कम से कम 10 सेकंड की होनी चाहिए
- इस स्कीम के तहत सिर्फ एक माह के लिए ही विज्ञापन दिया जायेगा।
यदि आपके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी हज़ारो या लाखो followers है तो इस scheme के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले सर्कार द्वारा जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े। जिस से आप बिना परेशानी के इसका लाभ प्राप्त कर सके।
आने वाले समय में सोशल मीडिया के जरिये चुनाव लड़ा जाएगा, इस से पहले भी 2014 और 2019 का चुनाव सोशल मीडिया के जरिये ही लड़ा गया था। अब BJP वालो ने 2024 के लिए भी बहुत से बड़े बड़े youtubers को hire किया है। जिसमे वे अपनी personality और जीवन से जुडी बाते करे और दर्शको को influence करने की कोशिश करेंगे।
Influencers के जरिये कम समय में ज्यादा दर्शको तक पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका है। भारत में ज्यादातर youth सोशल मीडिया पर है। जिस वजह से election campaign के लिए ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स सबसे अच्छा तरीका है।
इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें Facebook Page पर भी जरूर फॉलो करे।