Claim Settlement में कौन सी बीमा कंपनी है बेस्ट? जाने पूरी जानकारी

Lowest Claim Rejection Insurance Company: क्या आप भी बीमा करवाते है यदि है तो ऐसी बीमा कंपनियों के नाम बता सकते हैं, जिनका क्लेम रिजेक्शन रेश्यो सबसे कम है? यदि नहीं, तो बीमा कम्पनियो द्वारा प्रस्तुत डाटा के अनुसार सभी पालिसी का चयन कर सकते है।

Lowest Claim Rejection Insurance Company

ऐसा है क्लेम सेटलमेंट

बीमा कंपनियों द्वारा जारी इस रिपोर्ट के जरिये पता चलता है कि कंपनियों का क्लेम-टू-सेटलमेंट रेश्यो 2022-23 में 86% था, जो वित्त वर्ष 22 के 87% के मुकाबले कम है। इस तरह कि रिपोर्ट के जरिये सभी बीमा कंपनी का चयन करने में आसानी होती है। इस लिस्ट में मोटर, हेल्थ, फायर और मरीन कार्गो के लिए कवरेज शामिल है।

न्यू इंडिया टॉप पर

IBAI की रिपोर्ट के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance) का प्रदर्शन सबसे अच्छा है.कंपनी का क्लेम रिजेक्शन रेश्यो सबसे कम 0.2% है। इसके साथ ही Privet Sector Insurance Company जैसे फ्यूचर जनरली, आदित्य बिड़ला हेल्थ और श्रीराम एश्योरेंस ने भी क्लेम रिजेक्शन को कम रखा है।

हेल्थ एश्योरेंस कैटेगरी

हेल्थ एश्योरेंस कैटेगरी में भी न्यू इंडिया एश्योरेंस 95% क्लेम सेटलमेंट अनुपात के साथ सार्वजनिक बीमा कंपनियों में टॉप पर रही है। जबकि स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में आदित्य बिड़ला हेल्थ 95% के साथ सबसे आगे है।

मोटर व्हीकल कैटेगरी

मोटर व्हीकल डैमेज क्लेम के निपटारे में भी सरकारी बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस ने अपना जलवा कामयाब रखा है। इस सेक्टर में कंपनी का क्लेम सेटलमेंट 92% है, जो किसी भी Privet Company कि तुलना में काफी बढ़िया है। वहीं, प्राइवेट कंपनियों में रॉयल सुंदरम, गो डिजिट और एसबीआई जनरल ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *