UP Land Records Name Wise : उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग ने राज्य के नागरिको के लिए जमीन से जुडी जानकारी को ऑनलाइन देखने के लिए पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल के माध्यम से अपने नाम की जमीन / खेत/ प्लाट को बिना किसी दस्तावेज के देख सकते है, इसके साथ ही जमीन का पूरा रिकार्ड और नक्शा भी निकाल सकते है।
अगर आप भी उत्तर प्रदेश के तहत अपनी जमीन को देखना चाहते है तो उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद अलग – अलग विकल्प जैसे जमीन का खाता नंबर से, जमीन का खसरा नंबर से, खातेदार के नाम से जमीन की जानकारी देख सकते है। यदि आपको अपनी जमीन देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया मालूम नहीं है तो यह जानकारी आपके लिए है।
उत्तर प्रदेश में अपने नाम की जमीन कैसे देखें ऑनलाइन
उत्तर प्रदेश राज्य की जमीन से जुडी जानकारी देखने के लिए UP State द्वारा एक पोर्टल को शुरू किया गया है। इसके माध्यम से कुछ ही समय में जमीन की साड़ी जानकारी देखने को मिल जाएगी।
upbhulekh.gov.in के वेबसाइट ओपन करें
उत्तर प्रदेश में अपने नाम की जमीन देखने के लिए भूलेख की आधिकारिक साइट पर जाना होगा। इसके लिए इस लिंक upbhulekh.gov.in पर क्लिक करे।
खतौनी विकल्प सेलेक्ट करें
उत्तर प्रदेश की जमीन देखने के लिए भू लेख की वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके बाद खतौनी के विकल्प का चयन करना होगा। इसके लिए आपके पास खतौनी अधिकार अभिलेख की नक़ल होना आवश्यक है।
जमीन के अंतर्गत जनपद, तहसील और ग्राम का नाम सेलेक्ट करें
खतौनी अधिकार अभिलेख का नंबर दर्ज़ करने के बाद आपको अगले पेज पर जमीन के अंतर्गत जनपद, तहसील और ग्राम को सेलेक्ट करना होगा।
खाता नंबर/ खसरा नंबर/ खातेदार का नाम दर्ज़ करना होगा
अब आपको विभिन्न विकल्प दिखेंगे जैसे खसरा / गाटा संख्या द्वारा, खाता नंबर या खातेदार का नाम आदि के द्वारा जमीन की जानकारी देख सकते है। अब आप जमीन के रेकर को डाउनलोड करने के साथ प्रिंटआउट भी निकाल सकते है।
उत्तर प्रदेश में अपने नाम की जमीन देखने के लिए सबसे पहले आपको भूलेख के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। वेबसाइट पर बहुत ही आसान सी टिप्स को फॉलो करके जमीन की सभी जानकारी देख पाएंगे।
- Earn Income from Plastic Waste
- Kanya Vidya Dhan Yojana
- UP Kisan Kalyan Mission
- Manav Sampada Portal
- UP Vidhwa Pension Yojana
इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।