टर्म इंश्योरेंस लेना क्यों है जरूरी? सही प्लान लेने के लिए इस बातों का रखें ध्यान

Why Term Plan is so important

Why Term Plan is so important : परिवार के आर्थिक भविष्य और सुरक्षा की फिक्र सभी को रहती है. लोग इसी वजह से life insurance लेते है. लेकिन इंश्योरेंस के एंडोमेंट प्लान के जरिये पर्याप्त कवरेज लेने पर काफी महंगा प्रीमियम भरना पड़ता है जो हर किसी के लिए मुमकिन नहीं. सही कवरेज ना मिले तो लाइफ इंश्योरेंस लेने का उद्देश्य ही पूरा नहीं होता.

Why Term Plan is so important

लेकिन टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान के जरिये कम खर्च में अच्छा कवरेज लिया जा सकता है. यह जीवन बीमा कवरेज का सबसे अच्छा और किफायती तरीका है. मार्केट में बहुत से टर्म इंश्योरेंस है, जिसमे से आप अपने लिए सही प्लान चुन सकते है।

टर्म लाइफ इंश्योरेंस क्या है

टर्म लाइफ इंश्योरेंस लेने से पहले कुछ बातो को समझना जरूरी है. दरअसल टर्म इंश्योरेंस एक ऐसा जीवन बीमा प्लान है, जो निश्चित अवधि (टर्म) के लिए सुरक्षा प्रदान करता है. अगर पालिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक का निधन हो जाता है, तो बीमा कंपनी द्वारा उसके नॉमिनी को कवरेज के रूप में एकमुश्त रकम प्रदान की जाती है.

टर्म इंश्योरेंस क्यों है किफायती

टर्म लाइफ इंश्योरेंस की सबसे बड़ी खासियत इसके प्रीमियम का कम होना है. कवरेज की तुलना में इसका प्रीमियम इतना कम इसलिए होता है, क्योंकि इसमें केवल ‘डेथ कवर’ दिया जाता है. यह कवरेज कम लागत में अधिक बीमा कवर लेने का मौका देता है. इसको लेकर आप अपने परिवार की सभी जरूरतों को पूरा कर सकते है।

टर्म इंश्योरेंस की सही अवधि कैसे चुनें

बीमा कवरेज लेते समय ध्यान रखें कि पॉलिसी की अवधि आपकी कामकाजी उम्र को कवर करती हो. टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान की अवधि इतनी होनी चाहिए कि जब तक आपके परिवार को आर्थिक सपोर्ट की जरूरत है, तब तक वे सुरक्षित रहें. अगर आपके बच्चे अभी छोटे हैं या आपके पास लंबी अवधि के ऋण हैं, तो आपको लंबी अवधि का टर्म प्लान का चयन करना चाहिए.

टर्म इंश्योरेंस में कितना कवरेज लेना चाहिए

सही टर्म इंश्योरेंस कवरेज के साथ बीमा कवरेज की रकम कितनी होनी चाहिए, ये भी निर्धारित करना जरुरी है. कवरेज की रकम का चयन करते समय अपने खर्चो, आर्थिक जिम्मेदारियों, बच्चों के एजुकेशन और दैनिक खर्चों को ध्यान में रखना चाहिए. इसके साथ ही भविष्य में बढ़ने वाली महंगाई को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम का चयन करना जरुरी है.

नियम और शर्तो को जरूर पढ़े

पॉलिसी खरीदने से पहले उससे जुड़ी शर्तों और नियमों को अच्छी तरह से पढ़ना जरूरी है. बीमा पॉलिसी में बहुत से एक्सक्लूज़न्स भी होते हैं, जिनके तहत बीमा कंपनी क्लेम का भुगतान नहीं करती. जिसमे आत्महत्या, गलती से हुई मौत और पहले से मौजूद बीमारियां शामिल होती है।

टर्म इंश्योरेंस प्लान को बीच में बंद न करें

अक्सर लोग टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने के बाद प्लान की अवधि से पहले ही प्रीमियम का भुगतान करना बदन कर देते है. अगर आप प्रेमम भरना बंद कर देते है तो जमा किये हुए प्रीमियम की रकम वापस नहीं मिलेगी. इंश्योरेंस का मकसद सुरक्षा देना है, रिटर्न देना नहीं. इसलिए प्लान टर्म की अहमियत को सांझे और इसे पूरी अवधि तक जारी रखें.

टर्म लाइफ इंश्योरेंस आपके परिवार को वित्तीय मदद प्रदान करता है. इसलिए इसको खरीदने से पहले सभी जरुरी बातो का ध्यान देना जरुरी है. कवरेज के मामले में टर्म प्लान किसी भी दूसरे इंश्योरेंस प्लान की तुलना में सबसे प्रभावशाली तरीका है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top