बिजली बिल आधा करने का आसान तरीका, गर्मी आने से पहले घर से हटाएं ये 3 चीजें

Easy way to reduce electricity bill by half

Easy way to reduce electricity bill by half: गर्मियों के मौसम में बिजली बिल तेजी से बढ़ता है, जिस वजह से जब पर आर्थिक बोझ भी बढ़ जाता है. ऐसे में अगर आप अपने घर के बिजली बिल को कम करना चाहते है तो कुछ स्मार्ट टिप्स को अपना सकते है. आइए जानते हैं वे खास उपाय जो न केवल आपके पैसे बचाएंगे बल्कि आपके घर की ऊर्जा खपत को भी कम करेंगे.

Easy way to reduce electricity bill by half

इन्वर्टर एसी अपनाएं, नॉर्मल एसी नहीं

अगर आप एसी का उपयोग करते हैं, तो नॉन-इन्वर्टर एसी की जगह इन्वर्टर एसी का उपयोग करना चाहिए. इन्वर्टर एसी बिकजलि खपत बहुत कम करता है, क्योंकि यह जरूरत के अनुसार अपनी स्पीड को एडजस्ट करता है. जिस से बिजली की बचत होती है और आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ नहीं डालता.

पंखों और कूलर का सही इस्तेमाल करें

गर्मी के दिनों में लोग पुरे दिन पंखा और कूलर चालू रखते हैं. बिजली बचाना चाहते है तो जरुरत के समय पंखों को चलाएं. इसके साथ ही नियमित रूप से सफाई और सही मेंटेनेंस करके भी बिजली की खपत कम की जा सकती है. धूल और ख़राब उपकरण होने की वजह से ऊर्जा की अधिक खपत होती है।

एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करे

एलईडी बल्ब पारंपरिक बल्बों की तुलना में 80% तक कम बिजली खपत करते हैं और अधिक रौशनी प्रदान करते है. ऐसे में आप अपने घरो में एलईडी बल्ब का इस्तेमाल कर सकते है. इसके साथ ही एनर्जी एफिशिएंट फ्रीज, वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करना चाहिए. इस तरह के उपकरण बिजली बिल को कम करने में सहायक होते है।

दिन की रोशनी का अधिकतम उपयोग करें

दिन के समय प्राकृतिक रोशनी का इस्तेमाल अधिक करे और और बेवजह लाइट्स चालू न रखें. इससे न सिर्फ बिजली बचेगी, बल्कि आपके घर का वातावरण भी प्राकृतिक और खुशनुमा रहेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top