TATA Scholarship Yojana : 10वी 12वी पास छात्रों को मिलेगी 12000 रूपए की स्कालरशिप, आवेदन प्रक्रिया जाने

TATA Scholarship Yojana: टाटा ग्रुप का नाम भारत की बड़ी कंपनियों में लिया जाता है, जो कई क्षेत्रों में काम करती है। हाल ही में, टाटा कंपनियों ने विद्यार्थियों को पढाई के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्कालरशिप की शुरुआत की है, जिसका नाम टाटा स्कॉलरशिप (TATA Scholarship) योजना है। इसके जरिये छात्रों को पढ़ाई में मदद करने के लिया आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। Tata Scholarship के जरिये समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना है।

TATA Scholarship Yojana Apply Online Eligibility

अगर आप भी पढ़ाई को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता का लाभ लेना चाहते है तो यह प्रोग्राम आपके लिए बेहद ही फायदेमंद हो सकता है। मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करती हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए आवेदन, अंतिम तिथि व पात्रता सहित अन्य जानकारी हेतु लेख को अंत तक पढ़ें।

TATA Scholarship Yojana Overview

स्कालरशिपTata Scholarship
किसके द्वाराटाटा समूह
किसके लिएउच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ छात्रों हेतु
लाभवित्तीय सहायता
आवेदन करने की अंतिम तिथिस्कॉलरशिप के आधार पर भिन्न तिथि
आवेदन कैसे करेंOnline

TATA Scholarship Yojana क्या है?

टाटा स्कॉलरशिप योजना को टाटा कंपनी द्वारा शुरू किया गया, जिसके जरिये 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। सभी पात्र छात्र इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है, जिसके बाद उन्हें पढ़ाई के लिए 10,000 रुपये से 12,000 रुपये वित्तीय सहायता के तौर पर दिए जायेंगे।

ऐसे बहुत से छात्र है जो की आगे की पढाई तो करना चाहते है लेकिन आर्थिक स्तिथि अच्छी नहीं होने की वजह से पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देते है। इस स्कालरशिप के जरिये ऐसे ही छात्रों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना है। इस योजना के तहत टाटा कंपनी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि वित्तीय समस्या की वजह से किसी की पढाई ना रुके।

टाटा कैपिटल पंख स्कॉलरशिप के लिए छात्रवृत्ति राशि

छात्रवृत्ति का नामपुरस्कार
कक्षा 11 के छात्रों के लिए टाटा कैपिटल पंख छात्रवृत्ति कार्यक्रमआप अपनी ट्यूशन फीस का 80% या अधिकतम 10,000 रुपये, जो भी कम हो, प्राप्त कर सकते हैं।
कक्षा 10 उत्तीर्ण डिप्लोमा छात्रों के लिए टाटा कैपिटल पंख छात्रवृत्ति कार्यक्रमआप अपनी ट्यूशन फीस का 80% या अधिकतम 15,000 रुपये, जो भी कम हो, प्राप्त कर सकते हैं।
कक्षा 12 उत्तीर्ण डिप्लोमा छात्रों के लिए टाटा कैपिटल पंख छात्रवृत्ति कार्यक्रमआप अपनी ट्यूशन फीस का 80% या अधिकतम 15,000 रुपये, जो भी कम हो, प्राप्त कर सकते हैं।
स्नातक डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए टाटा कैपिटल पंख छात्रवृत्ति कार्यक्रमआप अपनी ट्यूशन फीस का 80% या अधिकतम 20,000 रुपये, जो भी कम हो, प्राप्त कर सकते हैं।
कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए टाटा कैपिटल पंख छात्रवृत्ति कार्यक्रम आप अपनी ट्यूशन फीस का 80% या अधिकतम 12,000 रुपये, जो भी कम हो, प्राप्त कर सकते हैं।
कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों के लिए टाटा कैपिटल पंख छात्रवृत्ति कार्यक्रमआप 9,000 रुपये तक या अपनी ट्यूशन फीस का 80%, जो भी कम हो, प्राप्त कर सकते हैं।
डिप्लोमा/पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए टाटा कैपिटल पंख छात्रवृत्ति कार्यक्रमआप 15,000 रुपये तक या अपनी ट्यूशन फीस का 80%, जो भी कम हो, प्राप्त कर सकते हैं।
स्नातक डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए टाटा कैपिटल पंख छात्रवृत्ति कार्यक्रमआप 20,000 रुपये तक या अपनी ट्यूशन फीस का 80%, जो भी कम हो, प्राप्त कर सकते हैं।
व्यावसायिक डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए टाटा कैपिटल पंख छात्रवृत्ति कार्यक्रमआप 50,000 रुपये तक या अपनी ट्यूशन फीस का 80%, जो भी कम हो, प्राप्त कर सकते हैं।
सामान्य स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए टाटा कैपिटल पंख छात्रवृत्ति कार्यक्रम आप 20,000 रुपये तक या अपनी ट्यूशन फीस का 80%, जो भी कम हो, प्राप्त कर सकते हैं।
व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए टाटा कैपिटल पंख छात्रवृत्ति कार्यक्रमआप 50,000 रुपये तक या अपनी ट्यूशन फीस का 80%, जो भी कम हो, प्राप्त कर सकते हैं।
कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए टाटा कैपिटल पंख छात्रवृत्ति कार्यक्रमआप 12,000 रुपये तक या अपनी ट्यूशन फीस का 80%, जो भी कम हो, प्राप्त कर सकते हैं।

TATA Scholarship Yojana के लिए पात्रता मानदंड

टाटा स्कॉलरशिप योजना का लाभ केवल पात्र छात्रों को ही मिलेगा। इसके लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई हैं, सभी इन योग्यताओं को पूरा करते हैं तो आवेदन कर सकते है।

  • इस योजना का लाभ केवल भारतीय नागरिकों को दिया जाएगा.
  • यह योजना केवल उन विद्यार्थियों के लिए है जो इस समय 11वीं या 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं।
  • आपके पिछले साल (जैसे 10वीं कक्षा) में कम से कम 60% अंक होना जरूरी है।
  • छात्र के परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • Tata Capital और Buddy4Study में काम करने वाले कर्मचारियों के बच्चों को भी पात्र माना जाएगा।

TATA Scholarship Yojana के लाभ

टाटा स्कॉलरशिप योजना के तहत विद्यार्थियों को पढाई पूरी करने के लिए पैसे मिलते है। जिस से वह अपनी शिक्षा के खर्च को आसानी से पूरा कर सकें। छात्रों पर वित्तीय बोझ कम होता है और वह अच्छे से पढ़ाई पर फोकस कर पाते है। इसके साथ ही छात्रों के माता पिता को भी मदद मिलती है।

आवश्यक दस्तावेज़

टाटा स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी। इन सभी दस्तावेज़ों को स्कैन करना होगा और आवेदन करते समय अपलोड करना जरुरी है।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • आय प्रमाण पत्र
  • स्कूल आईडी कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • मोबाइल नंबर

TATA Scholarship Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर योजना से संबंधित नोटिफिकेशन देखें।
  • नोटिफिकेशन में दिए गए ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा। इसमें मांगी गई जानकारी जैसे नाम, पता, कक्षा, स्कूल आदि को भरें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा।

आवेदन करने के दौरान फॉर्म में सभी जानकारी को सही तरीके दर्ज़ करना है, अगर जानकारी गलत पाई जाती है तो स्कालरशिप कैंसिल भी की जा सकती है।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top