Bihar Medhasoft Scholarshiop: 10वीं एवं 12वीं पास करें आवेदन, जानें पूरी जानकारी

राज्य सरकार द्वारा गरीब विद्दार्थियों के लिए बिहार मेधासॉफ्ट स्कॉलरशिप (Bihar Medhasoft Scholarship) पोर्टल को शुरू किया है. इसके जरिये बिहार सरकार द्वारा ₹ 10,000 से लेकर ₹ 50,000 रुपयो की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवार के बच्चो को पढाई के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से Bihar Scholarship को शुरू किया गया है, लेख में इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है।

Bihar Medhasoft Scholarship

Scholarship NameBihar Matric Pass Scholarship
Post TypeScholarship, Education , Sarkari Yojana
Name of the BoardBihar School Examination Board, Patna
Departmentशिक्षा विभाग, बिहार सरकार
ClassMatric
Online Start DateComing Soon
Last DateNot Declared it
Scholarship AmountRs.10000/-
Official Websitehttps://medhasoft.bih.nic.in/
Apply ModeOnline

Medhasoft Scholarship Portal

बिहार सरकार द्वारा सभी मैट्रिक, इंटर व स्नातक पास विद्यार्थियो के लिए स्कालरशिप शुरू की है। जिसके तरह सभी पात्र छात्र और छात्राये इस योजना का लाभ उठा सकती है। Bihar Medhasoft Scholarship (मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना) के तहत राज्य के निवासी सभी जाति के छात्र-छात्राओं को मैट्रिक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने पर 10,000 रुपये दिए जाते हैं। द्वितीय श्रेणी से 10वीं पास करने पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, वर्ग के छात्र-छात्राओं को 8000/- रुपये दिये जाते हैं।

Scholarship Amount of Various Scholarship Schemes

क्रम स.योजना का नामलाभुक छात्र/छात्रा की कोटिअहर्ताप्रोत्साहन राशी
01मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजनासमान्य एवं पिछड़ा (बी0सी0-2) वर्ग की बालिकाप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णताRs. 10,000
02मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनाउच्च जाति (अल्पसंख्यक सहित) बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ,जिनकी वर्षी पारिवारिक आय रु.1,50,000/- (एक लाख पचास हजार)तक होRs. 10,000
03मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजनाअल्पसंख्यक सामुदाय(मुस्लिम ,ईसाईं, सिख , बौद्ध , जैन ,पारसी) /भाषाई अल्पसंख्यक (बंगला) के छात्र/छात्राओं के लिएप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णताRs. 10,000
04मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजनापिछड़ा वर्ग कोटि बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ,जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय रु. 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार)तक होRs. 10,000
05मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजनाअत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के बालिका/बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णताRs. 10,000
06मुख्यमंत्री अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति मेधावृति योजनाअनु0 जाति एवं अनु0 जनजति कोटि के बालिका/ बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता

द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता
Rs. 10,000

Rs. 8,000

Required Eligibilities For Various Scholarhsip Schemes

Name of the ScholarshipRequired Eligiblity
मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed)
प्रोत्साहन योजना
आवेदक छात्र / छात्रा  ने साल 2023  मे मैट्रिक कक्षा पास किया होना चाहिए।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना
वे सभी छात्रायें जिन्होने फर्स्ट डिवीजन से साल 2023  मे इंटर पास  किया है वे आवेदन कर  सकती है।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना जिन छात्राओं  ने 31 मार्च, 2021 के बाद स्नातक डिग्री प्राप्द की है वे आवेदन कर सकती है।
 मुख्यमंत्री मेधावृति योजना अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से Intermediate उतीर्ण छात्राओं के लिये आवेदन करेंअनुसूचित जाति एंव जनजाति सम्प्रदाय की वे छात्रायें जिन्होने साल  2023 में इंटर पास किया है वे आवेदन कर सकती है।

Bihar Medhasoft 10th Pass Scholarship, ऑनलाइन आवेदन में लगने वाले दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Adhaar Card )
  • मेट्रिक अंक प्रमाण पत्र ( Marksheet )
  • मेट्रिक रजिस्ट्रेशन नंबर ( Registration No. )
  • जाति प्रमाण पत्र ( Cast Certificate )
  • आय प्रमाण पत्र ( Annual Income Certifiacate )
  • बैंक अकाउंट नंबर ( Bank Passbook )
  • बैंक IFSC कोड
  • मोबाइल नंबर आदि

How to Apply Online Medhasoft Apply For Bihar Scholarship?

बिहार राज्य के सभी छात्र और छात्राये इस स्कालरशिप योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। सभी 10वीं पास,12वीं पास एंव मेधावृत्ति छात्रवृत्ति योजना मे आवेदन करने की इच्छुक छात्र – छात्राये niche बताये स्टपस को फॉलो कर इसके लिए आवेदन कर सकते है।

  • Medhasoft Apply For Bihar Scholarship मे अप्लाई करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर आना होगा.
  • अब यहां पर आपको सभी स्कॉलरशिप योजनाओं के अलग-अलग सेक्शन मिलेगे, आप जिस स्कॉलरशिप योजना के लिए योग्य है उसका चयन करें और Apply के लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Students Click Here To Apply का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका दिशा – निर्देशो वाला पेज खुलेगा जहां पर आपको सभी दिशा – निर्देशो को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। इसके बाद अपनी स्वीकृति देकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका Application Form खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त में, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके आवेदन की स्लीप मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा आदि।

ऊपर बताये स्टेप्स को फॉलो करके आप Medhasoft Bihar Scholarship में आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की प्रोसेस बहुत ही आसान है और घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से Online Apply कर सकते है।

सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *