Shark Tank India 4 में कौन हैं जज, क्या होगी थीम, कब होगा शुरू

Shark Tank India Season 4 Release Date

शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन (Shark Tank India Season 4) जल्द ही शुरू होने वाला है. इससे पहले शार्क टैंक के 3 सीजन पुरे सफल हो चुके हैं, जिसको जनता ने खूब पसंद किया है। अब लोग बेसब्री से चौथे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. लोग ये भी जानना चाहते हैं कि इस बार जज कौन-कौन हैं? इसके साथ ही सबसे अहम सवाल तो ये है कि आखिर शार्क टैंक का चौथा सीजन शुरू कब से होगा?

Shark Tank India Season 4 Release Date

शार्क टैंक क्या है?

शार्क टैंक इंडिया एक ऐसा मंच है, जहा पर तमाम स्टार्टअप आकर जज को फंडिंग के लिए पिच करते हैं. जैसी की भी जज को आइडिया पसंद आता है, वह फंडिंग के लिए बोली लगाते हैं. अगर स्टार्टअप फाउंडर और जज के बीच सहमति बन जाती है Sharks द्वारा स्टार्टअप को फंडिंग प्रदान कर दी जाती है। इस मंच पर आने के बाद स्टार्टअप को पब्लिसिटी भी मिलती है, जिससे उनके बिज़नेस को भी आगे बढ़ने में मदद मिलती है।

इस बार कौन-कौन होंगे जज

शार्क टैंक द्वारा जज को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, पीयूष बंसल और रितेश अग्रवाल इस सीजन में जरूर होंगे. इसके अलावा स्नैपडील के को-फाउंडर कुणाल बहल भी शार्क टैंक इंडिया में बटोर जज नज़र आने वाले है।

इस बार कौन-कौन से जज हैं बाहर?

विनीता सिंह और अमित जैन इस बार प्रोमो में नहीं दिखे। इसके साथ दीपिंदर गोयल इस बार के सीजन में शायद नहीं होंगे. इस बाद जोमैटो के राइवल स्विगी की तरफ से शो को स्पॉन्सर किया जा रहा है.

इस बार शो कौन होस्ट करेगा?

इस सीजन को कॉमेडियन आशीष सोलंकी और यूट्यूबर साहिबा बाली होस्ट करने जा रहे है। शार्क टैंक इंडिया ने अपने वीडियो में बताया कि ‘मंच तैयार है! #SharkTankIndia सीजन 4 की शूटिंग शुरू हो गई है, जल्द ही सोनी लिव पर यह शो स्ट्रीम होगा.’ इस से पहले राहुल दुआ भी इस शो को होस्ट कर चुके है।

कब शुरू हो रहा है चौथा सीजन?

शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, पिछले बार सीजन की शुरुआत 22 जनवरी 2024 से हुई थी. इस से उम्मीद लगाईं जा रही है कि शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन जनवरी 2025 में ही शुरू होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top