Bharat Brand Yojana : देश में महंगाई दर काफी अधिक है और जो की लगातार बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने भारत ब्रांड योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत केंद्र सरकर महंगाई से जूझ रहे आम नागरिकों को राहत देने के लिए सस्ते दामों पर चावल, दाल, और आटा जैसे रोजमर्रा की जरूरतों के सामान उपलब्ध कराएगी.
अब जल्द ही इस योजना के दूसरे चरण को शुरू किया जा रहा है. दूसरे चरण की शुरुआत 23 अक्टूबर से की जाएगी, जिसमें दो नई दालों को भी शामिल किया जाएगा. सभी लोग भारत ब्रांड के उत्पाद जैसे चावल, आटा, और दाल अब एनसीसीएफ, नाफेड और सेंट्रल स्टोर्स से खरीदे जा सकेंगे.
Bharat Brand Yojana क्या है?
केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिको को महंगाई से राहत देने के उद्देस्य से भारत ब्रांड योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत चावल, आटा और दाल जैसी ज़रूरी चीज़ें रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है। इसे माध्यम वर्ग के लोगो को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है।
भारत ब्रांड का दूसरा चरण
पहले चरण की सफलता के बाद, भारत ब्रांड के दूसरे चरण को शुरू किया जा रहा है। एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री जोशी ने कहा, “हम मूल्य स्थिरता बनाए रखने के लिए अपने बफर स्टॉक को बेच रहे हैं। शुरुआत में इसके दूसरे चरण को महाराष्ट्र, दिल्ली राजस्थान, गुजरात में लागू किया जायेगा. इसके बाद 10 दिनों के अन्दर पुरे देश में में भारत ब्रांड (Bharat Brand) के तहत बिक्री शुरू की जाएगी।
कितना है दाम
सरकार के अनुसार, 10 किलो आटे का पैकेट 300 रुपये में और 10 किलो चावल का पैकेट 340 रुपये में मिलेगा. 1 किलो मूंग दाल के दाम 93 रुपये, एक किलो मसूर दाल के दाम 89 रुपये और एक किलो चना दाल की कीमत लगभग 70 रूपए रखी गई है।
सरकार के इस कदम से आम नागरिको को काफी मदद मिलने वाली है। खासकर उन लोगों के लिए जो खाद्य वस्तुओं की महंगाई से परेशान हैं. इसके जरिये जरुरत के सामान को सस्ती दर पर खरीद सकते है।