Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery : अगर आप लाटरी को खेल कर करोड़पति बनने का सपना देख रहे है तो पंजाब डियर दिवाली बंपर लॉटरी बेहतर विकल्प हो सकता है। इस लाटरी के जरिये आप 500 रूपए से लेकर 3 करोड़ रूपए जीत सकते है। हालाँकि यह पूरी तरह से किस्मत पर निर्भर करता है।
लाटरी गेम में ड्रा के जरिये इस गेम के विजेता को चुना जाता है, इसके साथ ही इसमें एक से अधिक लोग विजेता हो सकते है। इसके लिए बाजार से या फिर ऑनलाइन लाटरी टिकट को खरीदना होता है।
पंजाब डियर दिवाली बंपर लॉटरी के मुख्य बिंदु
- टिकट मूल्य: ₹500 प्रति टिकट
- ड्रा की तारीख: 9 नवंबर 2024
- प्रथम पुरस्कार: 2 × 3 करोड़ रुपये
- लॉटरी सीरीज: ‘A’ और ‘B’
ड्रॉ और विजेताओं के लिए जानकारी
इस गेम में लाटरी के जरिये विजेता का चयन होता है और इसके ड्रा की तारीख 9 नवंबर 2024 को शाम 8:00 बजे होगी. इसके रिजल्ट को punjablotteries.com/livedraw पर देख सकते हैं.
लॉटरी के टिकट कैसे खरीदें?
इस लाटरी को पंजाब में सबसे ज्यादा खेला जाता है, जिस वजह से इसका नाम पंजाब लाटरी पड़ा। इस लाटरी के टिकट को अधिकृतक विक्रेता या एजेंट से केवल 500 रूपए में खरीद सकते है।
पुरस्कार प्राप्त करने की प्रक्रिया
इस लाटरी का टिकट खरीदते समय ध्यान देना जरुरी है और केवल अधिकृत विक्रेता से ही ख़रीदे ताकि नकली टिकटों से बचा जा सके. टिकट को अपने पास संभाल कर रखे, क्योंकि बिना मूल टिकट के पुरस्कार नहीं दिया जाएगा. विजेता को पंजाब स्टेट लॉटरी निदेशालय, चंडीगढ़ जाना होगा, जहा से जीती हुई इनामी राशि मिल जयेगी।