केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) को लांच किया है। इस पोर्टल के जरिये सभी निवेशक अपना पैसा प्राप्त कर पाएंगे। सहारा इंडिया की को-ऑपरेटिव सोसाइटीज में निवेश करने वाले 10 करोड़ लोगों का फंसा हुआ है, जिसकी सुनवाई बहुत समय से SC में चल रही है। जो की अंतिम समय में पहुंच गई है। शुरुआत में 4 करोड़ निवेशकों को इस पोर्टल के जरिये पैसे वापस किये जायेंगे।
इस पोर्टल की घोषणा सुप्रीम कोर्ट के 5,000 करोड़ रुपये सहारा-सेबी रिफंड अकाउंट से केंद्रीय सहकारी समिति रजिस्ट्रार (CRCS) को ट्रांसफर करने के आदेश के बाद की गई। इस पोर्टल के जरिये आम निवेशक को भी अपना पैसा वापस मिलेगा।
Sahara Refund Portal
Portal Name | Sahara Refund Portal |
Company Name | Sahara India |
Perpose | Refund Money |
Official Link | https://mocrefund.crcs.gov.in/ |
Sahara Refund Portal क्या है?
कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा की सभी निवेशक इस पोर्टल के माध्यम से अपने पैसे प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है। सहारा के निवेशकों को अप्लाई करने के 45 दिन में पैसा वापस मिलेगा। मिलने वाला पैसा 45 दिनों में सीधे निवेशक के account में transfer कर दिया जायेगा। इसमें केवल वही लोग आवेदन कर सकते है, जिन्होंने सहारा की 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी में निवेश किया हो। जानकारी के लिए बता दे की निवेशकों में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है।
जस्टिस सुभाष रेड्डी की निगरानी में पूरी की जाएगी प्रोसेस
सभी निवेशकों का पैसा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के पूर्व जज आर सुभाष रेड्डी की देखरेख में दिया जायेगा, इसके साथ एडवोकेट गौरव अग्रवाल भी सुभाष रेड्डी के साथ रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप की दो कंपनियों सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन (SIRECL) और सहारा हाउसिंग इंडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड (SHICL) से सहारा-सेबी एस्क्रो अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए कहा था। इस अकाउंट में सहारा ने 5000 करोड़ रूपए जमा कराये है, जो की जल्द ही डिपॉजिटर्स को लोटा दिए जायेंगे।
इन 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशक कर सकेंगे आवेदन
- सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ
- सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड भोपाल
- हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता
- स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद
सहारा विवाद क्या है?
दरअसल सहारा ने 2009 में अपना IPO लांच किया, जिसके बाद SEBI की जाँच में कई अनियमितता सामने आई और पता चला की निवेशकों ने गलत तरीके से 24000 करोड़ की धनराशि जुटाई थी। कुछ समय बाद ये एक बड़े घोटाले के रूप में सबके सामने आया। इसका पता चलते ही SEBI ने सहारा से निवेशकों को ब्याज सहित पैसा लौटने के लिए कहा। हालाँकि बाद में इसका फैसला Suprem Court में आ गया, अभी भी निवेशकों के 24000 करोड़ रुपये का फण्ड फसा हुआ है। इस से निवेशकों को बहुत सी परेशानिओ का सामना करना पड़ रहा है।
कितना पैसा मिलेगा
अमित शाह ने बताया की पहली बार में निवेशक को केवल 10000 रूपए ही मिलेंगे, इसका मतलब ये की अगर किसी ने 50000 रुपए है तो उसको केवल 10000 रूपए ही मिलेंगे। ऐसे बहुत से निवेशक है जिनका निवेश ही 10000 हजार रूपए से कम है, इनकी संख्या 1 करोड़ के लगभग है। पहले राउंड में लगभग 4 करोड़ निवेशक को अपना पैसा वापस मिलेगा।
इसके बाद सरकार SC से ज्यादा धनराशि के लिए आग्रह करेगी, जिस से जल्द से जल्द सभी लोगो को पैसा लौटाया जा सके। अभी भी इसका case चल रहा है।
जरुरी डाक्यूमेंट्स
पैसा वापस प्राप्त करने के लिए जमाकर्ता के पास कुछ जरुरी documents का होना बहुत जरुरी है। इसके बिना पैसा वापस नहीं मिलेगा। जब भी आवेदन करे तो इन सभी को अपने पास रखे।
- सदस्यता संख्या
- जमा खाता संख्या
- आधार कार्ड
- आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
- जमा प्रमाणपत्र/पासबुक
- यदि राशि 50,000/- और इससे ज्यादा है तो जमाकर्ता के पास पैन कार्ड होना चाहिए।
Sahara Refund Portal में आवेदन कैसे करे
निवेशकों द्वारा अपना पैसा प्राप्त करने के लिए आवेदन करना बहुत जरुरी है। ऊपर बताये सभी जरुरी दस्तावेजों को इकठ्ठा कर ले, इसके बाद https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर click करे। यहाँ पर आपको अपना registartion करना होगा, जिसके लिए आधार नंबर और मोबाइल फ़ोन जरुरी है।
Registartion Form में मांगी गई सभी जानकारी भरने के बाद आपके रजिस्टर नंबर पर एक OTP आएगा। जिसको डालते ही आपका registration पूरा हो जायेगा।
इसके बाद आपको अपने निवेश से जुडी सभी जानकारी और रसीदों को अपलोड करना होगा, यदि निवेश 50000 से ज्यादा है तो PAN card भी upload करना होगा। अगर आपके पास PAN Card नहीं है तो तुरंत बनवा ले।
FAQs
केंद्र सरकार द्वारा जारी वेबसाइट है, जहा से सहारा के सभी निवेशक अपना पैसा प्राप्त कर सकते है।
Registartion करने के बाद और approval मिलते ही 45 दिनों के अन्दर राशि अकाउंट में आ जाएगी।
पहली क़िस्त में सहारा द्वारा निवेशक को 10000 रूपए दिए जायेंगे।
निष्कर्ष
सालो से बहुत से निवेशकों का पैसा सहारा में फसा हुआ है। लेकिन अब Supreme Court द्वारा जल्द ही लोगो को पैसा वापस मिलने वाला है। इसके लिए सहारा से 5000 करोड़ रूपए जमा करवा लिए गए है। शुरुआत में 4 करोड़ लोगो को 10000 रूपए दिए जायेंगे। इसके लिउए केंद्र सरकार ने Sahara Refund Portal शुरू किया है।
आज के इस लेख में Sahara Refund Portal क्या है, इसमें आवेदन कैसे करे और कितना पैसा मिलेगा इसके बारे बारे में विस्तार से बताया। आशा करते है की इस से आपको सभी जरुरी जानकारी मिल गई होगी।