Railway Recruitment 2024: आरआरबी की ओर से रेलवे में लाखों पदों पर नई भर्तियां निकाली गई हैं। जो उम्मीदवार रेलवे की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह बहुत ही सुनहरा मौका है और इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। रेलवे हर साल अलग-अलग कैटेगरी के लिए नौकरियां निकालता रहता है। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है, इसमें सभी राज्यों के लोग आवेदन कर सकते हैं। आज के लेख में हम आपको रेलवे भारती के बारे में विस्तार से बता रहे हैं, जिसमें हम पंजीकरण प्रक्रिया, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में बता रहे हैं।
इस बार वेस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार वेस्टर्न रेलवे भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
Railway Recruitment
Name of exam | Railway Recruitment |
Application Process | Online |
Organization Name | Indian Rail |
Qualification | 12th + BE, Diploma, B.Sc in Civil Engineering |
Age Limit | UR – 18 to 33, OBC – 18 to 36, SC ST – 18 to 38 |
Official Website | indianrailways.gov.in |
Railway Bharti
भारत के हर युवा का सपना होता है कि वह रेलवे में नौकरी करे, इसके लिए कई लोग सालों से तैयारी भी कर रहे हैं। हालांकि, कोरोना के कारण 2 साल तक कोई सरकारी भर्ती नहीं हुई. लेकिन इस रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा वेस्टर्न रेलवे भर्ती के लिए अप्रेंटिस पद पर कुल 3613 पदों के लिए भी सूचना जारी कर दी गई है।
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, प्लंबर, स्टेनोग्राफर, मशीनिस्ट और वायरमैन सहित प्रशिक्षुओं की कुल 3612 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए सभी महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
Eligibility Criteria for Railway Bharti
Education Qualification – सभी उम्मीदवारों को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही सभी उम्मीदवारों के पास नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी)/स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एससीवीटी) द्वारा जारी आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
Age Limit -लव रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा वेस्टर्न रेलवे भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों की आयु 18 से 38 वर्ष निर्धारित की गई है। अगर आप आरक्षित वर्ग से आते हैं तो आपको उम्र में छूट मिल सकती है.
Documents required for Railway Bharti
- Class 10th marksheet
- Class 12th marksheet
- Aadhar card
- Cate of birth certificate
- Passport size photo
- Employment registration
- Mobile number
- Vaccine Certificate
Selection Process for Railway Bharti
- Preliminary Exam (Computer Based Test)
- Main Exam (Computer Based Test)
- Typing Test (For the post of Junior Accounts Assistant cum Typist and Senior Time Keeper)
- Aptitude Test (For the post of Traffic Assistant and Assistant Station Master)
- Document Verification
- Medical Fitness Test
- Final Selection
Railway Recruitment Boards List
RRB Division | City |
Central Railway (CR) | Mumbai |
East Central Railway (ECR) | Bhubaneswar |
Eastern Railway (ER) | Kolkata |
North Central Railway (NCR) | Allahabad |
North Eastern Railway (NER) | Gorakhpur |
North Western Railway (NWR) | Jaipur |
Northeast Frontier Railway (NFR) | Guwahati |
Northern Railway (NR) | Delhi |
South Central Railway (SCR) | Secunderabad |
South East Central Railway (SECR) | Bilaspur |
South Eastern Railway (SER) | Kolkata |
South Western Railway (SWR) | Hubli |
Southern Railway (SR) | Chennai |
West Central Railway (WCR) | Jabalpur |
Western Railway (WR) | Mumbai |
आज के आर्टिकल में हमने आपको रेलवे भर्ती के बारे में बताया। अगर आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल है तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं. इसी तरह की सरकारी योजनाओं और सरकारी नौकरियों की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करना न भूलें। अपडेट पाने के लिए कृपया हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।
इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।