ऐसे बहुत से लोग है जो सरकारी नौकरी की तलाश में रहते है उन्हके लिए खुशखबरी है. दरअसल AAI (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा जूनियर अस्सिटेंट (फायर सर्विसेज) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक और पात्र कैंडीडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2024 से शुरू हो rahi है, जो 28 जनवरी 2025 तक चलेगी। इस भर्ती के जरिये कुल 89 रिक्त पदों को भरा जाना है। जो भी candidate इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते है।
आयु सीमा एवं योग्यता
भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए। आयु की गणना 1 नवंबर 2024 से की जाएगी। जो भी कैंडीडेट्स आरक्षित वर्ग से आते हैं उन्हें सरकारी नियम अनुसार आयु सीमा में कुछ छूट भी प्रदान की जाती है। इसके साथ ही कैंडिडेट्स के पास एक वर्ष पुराना वैध मीडियम लाइट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी है।
रिक्तियां एवं शैक्षणिक पात्रता
इस भर्ती के तहत 89 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमे अनारक्षित वर्ग के लिए 45 पद, एससी वर्ग के लिए 10 पद, एसटी वर्ग के लिए 12 पद, ओबीसी- एनसीएल वर्ग के लिए 14 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है। आवेदन करने के दौरान कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क देना होगा, सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 निर्धारित किया गया है। जबकि एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, महिला कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क शुन्य है।
AAI Recruitment के लिए आवेदन कैसे करे
आवेदन करने के लिए सबसे पहले AAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर उपलब्ध “अप्लाई ऑनलाइन” लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा, जिसमे सभी जानकारी को दर्ज़ करना है। इसके साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेजों को सबमिट करें।
फॉर्म को भरने के बाद ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। अब आवेदन फॉर्म को सबमिट करे और फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख ले।
आवेदन फाॅर्म के अंतर्गत किसी भी तरह की कोई भी गलती पाई जाने पर आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट किया जा सकता है इसलिए जानकारी को भरते समय ध्यान रखना जरुरी है। आवेदन करने से पूर्व नोटिफिकेशन के अंतर्गत दिए गए सभी निर्देशों एवं शर्तों को ध्यान पूर्वक पढ़ लें।