PM Awas Yojana Gramin 2025: इन नियमो का पालन करने वालो को मिलेगा योजना का लाभ

केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana Gramin) में बदलाव किया है। इस योजना के माधयम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नाम से संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत आवास बनवाने पर लाभार्थी को सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (Pradhan Mantri Awas Yojana Urban) के तहत लगभग 2.67 लाख रुपए तक की सब्सिडी (Subsidy) प्रदान की जाती है। जबकि पहाड़ी या दुर्गम क्षेत्रों में मकान बनाने के लिए 1.30 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है। हाल ही में इस योजना के पात्रता संबंधी नियमो में बदलाब किये गए है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में क्या बदलाब किया गया है

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin /Rural) के नियमो में बदलाब किया गया है। जिस से ग्रामीण इलाको के अधिक लोगो को इस योजना का लाभ मिल सके। योजना में पात्रता सम्बन्धी नियमो में बदलाव किये गए है, ऐसे में आवेदन करने से पहले पात्रता संबंधी नियमों की जानकारी हों आवश्यक है। पात्रता संबंधी नियमों में जो बदलाव हुए हैं, वे इस प्रकार से हैं-

  • जिस भी आवेदक की मासिक आय 15 हजार रुपए होगी, उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • पहले जिस परिवार में बाइक या फ्रीज है वह अपात्र माना जाता था, लेकिन अब बाइक और फ्रीज रखने वाले परिवाओ को भी इसका लाभ मिलेगा।
  • पहले जिस घर में लैंडलाइन होता था, उसे योजना का लाभ नहीं मिलता था। लेकिन अब ऐसे परिवारों को भी योजना के लिए पात्र माना जायेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत किती किश्तों में पैसा मिलता है

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin /Rural) के माध्यम से ग्रामीण परिवारों को आवास बनवाने के लिए सहायता राशि दी जाती है। इस राशि को सरकार द्वारा तीन किश्तों में जारी किया जाता है। समें पहली किस्त 70 हजार, दूसरी किस्त 40 हजार रुपए और तीसरी और आखिरी किस्त में 10 हजार रुपए दिए जाते हैं। पीएम आवास योजना ग्रामीण के माध्यम से मकान बनवाने के लिए लगभग 1.20 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin /Rural) योजना के तहत अन्य लाभ भी दिए जाते है, वे इस प्रकार से हैं

  • मकान बनवाने पर आपको मनरेगा के तहत 90 से 100 दिन की मजदूरी मिलती है।
  • शौचालय बनाने के लिए 12,000 रुपए की सहायता राशि दी जाती है।
  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया जाता है।
  • सौभाग्य योजना के तहत नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया जाता है।
  • हर घर नल योजना के तहत नि:शुल्क नल से पानी का कनेक्शन मिलता है।

अब तक कितने लोगों को मिल चुका है योजना का लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin /Rural) किस शुरुआत वर्ष 2005 में हुई थी। इस योजना के तहत टूटे और जीर्ण क्षीण मकान में रह रहे लोगो को केंद्र सरकार द्वारा मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। योजना के तहत लाभार्थी को मकान बनाने के लिए पैसा किस्तों में दिया जाता है। इस योजना के माध्यम से करोडो लोगो को लाभ मिल चूका है।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top