आज हम आपको बिहार फसल बीमा योजना Fasal Bima Yojana Bihar 2021 के बारे में बताने जा रहे है। हमारी वेबसाइट latestsarkariyojana.com पर सभी प्रकार की सरकारी योजना (Sarkari Yojnao) की जानकारी होती है हमारा प्रयास है की हम आप तक सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की पूरी जानकारी दें ताकि आप सरकार की तरफ से चल रही किसी भी सरकार योजना से वंचित ना रह जाए।
दोस्तों बिहार फसल बीमा योजना (Fasal Bima Yojana Bihar) के तहत रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है इसकी पूरी जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते है।
Table of Contents
बिहार फसल बीमा योजना (Fasal Bima Yojana Bihar 2021)
सरकार द्वारा फसल सहायता योजना, केंद्र की किसान फसल बीमा योजना (Paradhan Mantri Fasal Bima Yojana) की ही तरह है. इस योजना में भी किसानों को फसल के नुकसान होने पर, इसको देखते हुआ बिहार सरकार ने राशि प्रदान करने का फैसला किया है
Fasal Bima Yojana 2021 Highlights
योजना का नाम | बिहार राज्य फसल सहायता योजना |
विभाग | सहकारिता विभाग |
लाभार्थी | बिहार राज्य के किसान |
सहायता राशि | 7500 से 10,000 |
योजना का प्रकार | राज्य सरकार की योजना (Bihat State Yojana) |
आधिकारिक वेबसाइट | http://rcdonline.bih.nic.in |
बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2021 के दस्तावेज़
- आवेदन करने वाला लाभार्थी बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए
- जिनकी फसल प्राकर्तिक आपदाओं ,मौसम की मार से बर्बाद हुई हो
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पहचान पत्र (Identity Card)
- बैंक की पासबुक (Bank Passbook Photo Copy)
- खेती की ज़मीन के कागज़ात
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photos)
Fasal Bima Yojana Bihar Online Registration
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन (Fasal Bima Yojana Bihar Online Registration) करना होगा। नीचे दिए गए तरीके से आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है।
इसके लिए आपको सबसे पहले बिहार राज्य फसल सहायता योजना की Site – https://pacsonline.bih.nic.in/fsy/ पर जाना होगा।

इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

कंप्यूटर स्क्रीन पर नया पेज खुलने के बाद आधार कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा।

ऑप्शन पर क्लिक करने के बात एक पेज खुलेगा उस पेज पर आपसे आधार नंबर पूछा जायेगा। आप इसमें अपना आधार नंबर (Aadhar Card Number) भर दे और सब्मिट कर दे। इस तरह आपका योजना के अंतर्गत आवेदन हो जायेगा।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना आवश्यक निर्देश
1. तस्वीर (50 KB से कम होना चाहिए )
2. पहचान पत्र (भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त) (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)
4. आवासीय प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)
Fasal Bima Yojana – FAQ
योजना की जानकारी – http://rcdonline.bih.nic.in/fsy/
किसान की आत्मनिर्भरता बढ़ाने की लिए राज्य में खेती को बढ़ाबा देने के लिए है |
प्रति हेक्टेयर पर 10000 रूपये की सहायता दी जाएगी.
दोस्तों बिहार फसल बीमा योजना से संबंधित कोई भी समस्या आ रही हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें.
Bihar Ration Card List: बिहार राशन कार्ड सूची (EPDS) – New List | Apply Online
https://www.riyajob.in/
JOBRIYA is provides all govt jobs, exam result , admit cards and latest News for all job seekers in India. so you have no need to Type Jobriya or Jobriya or .
desinuskhe.info
JOBRIYA is provides all govt jobs, exam result , admit cards and latest News for all job seekers in India. so you have no need to Type Jobriya or Jobriya or .