महिलाओं को घर खरीदने में सशक्त बनाने के लिए महाराष्ट्र की CREDAI-MCHI ने एक पहल शुरू की है. CREDAI-MCHI मुंबई में आगामी प्रॉपर्टी प्रदर्शनी महिलाओ को घर खरीदने पर 2 लाख रूपए की छूट प्रदान कर रहा है. घर बुक करने के लिए जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हो रही एग्जीबिशन में भाग ले सकते है.

यह एग्जीबिशन 17-19 जनवरी को हो रही है. जिसमे 100 से ज़्यादा डेवलपर्स 5 हजार स्थानों पर अपने प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित करने वाले है. सभी लोग अपनी जरूरतों और बजट के हिसाब से अलग-अलग घरों को देखेंगे और सौदा कर सकते हैं.
पिंक संडे पहल
घर खरीदने वाले लोगो के लिए पहली बार 19 जनवरी को एक्सपो में पिंक संडे का आयोजन किया जा रहा है, जिस से महिलाओ को घर खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है. CREDAI-MCHI स्त्री आवास योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाले ऑफर से अलग CREDAI-MCHI से 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त छूट दे रहा है.
10 मिनट में होगा घर बुक
CREDAI-MCHI के अध्यक्ष डोमिनिक रोमेल ने बताया कि सिर्फ 10 मिनट में अपना घर बुक कर सकते है. इस एक्सपो का मकसद घर खरीदने को सभी के लिए आसान बनाना है. एग्जीबिशन में घर खरीदने वालों को बहुत से ऑफर भी दिए जा रहे है, जिनमें स्टाम्प ड्यूटी और GST से मुक्ति और 18 लाख रुपये तक की छूट शामिल है.