CIDCO Lottery 2024 : नवी मुंबई में घर खरीदने का सुनहरा मौका, 26502 घरों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

CIDCO Lottery 2024 Registration : मुंबई में घर खरीदना हर किसी का सपना होता है, लेकिन महंगा होने की वजह से ले नहीं पाते। इसी वजह से सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CIDCO) 26,502 फ्लैट्स के लिए लॉटरी निकालने जा रही हैं. जिसके जरिये मुंबई से सटे नवी मुंबई में घर खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा है।

इस लाटरी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चूका है। जो भी लोग नवी मुंबई में घर खरीदना चाहते है वे साधिकारी वेबसाइट lottery.cidcoindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने निम्न आय समूहों (एलआईजी) के लिए नगर नियोजन निकाय की योजना का लॉन्च किया.

CIDCO द्वारा बनाए घर रेलवे स्टेशनों के पास हैं. जिस वजह से लोग आसानी से स्टेशन तक आया और जाया आसानी से कर पाएंगे। अगर आप अपनी पसंद का छान चुनना चाहते है तो तो चुन सकते है. इस लाटरी के तहत 26,502 घरो को बनाया गया है जो कि वाशी, ताालोजा, खारघर, खंडेश्वर, पनवेल और उलवे जैसे क्षेत्रों में उपलब्ध हैं.

CIDCO Lottery 2024 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?

  • आवेदकों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • उन्हें महाराष्ट्र में कम से कम 15 वर्षों तक निवास करना आवश्यक है.
  • यह योजना महाराष्ट्र के सभी निवासियों के लिए खुली है.
  • ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स के लिए मासिक आय 25,000 रुपये तक होनी चाहिए.
  • एलआईजी फ्लैट्स के लिए मासिक आय 25,000 से 50,000 रुपये के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक और न ही उनके परिवार के सदस्यों के पास महाराष्ट्र में सरकारी आवास होना चाहिए.

CIDCO लॉटरी के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड या पैन कार्ड आवश्यक है.
  • आय का प्रमाण प्रदान करें, जैसे कि सैलरी स्लिप या आयकर रिटर्न.
  • निवास की पुष्टि के लिए डोमिसाइल सर्टिफिकेट की जरूरत
  • भुगतान प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए बैंक विवरण शामिल करें

CIDCO Lottery के लिए आवेदन कैसे करें

  • आवेदन करने के लिए अधिकारक वेबसाइट पर जाना होगा
  • वेबसाइट पर पंजीकरण करने के बाद, आपको तीन लॉटरी राउंड में से 15 तक प्राथमिकताएँ चुनने के लिए सूचित किया जाएगा.
  • अपनी प्राथमिकताएँ जमा करने के बाद, आवास श्रेणी के आधार पर बुकिंग राशि का भुगतान करना होगा.
    • ईडब्ल्यूएस के लिए 75,000 रुपये + जीएसटी
    • एलआईजी 1 बीएचके के लिए 1,50,000 रुपये + जीएसटी
    • एलआईजी 2 बीएचके के लिए 2,00,000 रुपये + जीएसटी

आवास श्रेणी के आधार पर बुकिंग राशि जमा करने होंगे?

पंजीकरण करने के बाद आवेदक को श्रेणी के आधार पर बुकिंग राशि का भुगतान करना होगा. लोगो को श्रेणी के आधार पर मकान दिए जायेंगे और सभी कि कीमत भी अलग-अलग होगी. Satta Matka खेल से करोड़पति बन रहे लोग, विजेताओं की लिस्ट हुई जारी

अंतिम सूची के बाद लकी ड्रा निकला जाएगा

भुगतान करने के बाद CIDCO पात्र गाहको कि एक सूचि जारी करेगा. इस सूचि के आधार पर ही पात्र लोगो को मकान का वितरण किया जायेगा। CIDCO Lottery के जरिये मकानों को आवंटित कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *