Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2024 – ड्राइवर, सिक्योरिटी गार्ड, ऑफिस अटेंडेंट

Sarkar Yojana Team
3 Min Read
Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2024 - ड्राइवर, सिक्योरिटी गार्ड, ऑफिस अटेंडेंट

Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2024 : क्या आप भी सिर्फ 10वीं / 12वीं पास है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो बिहार विधान सभा मे सुरक्षा कर्मी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ड्राईवर के पद पर आवेदन कर सकते है। बिहार सरकार ने इसके लिए राज्य सरार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसलिए ये लेख विस्तार से बड़े, जिसमे Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2024 के बारे मे बतायेगे

Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2024 के तहत राज्य सरकार द्वारा कुल 183 पदों पर रिक्ति निकली गई है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 01 जनवरी, 2024 से शुरू कर दी जाएगी, जो की 21 जनवरी, 2024 तक चलेगी। सभी पात्र आवेदक इसके लिए आवेदन कर सकते है।

Bihar Vidhan Sabha Vacancy Apply Online

Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2024

Name of the ArticleBihar Vidhan Sabha Vacancy 2024
Name of PostSecurity Guard, Data Entry Operator, Driver and Office Attendent
No of Vacancies183 Vacancies
Mode of ApplicationOnline
Application Starts From01.01.2024
Last  Date of Application21.01.2024

बिहार विधान सभा ने अलग अलग प्रकार के विभिन्न पदों पर नियुक्ति निकली है, यदि आप भी नौकरी करना चाहते है तो आवेदन कर सकते है। जारी नोटिफिकेशन को सर्कार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके चेक कर सकते है।

Post Wise Vacancy Details

Name of the PostNo of Vacancies
Security Guard80
Data Entry Operator40
Driver09
Office Attendent54
Total Vacancies183 Vacancies

Important Dates

EventsDates
Online Application Starts From01.01.2024
Last Date of Online Application21.01.2024
Last Date of Fee Payment23.01.2024

Category Wise Fee Details

CategoryApplication Fees
बिहार राज्य के मूल निवासी EBC, BC, EWS व अनारक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारो तथा राज्य के बाहर के सभी उम्मीदवार चाहे वे किसी भी कोटि के हो₹675 रुपय
बिहार राज्य के मूल निवासी SC, ST और राज्य की मूल निवासी किसी भी वर्ग  / कोटि की महिला उम्मीदवारों हेतु₹180 रुपय

बिहार विधानसभा में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करे?

सभी पत्र युवा बिहार विधानसभा में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो कि इस प्रकार है।

  • सबसे पहले बिहार विधान सभा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको Apply For Security Guard का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
  • जहा पर आपको विज्ञप्ति भर्ती का लिंक दिखेगा, जिस पर क्लिक करने से application form खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरे।
  • फॉर्म को भरने के बाद सभी जरुरी जानकारी और दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करके अपने आवेदन की रसीद को प्रिंट कर ले।

उपरोक्त बताये गए चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखे की आपके द्वारा प्रदान की जानकारी सही हो।

Share This Article
Leave a comment