State Bank PO Recruitment 2025: बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह शानदार मौका है. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 600 खाली पदों पर भर्तियां कि जानी है. ऐसे में जो उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक में निकली इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं वो एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in से आवेदन कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से निकली इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस वैकेंसी में आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
SBI PO Recruitment 2025 ऐसे करें आवेदन
- स्टेट बैंक में निकली इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को वेबसाइट sbi.co.in जाना होगा.
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर State Bank of India SBI Probationary Officers PO Recruitment 2024 के लिंक पर जाएं.
- अब Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
SBI PO Salary: कितनी होगी सैलरी?
स्टेट बैंक पीओ के पद पर केवल पात्र युवा ही आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदक कि उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। इस पद पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को 48,480 रुपये से 85,920 रुपये तक कि सैलरी मिलेगी। सैलरी से जुडी अधिक जानकारी जारी नोटिफिकेशन को देखें।
SBI PO Application Fee कितनी है?
स्टेट बैंक में निकली इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए Online Fee का भुगतान करना होगा. इसके लिए जनरल, ओबीसी और EWS को फीस के तौर पर 750 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, एससी-एसटी और दिव्यांग वर्ग के कैंडिडेट्स आवेदन फ्री है।
SBI PO Recruitment के लिए परीक्षा तिथि
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देना होगी, जिसका आयोजन 8 एवं 15 मार्च 2025 को किया जायेगा. एग्जाम में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड फरवरी के तीसरे या चौथे सप्ताह जारी किया जायेगा, जिसको आधिकारिक वेबसाइट के जरिये डाउनलोड कर सकते है. प्रिलिमिनरी एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए मेंस एग्जाम का आयोजन अप्रैल/ मई 2025 माह में किया जायेगा।