भारत में Top Management College है, जिसमे पढाई करने के बाद काफी अच्छा पैकेज मिलता है. इसी में आईआईएम अहमदाबाद भारत के सबसे प्रतिष्ठित मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में से एक है, इसकी स्थापना 1961 में हुई थी. बहुत ही कम समय में भारतीय प्रबंधन शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र बन गया है. आईआईएम अहमदाबाद में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिलती है, जिसके बाद अच्छा पैकेज भी मिलता है जिसकी संख्या लाखो में होती है।

भारत में टॉप 20 मैनेजमेंट कॉलेज (Top 20 Management Colleges In India)
- भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद गुजरात (IIM Ahmedabad)
- भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर कर्नाटक (IIM Bangalore
- भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझीकोड केरल (IIM Kozhikode)
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली दिल्ली (IIT Delhi)
- भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता पश्चिम बंगाल (IIM Calcutta)
- भारतीय प्रबंधन संस्थान मुंबई महाराष्ट्र (IIM Mumbai)
- भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश (IIM Lucknow)
- भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर मध्य प्रदेश (IIM Indore)
- एक्सएलआरआई – जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट झारखंड (XLRI – Xavier School of Management)
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे महाराष्ट्र (IIT Bombay)
- प्रबंधन विकास संस्थान हरियाणा (Management Development Institute)
- भारतीय प्रबंधन संस्थान रोहतक हरियाणा (IIM Rohtak)
- सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट महाराष्ट्र (Symbiosis Institute of Business Management)
- भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ (IIM Raipur)
- भारतीय विदेश व्यापार संस्थान दिल्ली (Indian Institute of Foreign Trade)
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास तमिलनाडु (IIT Madras)
- भारतीय प्रबंधन संस्थान रांची झारखंड (IIM Ranchi)
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की उत्तराखंड (IIT Roorkee)
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर पश्चिम बंगाल (IIT Kharagpur)
- एस.पी. जैन प्रबंधन एवं अनुसंधान संस्थान (S. P. Jain Institute of Management and Research)
एनआईआरऑफ रैंकिंग
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग में मैनेजमेंट कैटेगरी में आईआईएम अहमदाबाद को ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक प्रदान की है। बता दें कि आईआईएम अहमदाबाद को लगातार पांचवें साल नंबर-1 रैंक हासिल हुई है.
शैक्षणिक कार्यक्रम
आईआईएम अहमदाबाद विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रम को शुरू किया गया है। जिसमे पीजीपी (पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट) शामिल है, यह दो साल का कार्यक्रम है।
ईएक्सपीजीपी (एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम) : यह कार्यक्रम कार्यरत पेशेवरों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं.
फेलो प्रोग्राम : यह शोध आधारित कार्यक्रम उन छात्रों के लिए है, जो अकादमिक या अनुसंधान क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखते हैं.
प्लेसमेंट रिकॉर्ड
आईआईएम अहमदाबाद का प्लेसमेंट बहुत ही शानदार है. वर्ष 2023 में संस्थान का औसत सीटीसी रुपये 31,49,910 था. अधिकतम पैकेज की बात करे तो 61,48,640 रूपए था. यह आकड़ा दर्शाता है की इसमें राष्टीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा काफी अच्छा पैकेज मिलता है।
प्रवेश प्रक्रिया
आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को कैट परीक्षा में पास करना अनिवार्य है। इसके बाद ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन मिलता है। यह परीक्षा काफी कठिन होती है और बहुत ही कम बच्चे इसमें सफल हो पाते है।
आईआईएम अहमदाबाद ने बहुत सी प्रमुख कंपनियों के साथ कोलैबोरेशन किया हुआ है, जिससे छात्रों को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसर मिलते हैं. इससे छात्रों को सफल होने के उचित अवसर प्राप्त होंगे।
- REET Syllabus : रीट पेपर 1 और 2 का लेटेस्ट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न
- Income Tax Officer Syllabus, Exam Pattern PDF
- IBPS Bank PO Interview Questions
- Rajasthan Jail Prahari Syllabus, Exam Pattern
- Bihar Deled Syllabus, Exam Pattern
इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।
प्रतीक वर्मा सरकारी नौकरियों, योजनाओं और परिणामों से जुड़ी सटीक और नवीनतम जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। वह अभी स्नातक कर रहे हैं। लेटेस्ट सरकारी योजना ब्लॉग के माध्यम से वे लोगों को सरकारी अपडेट के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।